जब एक्ट्रेस बीना राय ने अपने पति प्रेम नाथ और मधुबाला की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में की थी बात

इस आर्टिकल में हम आपको अभिनेत्री बीना राय और अभिनेता प्रेम नाथ की लव स्टोरी व शादी के बारे में बताएंगे। साथ ही, आपको प्रेमनाथ और मधुबाला की अधूरी प्रेम कहानी की भी जानकारी देंगे।

img

By Shashwat Mishra Last Updated:

जब एक्ट्रेस बीना राय ने अपने पति प्रेम नाथ और मधुबाला की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में की थी बात

भारतीय सिनेमा में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियों ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, उन्हीं में से एक 'ब्लैक एंड व्हाइट' युग की एक्ट्रेस बीना राय (Bina Rai) भी थीं। इन्हें कुछ जगहों पर 'बीना रॉय' कहकर भी बुलाया और लिखा गया है। अभिनेत्री बीना राय को लोग आज भी उनकी फिल्म 'घूंघट', 'ताजमहल', 'अनारकली' और कई अन्य फिल्मों के लिए याद करते हैं। बता दें कि, एक्ट्रेस बीना राय की शादी अभिनेता प्रेम नाथ (Prem Nath) से हुई थी, जिनकी लव स्टोरी के चर्चे आज तक फिल्म इंडस्ट्री में होते हैं। शायद, यही वजह है कि, लोग अभिनेत्री बीना राय को उनके शानदार फिल्मी करियर की वजह से ही नहीं, बल्कि अभिनेता प्रेम नाथ के साथ उनके लव अफेयर के कारण भी याद करते हैं। 

Actress Bina Rai

फिल्म 'औरत' के सेट पर काम करते हुए बीना राय और प्रेम नाथ को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों ने जल्द ही शादी कर ली थी और उनके दो बेटे हुए थे, जिनके नाम प्रेम किशन और कैलाश नाथ उर्फ 'मोंटी' थे। हालांकि, बहुत से लोग इस बात को नहीं जानते हैं कि, एक्टर प्रेम नाथ अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला के प्यार में पागल थे। दोनों सितारे शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे, लेकिन धार्मिक मतभेदों के चलते दोनों अलग हो गए थे। एक बार, एक इंटरव्यू में, प्रेम नाथ की पत्नी बीना राय ने यह बताया था कि, उन्होंने मधुबाला की वजह से जिंदगी भर अपने पति की अच्छे से देखभाल की थी।

बीना राय ने प्रेमनाथ से शादी के बाद क्यों छोड़ी एक्टिंग? 

वर्ष 1992 में अभिनेता प्रेम नाथ की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद, साल 1996 में बीना राय ने 'सिनेप्लॉट' को दिए एक इंटरव्यू में अपने दिल के सारे राज खोल दिए थे। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने पति प्रेम नाथ के बारे में खूब बातें की थीं। बीना राय ने अपने इंटरव्यू के शुरुआत में ही कहा था कि, उन्हें तंत्रिका संबंधी विकार है और यह उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला है। बीना राय ने यह भी साझा किया था कि, वह फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करना चाहती हैं और अपनी उम्र के अनुरूप भूमिकाएं निभाना चाहती हैं। इंटरव्यू के समय उनकी उम्र करीब 64 वर्ष थी। बीना राय ने कहा था कि, 'मुझे एक व्यस्त महिला होने की याद आती है। मुझे अपनी उम्र के अनुकूल भूमिकाएं निभाना अच्छा लगेगा।'

(ये भी पढ़ें- सनी देओल से शादी करना चाहती थीं अमृता सिंह, लेकिन सच्चाई जानकर टूट गया था एक्ट्रेस का दिल)

'सिनेप्लॉट' से आगे बात करते हुए, जब बीना राय से प्रेम नाथ के साथ शादी के बाद अभिनय छोड़ने के मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने यह बिल्कुल साफ कर दिया था कि, यह उनका अपना फैसला था और उनके पति ने उन्हें कभी अभिनय छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया था। बीना राय ने कहा था कि, 'एक व्यस्त करियर और एक घर को संभालना मुश्किल था। मेरे पति मुझे अपने फैसले खुद लेने देते थे। वह न तो शिकायत करते थे और न ही जोर देते थे कि, मैं स्टूडियो चली जाऊं। मुझे अपनी पसंद के फैसले लेने का पूरा हक था।'

Actress Bina Rai

अभिनेत्री बीना राय ने यह भी कहा था कि, उन्होंने और उनके पति प्रेम नाथ ने बच्चों को संभालने व साथ काम करने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन यह बहुत अस्त-व्यस्त करने जैसा था। जिसके बाद, उन्होंने अपनी फिल्म 'वल्लाह क्या बात है' के बाद भारतीय सिनेमा में अपने अभिनय करियर को अलविदा कह दिया था। बीना राय ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, 'कुछ समय के लिए, मैंने और मेरे पति ने चीजों को इस तरह से सुलझाने की कोशिश की, कि हम में से कम से कम एक घर पर रहें। फिर, ऐसा हुआ कि, उनका करियर बहुत अच्छा चल रहा था और मैं इतना व्यस्त नहीं थी। अंत में, मुझे बलिदान देना पड़ा और मैंने घर पर रहने का विकल्प चुना।'

Actress Bina Rai

अभिनेत्री बीना राय ने बचपन से ही बड़े पर्दे पर अभिनय करने का सपना देख रखा था। इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता से बगावत की थी और भूख हड़ताल पर भी बैठ गई थीं। जिसके बाद, उनके माता-पिता ने अपनी छोटी बेटी को अपने सपनों की उड़ान भरने की इजाजत दे दी थी। एक ऐसी अभिनेत्री के लिए, जिसने अपने ख्वाबों को पूरा करने में इतनी परेशानी उठाई हो, उसके लिए एक्टिंग छोड़ना वास्तव में एक बड़ा फैसला था। वह भी तब, जब उन्हें अपने करियर के चरम पर प्रति फिल्म 1.5 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा था।

(ये भी पढ़ें- तो ये थी सैफ अली खान और अमृता के तलाक की असली वजह, पहली पत्नी में थी इतनी कमियां)

जब बीना राय ने अपने पति प्रेम नाथ और मधुबाला की प्रेम कहानी के बारे में बात की 

Actress Bina Rai

अपने इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए, जब बीना राय से उनके पति प्रेम नाथ और मधुबाला की प्रेम कहानी के बारे में पूछा गया था, तो अभिनेत्री ने एक सेकंड के लिए भी संकोच नहीं किया और बिना लाघ-लपेट के बयान दिए थे। बीना राय ने स्वीकार किया था कि, उनके पति मधुबाला के प्यार में पागल थे और उन्होंने शादी करने की पूरी कोशिश भी की थी। लेकिन, इन दोनों के बीच धर्म आड़े आ गया था और प्रेम नाथ के पिता ने अपने बेटे के लिए मुस्लिम बहू रखने के विचार से ही इनकार कर दिया था। बीना राय ने यह भी बताया था कि, प्रेम नाथ और मधुबाला प्रसिद्ध पहाड़ी किले 'हाजी मलंग' भी गए थे। उन्होंने कहा था कि, 'दोनों एक साथ हाजी मलंग भी गए थे।'

Actress Bina Rai

उस समय के अखबारों और सेलिब्रिटी पत्रिकाओं में छपी कई रिपोर्टों के अनुसार, बीना राय और प्रेम नाथ की शादी ने मधुबाला को उनके दिल और दिमाग के अंदर तक चोट पहुंचाई थी। अपने इंटरव्यू में बीना ने उस पल को भी याद किया था, जब मधुबाला की तबीयत बिगड़ने लगी थी। उन्होंने बताया था कि, 'हां वे प्यार में थे। मेरे पति उनकी हालत से बहुत परेशान थे। वह (प्रेम नाथ) इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे कि, वह (मधुबाला) गंभीर रूप से बीमार थीं। उन्होंने बेशक कुछ सुखद पल साझा किए होंगे, लेकिन चीजें हमेशा एक जैसी नहीं रहती हैं। प्रेम कहानियों का अंत हमेशा सुखद नहीं होता है। मुझे बताया गया था कि, जिस दिन हमारी शादी हुई थी, उस दिन मधुबाला बहुत परेशान थीं।' 

(ये भी पढ़ें- पति सैफ की एक्स वाइफ अमृता से कभी नहीं मिली हैं करीना कपूर, खुद इंटरव्यू में बताई थी वजह)

बीना राय और प्रेम नाथ का वैवाहिक जीवन

Actress Bina Rai

पति प्रेम नाथ के साथ अपनी शादी के बारे में बात करते हुए, बीना राय ने अपने हनीमून के लम्हों को भी याद किया था। एक्ट्रेस ने अपनी कांपते हुए आवाज में खुलासा किया था कि, वह उन्हें हर दिन, हर पल कितना याद करती हैं। उन्होंने कहा था कि, हम शूटिंग के लिए मैसूर गए हुए थे, जहां से वह मुझे लॉन्ग ड्राइव पर चामुंडी हिल्स ले गए थे। उनकी आवाज अच्छी थी, वह केएल सहगल और मुकेश के गाने गाते थे। मुझे उनकी बहुत याद आती है। मेरे जीवन में आज बहुत खालीपन है, जिससे मुझे एहसास हुआ कि मैं उनसे कितना जुड़ी हुई थी।

Actress Bina Rai

जब बीना राय को 'फिल्म लोर' के उस आर्टिकल पर जवाब देने के लिए कहा गया, जिसमें यह लिखा था कि, उनके पति प्रेम नाथ के साथ रहना एक मुश्किल काम है। इस दावे पर उनकी पत्नी बीना राय ने एक प्यारा सा जवाब दिया था, जो उनके दिल में प्रेम नाथ के लिए गहरे प्यार को दिखाता है। एक्ट्रेस ने कहा था कि, 'क्या सभी पति मुश्किल नहीं होते? सभी शादियों के अपने उतार-चढ़ाव होते हैं। हमें भी झटके लगे। फिर भी, तलाक का सवाल हम दोनों में से किसी एक के मन में कभी नहीं आया था। हमने आपसी तालमेल बिठाया, इस तरह हमारी शादी और प्यार बच गया।'

Actress Bina Rai

अपने इस इंटरव्यू के अंत में, बीना राय ने अपनी फिल्म 'औरत' के सेट से खूबसूरत पलों को याद किया था और प्रेम नाथ के साथ अपनी प्रेम कहानी के पहले चैप्टर को सबके सामने रखा था। बता दें कि, साल 1953 में बीना और प्रेम को पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ लाने वाले निर्देशक बी. वर्मा थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों का रिश्ता उस वक्त ऐसा था कि, दोनों ने फिल्म पूरी होने से पहले ही शादी कर ली थी। 2 सितंबर 1952 को बीना राय ने प्रेम नाथ से शादी कर ली थी और अपनी खुशहाल जिंदगी को जीने लगे थे।

Actress Bina Rai

कई सालों तक एक साथ सुखी वैवाहिक जीवन जीने के बाद, 2 नवंबर 1992 को प्रेम नाथ का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। सबके दिलों पर राज करने वाले अभिनेता प्रेम नाथ का अपने 66वें जन्मदिन से ठीक 18 दिन पहले निधन हो गया था, जिससे फिल्मी जगत को गहरा दुःख पहुंचा था। प्रेम नाथ के निधन के बाद बीना राय ने शांत और अकेले जीवन व्यतीत किया था। 'फिल्मफेयर पुरस्कार' विजेता अभिनेत्री बीना राय का 78 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने के कारण 6 दिसंबर 2009 को निधन हो गया था। बता दें कि, प्रेम नाथ महान एक्टर राज कपूर के साले थे। 

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? कमेंट करके हमें जरूर बताएं और यदि कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।  

Cover and Images Courtesy: Instagram
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.