बॉबी देओल ने पत्नी तान्या से जल्दी शादी पर की बात, कहा- 'बच्चा पैदा करना चाहता था'

हाल ही में, एक्टर बॉबी देओल ने अपने इंटरव्यू में अपनी पत्नी तान्या देओल और शादी के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

बॉबी देओल ने पत्नी तान्या से जल्दी शादी पर की बात, कहा- 'बच्चा पैदा करना चाहता था'

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में की हैं। इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। हाल ही में, एक्टर ने अपनी वाइफ तान्या देओल और अपनी शादी के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

bobby deol

पहले ये जान लीजिए कि, बॉबी ने अपनी वाइफ तान्या देओल से साल 1996 में शादी रचाई थी। इसके बाद साल 2002 में ये दोनों बेटे आर्यमान देओल के पेरेंट्स बने। साल 2004 में दोनों ने अपने दूसरे बेटे धरम का वेलकम किया था। ये परिवार अपना खुशहाल जीवन बिता रहा है।

bobby deol

(ये भी पढ़ें- पति ऋषि कपूर को खोने के बाद डिप्रेशन से जूझ रही थीं नीतू कपूर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा)

'पिंकविला' को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉबी ने अपनी शादी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि, वह अपने बड़े भाई सनी देओल और अपने पिता धर्मेंद्र के साथ एक बड़ा उम्र का अंतर साझा करते हैं। इसलिए वह नहीं चाहते थे कि, उनके बच्चों की उम्र में भी ज्यादा अंतर हो। बॉबी ने खुलासा किया कि, यही वजह थी कि, वह अपनी पत्नी तान्या देओल से शादी के तुरंत बाद बच्चे पैदा करना चाहते थे।

bobby deol

बकौल बॉबी, "मैं एक परिवार शुरू करना चाहता था। जब मेरे बच्चे होते, तो मैं बूढ़ा नहीं होना चाहता था। मैं उनके साथ बड़ा होना चाहता था। मैं उनका दोस्त बनना चाहता था, क्योंकि मैं अपने परिवार में सबसे छोटा हूं और मेरी व मेरे बड़े भाई की उम्र में काफी अंतर है। मेरे पिताजी मुझसे इस मायने में काफी बड़े हैं कि, मैं उनके करीब रह पाता।”

bobby deol

इंटरव्यू में आगे बॉबी देओल से पूछा गया कि, उनके बच्चे आर्यमान और धरम उनके पास कैसे खड़े थे, जब उनके पास काम नहीं था? इस पर बॉबी ने कहा कि, उनके बच्चे भोले थे। उन्होंने बताया, “देखो मेरे बच्चे उस समय बहुत छोटे थे, जब मैं अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था और वह भोले थे। मेरा मतलब है कि, वह अभी भी भोले और मासूम हैं, लेकिन उस समय वह बहुत छोटे थे। वह घर के आस-पास की चीजों को नोटिस करते थे कि, दादाजी, चाचा और मां सभी काम कर रहे हैं, लेकिन पापा हमेशा घर में रहते हैं। वह खुश थे कि, मैं हमेशा वहां था और मुझे उनके साथ बिताने के लिए बहुत समय मिला। लेकिन वह फिर भी सोचते होंगे कि, पापा घर क्यों हैं? वह काम पर क्यों नहीं जाते?"

bobby

(ये भी पढ़ें- कान्स 2022: अदिति राव हैदरी ने सब्यसाची मुखर्जी के ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा, बिंदी ने खींचा ध्यान)

फिलहाल, बॉबी देओल के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.