advt
शादी का सीजन चल रहा है, और इस सीजन में मनोरंजन जगत से भी लगातार शादी की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में फेमस टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' (Choti Sarrdaarni) में 'कुलवंत कौर' के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनीता राज (Anita Raaj) के घर शादी की शहनाई बजी है। एक्ट्रेस के बेटे शिवम ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रेनू के साथ शादी कर ली है। अनीता ने अपने बेटे की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
advt
अनीता राज के बेटे शिवम और बहू रेनू ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा। इस सेरेमनी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही मौजूद थे। अनीता द्वारा शेयर की गई शादी की तस्वीरों में उनकी पूरी फैमिली को देखा जा सकता है। फोटो में अनीता के पति सुनील हिंगोरानी भी नजर आ रहे हैं। (ये भी पढ़ें: पति मोहित सहगल के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं सनाया ईरानी, शेयर की लिपलॉक वाली तस्वीर)
advertisement
advt
advt
फोटो में अनीता राज के बेटे शिवम सफेद धोती-कुर्ता और नेहरु कोट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, उनकी पत्नी रेनू दुल्हन बनीं लाल शिफॉन साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। अनीता इस दौरान मल्टी कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आईं। फोटो में शादी की रस्मों के बाद अनीता घर में बहू का स्वागत करती दिख रही हैं। फोटोज में आप शिवम और उनकी पत्नी के खुश चेहरों को देख सकते हैं। अनीता ने बेटे और बहू की सिन्दूर दान की रस्म की फोटो को भी शेयर किया है। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 7 मशहूर 'देवर-भाभी' की जोड़ियां, जिनकी आपस में है कमाल की बॉन्डिंग)
advertisement
advt
advt
advertisement
इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'यूनिवर्स के शक्तिशाली आशीर्वाद के साथ मेरे बेटे शिवम और रेनू शादी के बंधन में बंध गए हैं। सर्वशक्तिमान ईश्वर इस न्यूली मैरिड कपल को सभी खुशियां, अच्छी सेहत और लंबे समय तक जीवन में साथ रहने का आशीर्वाद दे।' इस फोटो के सामने आने के बाद से फैंस अनीता के बेटे और बहू को बधाई दे रहे हैं।
advt
यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अनीता राज बॉलीवुड के एक्टर रहे जगदीश राज खुराना की बेटी हैं। अनीता राज को टीवी पर सासू मां के रोल्स और असल जिंदगी में फिटनेस के लिए जाना जाता है। 57 साल की उम्र में भी अनीता कमाल के फिटनेस रूटीन को फॉलो करती हैं। (ये भी पढ़ें: सबा अली खान ने शेयर की बहन सोहा की शादी की तस्वीर, मस्ती करता दिखा पटौदी परिवार)
बात करें अनीता राज के वर्कफ्रेंट की, तो उन्होंने लंबे टाइम तक फिल्मों में काम किया है। अनीता ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साथ ही, 'छोटी सरदारनी' को मिलाकर करीब 8 टीवी शोज किए हैं। इनमें से ज्यादातर में अनीता ने मां के रोल निभाए हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस अनीता राज कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। वहीं, अब इस बीमारी से रिकवर होते ही उनके घर में शादी की शहनाई बजी है।
फिलहाल, अनीता राज अब रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी सास बन चुकी हैं। ऐसे में हम उन्हें और उनके बेटे व बहू के नए जीवन की शुरूआत के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको अनीता द्वारा शेयर की गई तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...