advt
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) की पत्नी प्रियंका चौधरी रैना (Priyanka Chaudhary Raina) का आज यानी 18 जून को बर्थडे है। इस मौके पर सुरेश रैना ने अपने साथ अपनी वाइफ की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करके उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी है।
advt
सुरेश रैना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं, एकमात्र ऐसा व्यक्ति जिसके साथ मैं दुनिया देखना चाहता हूं। सबसे जरूरी बात कि तुम मेरे जीवन का प्यार हो। मेरी दुनिया और इससे और अधिक सुंदर नहीं हो सकती। यह हमेशा आसान नहीं हो सकता है, लेकिन हम एक साथ बेहतर हैं। प्रत्येक वर्ष के साथ, मैं आपसे और अधिक प्यार करता हूँ! सपने और यादों के एक शानदार वर्ष के लिए चीयर्स।'' (ये भी पढ़ें: Happy Birthday Kangana Ranaut: एक नहीं 5 लोगों से था बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन का अफेयर)
advertisement
advt
इस तस्वीर में पति-पत्नी दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सुरेश रैना अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे का वीडियो भी शेयर किया है।
advt
बता दें कि क्रिकेटर सुरेश रैना 23 मार्च 2020 को दोबारा पिता बने हैं। उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है। सुरेश रैना ने खुद ट्वीट करके अपने पिता बनने की जानकारी दी थी। इससे पहले प्रियंका-सुरेश रैना के घर 2016 में एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम ग्रेसिया है। (ये भी पढ़ें: क्रिकेटर सुरेश रैना के घर आया नन्हा मेहमान, तस्वीर शेयर कर फैंस को बताया बेटे का नाम)
advertisement
advt
अन्य क्रिकेटरों की तरह ही सुरैश रैना भी कोराना वायरस के दौर में अपने परिवार के साथ घर पर ही समय बिता रहे हैं। कोरोना की वजह से ही 29 मार्च से शुरु होने वाला आईपीएल का 13वां संस्करण भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। महेंद्र सिंह धोनी, सुरैश रैना, अंबाती रायडू और मुरली इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ट्रेनिंग सत्र में शामिल थे, लेकिन इस महामारी की वजह से कैंप को बीच में ही रोक दिया गया और खिलाड़ियों को घर वापस भेज दिया गया। रैना आईपीएल इतिहास के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
advt
फिलहाल, सुरेश रैना इन दिनों अन्य सेलिब्रिटीज की तरह सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं। ध्यान रहे कि पिछले साल उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी, जिससे वे उबर चुके हैं और टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश में हैं, लेकिन कोई टूर्नामेंट नहीं खेल पाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन आइपीएल के प्रदर्शन पर किया जाना था, लेकिन ये टूर्नामेंट भी स्थगित हो चुका है। साल 2018 में सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है और पिछले साल आइपीएल 2019 का फाइनल उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच था।
advertisement
हम भी प्रियंका चौधरी रैना को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।
advt
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...