शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल ने बताया, 'नहीं हुई थी डिंपल चीमा संग भाई की सगाई'

'कारगिल हीरो' विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने भाई की लाइफ से जुड़ी कई बातों को बताया है। आइए जानते हैं इस बारे में।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल ने बताया, 'नहीं हुई थी डिंपल चीमा संग भाई की सगाई'

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ (Sidharth Manhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'शेरशाह' को काफी अच्छी सराहना मिल रही है। यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

Vikram Batra

पहले तो ये जान लीजिए कि, कारगिल युद्ध के कैप्टन विक्रम बत्रा उर्फ 'शेरशाह' अपने एक सैनिक को बचाते हुए शहीद हो गए थे। कारगिल युद्ध में उनके बलिदान के लिए विक्रम बत्रा को मरणोपरांत सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था। कहा जाता है कि, कारगिल युद्ध के बाद विक्रम अपनी कॉलेज टाइम गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा से शादी करने वाले थे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था, शादी के पहले ही वो शहीद हो गए थे। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि, डिंपल ने विक्रम के शहीद होने के बाद किसी और से शादी नहीं की और वो आजतक विक्रम की विधवा के रूप में गर्व से जी रही हैं।

Vikram Batra

(ये भी पढ़ें- इन पत्नियों ने बढ़ाया है देश का सम्मान, अपने पति के शहीद होने के बाद जॉइन की 'भारतीय सेना')

अब आइए आपको विक्रम के भाई विशाल बत्रा के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, फिल्म ऑनलाइन रिलीज होने के बाद से हर कोई विक्रम बत्रा की लाइफ के बारे में और भी कुछ जानना चाहता है। इस बीच कैप्टन विक्रम के भाई विशाल बत्रा ने 'ई-टाइम्स' से बात करते हुए अपने भाई की लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं। विशाल बत्रा ने इंटरव्यू में कहा कि, 'शेरशाह' को न सिर्फ अच्छे रिव्यू मिले हैं बल्कि इसे देखने वाले लोग इसे पसंद कर रहे हैं। यह देखकर खुशी होती है कि, मेरे दिवंगत भाई पर आधारित फिल्म को सराहा जा रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने इसमें अपना सौ प्रतिशत दिया है।' ​

Vishal Batra

क्या डिंपल और कैप्टन विक्रम बत्रा की हुई थी सगाई?

डिंपल और विक्रम की सगाई नहीं हुई थी। मीडिया में गलत रिपोर्ट पढ़कर दुख होता है और मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि, हर कोई जो इसे पढ़ रहा है, वह इसके बाद अपने आर्टिकल में कोई गड़बड़ी नहीं करेगा। जिन लोगों ने लिखा है कि, वह उनकी मंगेतर थीं, वे गलत हैं।'

Vikram Batra With His Fiance Dimple Cheena

(ये भी पढ़ें- 'कारगिल हीरो' विक्रम बत्रा ने अपने खून से भरी थी मंगेतर डिंपल चीमा की मांग, ऐसी है लव स्टोरी)

कैप्टन विक्रम बत्रा के निधन के बाद क्या आपने डिंपल से कभी कहा था कि, उन्हें शादी कर लेनी चाहिए?

'हां मैंने कहा था। यहां तक ​​कि, मेरे माता-पिता ने भी उन्हें कहा था। डिंपल चीमा के पैरेंट्स ने भी उन्हें किसी और से शादी करने के लिए जरूर कहा होगा, लेकिन उन्होंने नहीं की।'

Vishal Batra

मुझे आपको अपने भाई के निधन से पहले डिंपल के अंतिम शब्द बताना चाहिए। मुझे याद है कि, दुर्भाग्यपूर्ण दिन से छह दिन पहले डिंपल और मैं एक साथ दोपहर का भोजन कर रहे थे। वह मुझे विदा करने आई थीं, मैं किसी काम से दिल्ली जा रहा था। उन्होंने मुझसे कहा, 'जब विक्रम वापस आ जाएगा, तो आप हमारी शादी में नाचोगे ना?' मैंने कहा, 'बेशक, नाचूंगा।' हम उनकी जल्द ही शादी करने की सोच रहे थे, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन मैं यहां दोहराना चाहता हूं कि, सगाई नहीं हुई थी।'

Bikarm Batra Dimple Cheema

अब आप अपने भाई को कैसे श्रद्धांजलि देते हैं?

'मैंने अपने ड्राइंग रूम में विक्रम की एक खूबसूरत तस्वीर लगाई है। हर सुबह पूजा खत्म करने के बाद, मैं तस्वीर के पास जाता हूं और सलाम करता हूं। मेरे ऑफिस के केबिन में भी उनकी एक खूबसूरत तस्वीर है। वह मेरी आंखों के सामने रहते हैं। जब मैं अपने केबिन में बैठता हूं, तो सबसे पहले विक्रम को देखता हूं। जब मैं उठने और ऑफिस से निकलने वाला होता हूं, तो मुझे विक्रम दिखाई देते हैं।' 

Vishal Batra

फिलहाल, विशाल बत्रा के इस इंटरव्यू से साफ है कि, विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन उनकी सगाई नहीं हुई थी। वैसे, इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.