'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के शहीद वाले सीन पर कैप्टन विक्रम बत्रा की फैमिली का ऐसा था रिएक्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'शेरशाह' में एक्टर के शहीद होने वाले सीन पर अपने रिएक्शन के बारे में हाल ही में कैप्टन विक्रम बत्रा की फैमिली ने बात की है। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के शहीद वाले सीन पर कैप्टन विक्रम बत्रा की फैमिली का ऐसा था रिएक्शन

कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) जिन्हें ‘भारत का शेरशाह’ भी कहा जाता है, उन्होंने अपनी जिंदगी कारगिल युद्ध के दौरान अपने कुछ साथी सिपाहियों को बचाते हुए खो दी थी। उनकी आतंकियों के सामने कभी न आत्मसमर्पण करने की भावना और उनके अविश्वसनीय जज्बे के लिए विक्रम को सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘परम वीर चक्र’ से भी नवाजा जा चुका है। हर साल, 9 सितंबर 2021 के दिन अपने समय के सबसे साहसी सैनिकों में से एक कैप्टन विक्रम बत्रा को पूरा देश श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ आता है।

vikram batra

कारगिल के हीरो विक्रम बत्रा की लाइफ उनकी ऑटोबायोग्राफी ‘शेरशाह’ में बेहद खूबसूरती से दर्शायी गई है। उनका किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है और विक्रम की लेडीलव डिंपल चीमा का कैरेक्टर कियारा आडवाणी ने प्ले किया है। फिल्म के क्लाइमेक्स ने फैंस की आंखों में आंसू ला दिए थे और इस दौरान वो विक्रम बत्रा का एक स्टेटमेंट था, जिसने देश के लिए उनके प्यार को बखूबी साबित कर दिया था। उन्होंने कहा था, “या तो मैं वापस तिरंगा फहरा कर आऊंगा, या मैं उसमें लिपट कर आऊंगा, लेकिन मैं आऊंगा जरूर।”

(ये भी पढ़ें: विक्रम बत्रा के अंगूठा काटकर डिंपल की मांग भरने वाली कहानी फिल्म 'शेरशाह' के लेखक को लगी थी बनावटी)

vikram batra

इस फिल्म ने सबको कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी से अवगत कराया और उनके शहीद होने का सीन हर किसी के दिल में बसा हुआ है। हाल ही में, ‘द क्विंट’ को दिए गए इंटरव्यू में दिवंगत कैप्टन के माता-पिता ने फिल्म में उनके शहीद होने के सीन पर अपने रिएक्शन के बारे में बात की है। उनके पिता गिरधारी लाल बत्रा ने कहा, “एक छिपा हुआ पाकिस्तानी सिपाही उसे टारगेट करता है और उनके सीने में तीन से चार गोलियां दागता है। उसके बाद वो नीचे गिर जाता है और जब वो अपनी यूनिट की रणहुंकार ‘दुर्गा माता की जय’ कहता है, तब उसके मुंह से खून निकलने लगता है। उसके बाद वो गिर जाता है और शहीद हो जाता है।”

vikram batra parents

विक्रम बत्रा के पिता ने इसे उनके लिए इमोशनल सीन बताते हुए कहा, “ये हमारे लिए काफी इमोशनल मोमेंट था।” कैप्टन की मां कमल कांता बत्रा ने याद किया कि, वो सिद्धार्थ को फिल्म में गोली लगने के दौरान इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने कहा, “मैं काफी इमोशनल हो गई थी, जब फिल्म में उसे अचानक से गोली लग जाती है।”

(ये भी पढ़ें: 'कारगिल हीरो' विक्रम बत्रा ने अपने खून से भरी थी मंगेतर डिंपल चीमा की मांग, ऐसी है लव स्टोरी)

dimple cheema

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने कैरेक्टर्स परफेक्शन के साथ निभाए हैं। 4 अगस्त 2021 को कियारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो और सिद्धार्थ अपने-अपने रोल्स की तैयारी करते नजर आ रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि, विक्रम बत्रा की फैमिली और डिंपल चीमा से प्राइवेट में मिलना उनके लिए कितना जरूरी था।

वीडियो में कियारा आडवाणी ने बताया था कि, जिस पल दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को देखा था, उसी समय उन्होंने ये कहा था कि, एक्टर ने उन्हें उनके बेटे की याद दिला दी थी। एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा था कि, कैप्टन के पेरेंट्स सिड को उनके बेटे का रोल निभाते हुए देखने के लिए काफी उत्सुक थे। आगे वीडियो में सिद्धार्थ ने भी कैप्टन बत्रा के घर की विजिट के बारे में बात करते हुए इसे एक बेहतरीन अनुभव बताया था। इस वीडियो के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा था, “रील से रियल तक।”

(ये भी पढ़ें: विक्रम बत्रा संग शादी को उत्साहित थीं डिंपल चीमा, शहादत के पहले वेडिंग को लेकर कही थी ये बात)

captain vikram batra

फिलहाल, कैप्टन विक्रम बत्रा का कारगिल युद्ध में एक अतुल्य योगदान है, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। तो आपको हमारी ये स्टोर कैसी लगी? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।  

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.