रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन का हुआ निधन, दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था इलाज

अभिनेता रवि किशन शुक्‍ला के भाई रमेश किशन का 52 साल की उम्र में देहांत हो गया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन का हुआ निधन, दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था इलाज

फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता व भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) के भाई रमेश शुक्ला का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। 

ravikishan

दरअसल, 30 मार्च 2022 को रवि किशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है। बहुत कोशिश किया पर, बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक। महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। कोटि कोटि नमन। ओम शांति।' पोस्ट सामने आने के बाद सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

ravi kishan

(ये भी पढ़ें: रवि किशन का आलीशान घर: गार्डन से लेकर डबल-साइज छत की देखें तस्वीरें)

रवि किशन के भाई रमेश मूल रूप से जौनपुर जिले में केराकत कोतवाली क्षेत्र के बिसुई बराई गांव के निवासी हैं, उनका शव आज दिल्ली से वाराणसी लाया जाएगा, जहां गंगा घाट पर ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 52 वर्षीय रमेश शुक्ला अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। वह कुछ समय से उच्च ब्लड प्रेशर, किडनी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। पिछले काफी दिनों से एम्‍स में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ramesh kishan

गौरतलब है कि, रवि किशन ने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया है। वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं। इसके अलावा वह राजनीति में भी काफी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

ravi kishan

(ये भी पढ़ें: रवि किशन की लव स्टोरी: 11वीं क्लास में ही एक्टर को हो गया था प्यार, कुछ ऐसी है प्रेम कहानी)

फिलहाल, हम भी रवि किशन के भाई के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.