बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ क्रिसमस के मौके पर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म वरुण धवन के पिता और डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) ने बनाई थी। जिसे फैंस ने काफी ठंडा रिस्पॉन्स दिया है तो वहीं, क्रिटिक्स की तरफ से भी फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। कई लोगों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई, तो कुछ फैंस ने फिल्म में सारा और वरुण धवन की एक्टिंग को खराब बताया है। फैंस को इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान के कई किसिंग सीन्स देखने को मिले है, जिस पर अब वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल, डेविड डवन ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए अपने इंटरव्यू में बेटे वरुण के किसिंग सीन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, ‘इसमें कोई भी मुश्किल नहीं है क्योंकि हम बहुत ही पेशेवर लोग हैं। इंडियन फिल्मों में अब किसिंग सीन काफी ज्यादा आम हो गए है। मैं जब भी शूटिंग करता हूं, तो मैं उनकी तरफ नहीं देखता हूं या उनसे पूछता नहीं हूं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। मैं उन्हें बताता हूं कि इस सीन में क्या करना है। अगर स्क्रिप्ट में किसिंग सीन की डिमांड है, तो हमें इसे करना है। फिर चाहे सामने मेरा बेटा वरुण ही क्यों न हो।’ इसके आगे उन्होंने कहा है कि, ‘ऐसे सीन करके शर्मिंदगी बिल्कुल भी महसूस नहीं होती। वहां पर कुछ भी गलत नहीं होता। ये बिल्कुल सही है अगर आप इसे प्रैक्टिकल होकर करते हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अब एक्टर और एक्ट्रेस कैसे कर रहे हैं ये उन पर डिपेंड करता है।’ (ये भी पढ़ें: 'कुछ कुछ होता है' के परजान दस्तूर ने अपनी गर्लफ्रेंड डेलना से रचाई शादी, सामने आईं वेडिंग फोटोज)
वरुण धवन ने अपनी कई फिल्मों में किसिंग सीन किए है। वह एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Iliana Decruz) के साथ फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में नजर आए थे, इस फिल्म में दोनों के कई किसिंग सीन्स थे। तो वहीं, वरुण धवन फिल्म ‘जुड़वा 2’ में दो एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक होते नजर आए थे। उन्होंने फिल्म में तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और जैकलीन फर्नांडिस (Jaclin Fernandez) को किस किया था। इसके अलावा वरुण धवन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में कई रोमांटिक सीन्स हैं। हालांकि, वरुण धवन की फिल्में और उनके रोमाटिंक सीन्स फैंस को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। (ये भी पढ़े: 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने रचाई शादी, कैटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स ने दी बधाई)
वर्क फ्रंट की बात करें, तो वरुण अब फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर भी हैं। तो आपको डेविड धवन का ये रिएक्शन कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आप हमें इस कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।