Rishabh Pant Accident: रेलिंग से टकराने के बाद जलकर खाक हुई कार, क्रिकेटर की हालत गंभीर

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का रोड एक्सीडेंट हो गया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Rishabh Pant Accident: रेलिंग से टकराने के बाद जलकर खाक हुई कार, क्रिकेटर की हालत गंभीर

भारतीय क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। खबर है कि ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। 

Rishab Pant

ऋषभ पंत का हुआ एक्सीडेंट

हादसा इतना भयावह था कि कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई। हालांकि, गनीमत ये रही कि ऋषभ ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है। ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

Rishabh Pant Accident

जानकारी के मुताबिक, रुड़की में ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। हादसा इतना भयंकर था कि कार ने तुरंत आग पकड़ ली। वहीं क्रिकेटर को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पंत को कार से बाहर निकाला और फिर 108 पर फोन कर जानकारी दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कहा जा रहा है कि ये हादसा घने कोहरे के चलते हुआ है।

Rishabh Pant Accident

ऋषभ पंत के पैर में चोट, की जाएगी प्‍लास्टिक सर्जरी

डॉक्‍टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। हॉस्पिटल के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया है। वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

Rishabh Pant, Indian Cricketer

फिलहाल, हम ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.