रेखा की बायोग्राफी: जिंदगी भर नहीं मिला पिता का नाम, शादी और कई अफेयर्स के बाद भी हैं अकेली

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। आज इस स्टोरी में आपको रेखा की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से बताने जा रहे हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे।

img

By Kavita Gosainwal Last Updated:

रेखा की बायोग्राफी: जिंदगी भर नहीं मिला पिता का नाम, शादी और कई अफेयर्स के बाद भी हैं अकेली

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन रेखा (Rekha) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर बॉलीवुड की दुनिया में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम अंकित करवाया है। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन ये बात भी सच है कि, रेखा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, जिस वजह से लोगों को रेखा के बारे में पढ़ना और उनकी जिंदगी के बारे में जानना काफी पसंद आता है।

rekha biography

आज इस स्टोरी में हम आपको रेखा की जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हम आपको एक्ट्रेस के बचपन से लेकर फिल्मी करियर और स्टार्स संग अफेयर्स से लेकर शादी तक की जानकारियां देंगे। साथ ही आपको ये भी बताएंगे, क्यों रेखा ने अपने नाम के आगे कभी अपने पिता का नाम नहीं जोड़ा, जिसकी भी एक बहुत बड़ी वजह है।

(ये भी पढ़ें: जब रेखा ने अमिताभ बच्चन के लिए आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन को दिया था धोखा! जानें पूरा वाकया)

रेखा का बचपन

rekha childhood story

रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1950 में चेन्नई में हुआ था। एक्ट्रेस का असली नाम भानुरेखा है और वह ‘किंग ऑफ रोमांस’ जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावल्ली की बेटी हैं। रेखा ने अपनी स्कूलिंग पॉपुलर ‘चर्च पार्क कॉन्वेंट स्कूल’ से की थी। उनके पिता साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक सफल अभिनेता थे और मां भी साउथ इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस थीं। इसी वजह से रेखा भी उनकी तरह एक सुपरस्टार बनना चाहती थीं। हालांकि, रेखा पहले पढ़ना चाहती थीं, लेकिन खराब आर्थिक हालात ने रेखा से उनकी पढ़ाई को छीन लिया था। रेखा काफी छोटी थीं, जब उनकी मां पुष्पावल्ली को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से रेखा ने छोटी उम्र में पढ़ाई से दूरी बनाकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को अपनी जिंदगी बनाने का फैसला लिया था।

(ये भी पढ़ें: कुमार सानू की लव लाइफ: रचाई है दो शादियां, मीनाक्षी शेषाद्रि संग जुड़ा था सिंगर का नाम)

रेखा को क्यों नहीं मिला पिता जेमिनी गणेशन का नाम?

rekha father name

जेमिनी गणेशन का असली नाम रामास्वामी गणेशन है। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले, वह मद्रास के ‘क्रिश्चियन कॉलेज’ में केमिस्ट्री के लेक्चरर थे। लेकिन नौकरी छोड़कर उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया और प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव के तौर पर ‘जेमिनी स्टूडियो’ के साथ काम करना शुरू कर दिया। रामास्वामी गणेशन अपने समय में काफी हैंडसम हुआ करते थे, जिस वजह से उन्हें तमिल की फिल्म ‘मिस मालिनी’ में काम करने का मौका मिल गया। साल 1947 में रिलीज हुई इस फिल्म में वे रेखा की मां और अपने दौर की नंबर वन एक्ट्रेस पुष्पावल्ली के साथ दिखाई दिए थे। इसी दौरान जेमिनी और पुष्पावल्ली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। हालांकि, पुष्पावल्ली से मुलाकात से पहले ही जेमिनी शादीशुदा थे।

rekha mother and father

साल 1954 में गणेशन और पुष्पावल्ली के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जब पुष्पावल्ली एक बेटी की बिन ब्याही मां बनी थीं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम भानुरेखा रखा था, जो आज के समय बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन रेखा हैं। वैसे, अगर देखा जाए तो रेखा का पूरा नाम ‘भानुरेखा गणेशन’ है, लेकिन उन्होंने अपने नाम के साथ कभी सरनेम नहीं लगाया, क्योंकि उनके पिता ने कभी भी उनकी मां को पत्नी का दर्जा नहीं दिया था। इतना ही नहीं, जेमिनी ने रेखा को भी अपनी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं किया था और यही वजह है कि रेखा आज तक अपने नाम के आगे सरनेम का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

rekha with gemini ganeshan

हालांकि, रेखा अपने पिता से बेहद प्यार करती थीं। जेमिनी गणेशन और उनकी पत्नी टीआर अलामेलु की बेटी नारायणी गणेशन पेशे से जर्नलिस्ट हैं और उन्होंने अपने पिता की लाइफ पर एक किताब लिखी थी, जिसका नाम ‘Eternal Romantic: My Father Gemini Ganesan’ है। इस किताब में नारायणी ने अपने पिता के लिए रेखा की भावनाओं का जिक्र किया था। इस किताब के अनुसार, रेखा ने जेमिनी गणेशन के बारे में कहा था, ‘हालांकि, वे हमारे साथ कभी नहीं रहे, लेकिन हम जहां गए और जो कुछ भी किया, हमेशा उनकी उपस्थिति को महसूस किया। मेरी मां अक्सर उनकी बातें किया करती थीं। वे हमेशा हमें उनकी पसंद-नापसंद के बारे में बताया करती थीं। अब आप इसे प्यार या लगाव, कुछ भी कह सकते हैं। ये आपकी मर्जी है।’

रेखा का करियर

rekha career

रेखा ने महज 16 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1966 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ से की थी। इस फिल्म में रेखा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं। इसके बाद रेखा को कन्नड़ फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस पहचान बनाने का मौका मिला। इस फिल्म का नाम ‘ऑपरेशन जैकपोट नल्ली सीआईडी 999’ है, जिसमें रेखा के साथ उस जमाने की मशहूर अभिनेता राज कुमार नजर आए थे। इस फिल्म में रेखा के काम को काफी पसंद किया गया था, जिस वजह से एक्ट्रेस को बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी कम समय में जगह मिल गई थी।

(ये भी पढ़ें: कभी एक्ट्रेस रेखा के मोटे होने पर लोग उड़ाते थे मजाक, फिर ऐसे हुआ जबरदस्त ब्यूटी ट्रांसफॉर्मेशन)

rekha kissing scene in film

रेखा ने बॉलीवुड में 1969 में फिल्म ‘अनजाना सफर’ से कदम रखा था, लेकिन ये फिल्म रेखा और अभिनेता विश्वजीत चटर्जी के एक किसिंग सीन की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई, जिस वजह से ये फिल्म कोर्ट तक पहुंच गई थी। हैरानी की बात ये है कि, इस फिल्म में होने वाले किसिंग सीन के बारे में रेखा को भी जानकारी नहीं दी गई थी, जिसके बारे में रेखा ने अपनी बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में बताया था।

rekha book

इस किताब के लेखक यासिर उस्मान ने लिखा था कि, इस फिल्म में एक रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला था, तो एक्टर विश्वजीत ने रेखा को जबरदस्ती किस करना शुरू कर दिया था। इस दौरान रेखा ने विश्वजीत को हटाने की खूब कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं रुके। ये सीन लगभग 5 मिनट तक चला था। इस दौरान वहां मौजूद सब लोग सीटियां बजा रहे थे, लेकिन रेखा की आंखे नम थीं। हालांकि, इन विवादों की वजह से ये फिल्म सालों तक लटकी रही।

rekha hit films

इसके बाद रेखा ने 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘सावन भादों’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। रेखा की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, जिसके बाद रेखा रातों-रात स्टार बन गईं। लेकिन रेखा को असली पहचान 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘दो अनजाने’ से मिली, जिसमें वह अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में रेखा की एक्टिंग से लेकर अमिताभ बच्चन संग उनकी केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था। इसके बाद रेखा ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिसमें ‘खून भरी मांग’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘सुहाग’, ‘जुदाई’, ‘कामसूत्र: टेल ऑफ लव’, ‘उमराव जान’, ‘सिलसिला’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘राम बलराम’ समेत कई हिट फिल्में शामिल हैं। इन तमाम फिल्मों के जरिए रेखा ने खुद को एक वर्सटाइल एक्ट्रेस के तौर पर साबित किया है।

रेखा के अफेयर्स

rekha love affair

हालांकि, रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी ज्यादा सफल रही है, उतना ही दर्द उन्हें अपनी निजी जिंदगी में झेलना पड़ा है। रेखा को कई बार प्यार हुआ, लेकिन उन्हें हमेशा ही आखिर में धोखा नसीब हुआ है, जिस वजह से एक्ट्रेस आज के समय में अकेले जिंदगी बिताने के लिए मजबूर हैं। रेखा का नाम बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र कुमार, किरण राव, विनोद मेहरा, संजय दत्त, अक्षय कुमार, और अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा था। इन तमाम स्टार्स के साथ एक्ट्रेस के अफेयर की खबरें लंबे समय तक चर्चाओं में रही थीं, लेकिन रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी को आज भी फैंस काफी शौक से पढ़ते हैं।

(ये भी पढ़ें: रेखा की लव लाइफ: इन 7 एक्टर्स के साथ जुड़ा था एक्ट्रेस का नाम, 15 साल की उम्र में हुई थी जबरदस्ती)

rekha and amitabh bachchan love affair

रेखा और अमिताभ बच्चन की पहली मुलाकात फिल्म ‘दो अंजाने’ के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। लेकिन दिलचस्प बात तो ये है कि, जब रेखा और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे के करीब आने लगे थे, तब अमिताभ बच्चन पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी शादी 1973 में जया भादुरी से हुई थी, जिस वजह से अमिताभ और रेखा की लव लाइफ कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई थी। हालांकि, कुछ समय बाद रेखा और अमिताभ बच्चन को हमेशा-हमेशा के लिए अलग होना पड़ा, जिस वजह से दोनों की ये लव स्टोरी अधूरी रह गई।

(ये भी पढ़ें: जया बच्चन के एक फैसले से सहम गई थीं रेखा, ऐसे हुआ था अमिताभ बच्चन संग प्रेम कहानी का दुखभरा अंत)

रेखा की शादी

rekha and vinod mehra affairs

रेखा की शादी बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई थी, लेकिन दावा किया जाता है कि, रेखा ने पहली शादी विनोद मेहरा के साथ की थी। 80 के दशक में दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह पागल थे, जिस वजह से रेखा और विनोद मेहरा ने दुनिया की नजरों से छुपकर शादी कर ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद जब विनोद मेहरा अपनी वाइफ रेखा को घर लेकर गए थे, तब एक्टर की मां कमला ने रेखा को अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं, बेटे की हरकत से मां कमला इतना नाराज हो गई थीं कि, वह आगे आकर रेखा को मारने के लिए भी तैयार थीं और इसी वजह से रेखा और विनोद मेहरा की शादी एक दिन भी नहीं चल पाई। दोनों ने एक-दूजे से अलग होने का फैसला ले लिया था। हालांकि, रेखा ने हमेशा इन रिपोर्ट्स को झूठा करार दिया है।

(ये भी पढ़ें: रेखा से लेकर मनीषा कोइराला तक, चंद महीनों में टूटी इन 13 मशहूर सेलिब्रिटी कपल्स की शादी)

rekha husband name

रेखा ने प्यार के मामले में कई धोखे खाए थे, ऐसे में एक्ट्रेस पूरी तरह टूट गई थीं, जिस वजह से रेखा शादी करके सेटल होना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल का हाथ थामा था। दोनों ने काफी सादगी से शादी की और दोनों अपनी लाइफ को एंजॉय करने लगे थे। लेकिन एक्ट्रेस को ये खुशी भी महज कुछ समय के लिए नसीब हुई थी। रेखा को शादी के तीन महीने बाद पता चला था कि, उनके पति मुकेश मानसिक रूप से बीमार हैं। इसी वजह से रेखा ने मुकेश से दूरी बनाने का फैसला किया था।

rekha married life

रेखा और मुकेश की इन दूरियों के बीच एक ऐसा दिन भी आया, जिसने एक्ट्रेस की जिंदगी को हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख दिया था। एक्ट्रेस के पति मुकेश ने छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मुकेश के परिवार ने रेखा पर बुरी पत्नी होने और मुकेश की जान लेने का आरोप लगाते हुए उन्हें दोषी ठहराया था, जिस वजह से रेखा को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा था। रेखा को आम लोग ही नहीं बल्कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी ‘वैम्प’ मान रहे थे। हालांकि, इस घटना के बाद भी रेखा ने अपनी हिम्मत कम नहीं होने दी, बेशक एक्ट्रेस का प्यार अधूरा रह गया था, लेकिन रेखा ने खुद को कभी काम से दूर नहीं किया।

रेखा के अवॉर्ड्स

rekha awards list

इस बात में कोई शक नहीं है कि, रेखा आज भी बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन हैं। बेशक वह फिल्मों में पहले की तरह सक्रिय नहीं हैं, लेकिन आज भी वह अपने दमदार लुक से कई अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। इसी वजह से लोग भी रेखा के काम और फिल्मों को पसंद करते हैं। रेखा ने अपने 50 सालों के करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया है।

rekha awards

रेखा ने 3 बार ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’, 2 बार ‘बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड’ और 1 बार ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड’ को अपने नाम किया है। इसके अलावा, रेखा को फिल्म ‘उमराव जान’ के लिए ‘नेशनल अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया है और 2010 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था।

रेखा की नेट वर्थ

REKHA NET WORTH

रेखा लंबे समय से फिल्मी पर्दें पर नजर नहीं आई हैं, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस हर साल करोड़ों पैसे कमाती हैं। रेखा की ज्यादातर कमाई ब्रैंड एंबेसडर, इवेंट्स के शुभारंभ और स्टोर ओपनिंग में जाकर होती है। एक इंटरव्यू में रेखा ने अपनी इनकम की बात करते हुए कहा था कि, वह अपने पैसों को सोच समझकर खर्च करती हैं और उन्हें बचाने की कोशिश करती हैं। हालांकि, ये भी सच है कि रेखा ने लंबे समय तक फिल्मों में लगातार काम किया है, जिस वजह से उनकी टोटल नेट वर्थ करोड़ों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा की टोटल नेट वर्थ 40 मिलियन डॉलर है और इंडियन रुपए के अनुसार, उनकी प्रॉपर्टी 28 करोड़ 40 लाख से किहीं ज्यादा है।

रेखा का कार कलेक्शन

rekha car collection

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन रेखा एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। उन्हें महंगी कार का काफी ज्यादा शौक है और इसी वजह से उनके पास कई सारी गाड़ियां भी हैं। रेखा के पास ऑडी ए3 कार है, जिसकी कीमत 36 लाख से ज्यादा है। एक्ट्रेस के पास होंडा सिटी कार भी है, जिसकी कीमत 10 लाख से भी ज्यादा है। इसके अलावा, रेखा के पास बीएमडब्ल्यू से लेकर एक्सयूवी जैसी कई कारें हैं, जिसमें वह अक्सर सफर करते हुए स्पॉट होती हैं।

फिलहाल, ये तो सच है कि, रेखा ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड पर लंबे समय तक राज किया है। तो आपको रेख की बायोग्राफी कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।

(फोटो क्रेडिट: Rekha_The_Actress)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.