चारु असोपा ने बेटी को साइकिल से घुमाने से हुई ट्रोलिंग पर कहा- 'लोग मेरे बेटी के लिए चिंतित हैं'

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपनी बेटी जियाना सेन को बिना हेलमेट के साइकिल की सवारी कराई थी, जिसे लेकर वो काफी ट्रोल हुई थीं। अब एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

चारु असोपा ने बेटी को साइकिल से घुमाने से हुई ट्रोलिंग पर कहा- 'लोग मेरे बेटी के लिए चिंतित हैं'

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर यहां अपनी बेटी जियाना सेन के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कुछ समय पहले, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी बेटी के साथ साइकिल की सवारी कर रही थीं। इसे लेकर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। अब एक्ट्रेस ने इस पर बात की है।

chaaru

पहले ये जान लीजिए कि, चारु ने साल 2019 में अपने प्यार राजीव सेन से शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने 1 नवंबर 2021 को अपनी बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने जियाना रखा है। ये परिवार साथ में काफी प्यारा लगता है। फैंस इनके काफी दीवाने हैं।

chaaru

(ये भी पढ़ें- नकुल मेहता ने की पेरेंटहुड पर बात, कहा- 'मुझे कैमरे पर एक अलग तरह की सहजता महसूस होती है')

अब बात करते हैं चारु असोपा के लेटेस्ट इंटरव्यू की। अपनी ट्रोलिंग पर चारु का कहना है कि, उन्हें नहीं लगता कि, इसमें कुछ गलत है। बकौल चारु, "मुझे एहसास हुआ कि, लोग हमारी सुरक्षा और भलाई के बारे में चिंतित हैं। मुझे अच्छा लगा और ये मुझे छू गया।" यहां देखें वो वीडियो, जिसे लेकर लोगों ने चारु को बुरी तरह ट्रोल किया था।

चारु सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी बेटी के साथ विभिन्न गतिविधियों का आनंद लेने के वीडियोज और तस्वीरें अपलोड करना पसंद करती हैं। इस पर उन्होंने कहा, "मुझे जियाना को अपनी अधिकांश गतिविधियों में शामिल करना पसंद है। चाहे वह तैराकी हो या यात्रा। वह मेरे साथ तब से यात्रा कर रही है, जब से वह दो महीने की थी। मेरा विश्वास करो, वह इन सभी गतिविधियों का आनंद लेती है।”

charu

सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से अनचाही सलाह का यह दबाव हमेशा बना रहता है। चारु उनके झांसे में नहीं आतीं। इसके बारे में उन्होंने कहा कि, "शुरू में मुझे सोशल मीडिया पर पैरेंटिंग टिप्स काफी अजीब लगे। धीरे-धीरे मैंने उनसे निपटना सीख लिया है। हर मां का एक अलग अंदाज होता है। पालन-पोषण और हम सभी पर समान नियम नहीं थोप सकते। अब मैं हर बात पर ध्यान नहीं देती, लेकिन केवल अपनी सुनती हूं।”

charu

(ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसे वाला को दूल्हे की तरह सजाकर दी गई विदाई, पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकली अंतिम यात्रा)

फिलहाल, चारु असोपा के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.