advt
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की लव स्टोरी के किस्से तो आपने सुने ही होंगे। 84 साल के हो चुके धर्मेंद्र, हेमा मालिनी से उम्र में 13 साल बड़े हैं। इन दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है। शायद ही आपको पता होगा कि हिन्दी सिनेमा के असली 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी से शादी धर्म और नाम बदल कर की थी। धर्मेंद्र की शादी फिल्मों में आने से पहले प्रकाश कौर से हो चुकी थी, जिनसे एक्टर के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा सनी देओल और छोटा बेटा बॉबी देओल।
advt
सुपरस्टार धर्मेंद्र साल 1958 में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री किये थे। उनकी पहली फिल्म, 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' थी। वहीं हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 'सपनों का सौदागर' से की थी, जोकि 1968 में आई थी। हेमा के इंडस्ट्री में कदम रखने के वक्त धरम पाजी एक स्टार का तमगा हासिल कर चुके थे। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही थीं। दूसरी तरफ हेमा सिनेमा में बिल्कुल नई थीं। (ये भी पढ़ें: अपनी मां की इस फिल्म देखकर बच्चों की तरह रोने लगे ईशान खट्टर, खुद बयां किया दर्द)
advertisement
advt
advt
1970 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नज़र आए थे। फिल्म 'शराफत' और 'तुम हसीन मैं जवां' में दोंनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद दोनों के करीब आने की खबरें भी आने लगी थीं। उस दौर में न सिर्फ दोनों के करीब आने की खबरें छन-छन कर बाहर आ रही थीं, बल्कि हेमा और धर्मेंद्र ने 1970 के बाद से लगातार कई फिल्मों में साथ काम भी किया था। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया था। (ये भी पढ़ें: कोरोना से जूझ रहीं मलाइका को सता रही बेटे की याद, बात करने के लिए निकाला दिलचस्प तरीका)
advertisement
advt
एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने अपने और धर्मेंद्र के प्यार की शुरुआत को लेकर बताया था कि, धर्मेंद्र एक स्ट्रांग और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं, उनका व्यक्तित्व हेमा मालिनी को उनकी मां की याद दिलाता था और इसी वजह से वो धरम जी को काफी पसंद करने लगी थीं। हालांकि, उन्होंने आगे ये भी कहा था कि, धर्मेंद्र बेहद रोमांटिक किस्म के व्यक्ति हैं, और उन्हें 'ही-मैन' का ये रूप भी काफी पसंद आया था। (ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने खास अंदाज़ में मनाया ने बेटे एंड्रियाज का पहला बर्थडे, सामने आईं तस्वीरें)
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि, 'धर्मेंद्र का प्यार करने का अंदाज़ निराला था। एक बार जब वो दोनों अलग-अलग शहर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब धर्मेंद्र एक दिन अचानक बैंग्लोर में शूटिंग से गायब हो गए थे, जिसके बाद उनकी टीम परेशान हो गई थी कि आखिर धर्मेंद्र कहां गए? हेमा बताती हैं कि, उसके बाद अगले ही दिन धर्मेंद्र नासिक (जहां हेमा शूटिंग कर रही थीं वहां) पहुंचे, उस दिन वो लगातार 24 घंटे कार ड्राइव करके हेमा के पास गए थे सिर्फ उनसे मिलने और उन्हें 'आई लव यू' बोलने।'ड्रीम गर्ल' को धर्मेंद्र का ये अंदाज़ बहुत ही रोमांटिक लगा था।
advt
बहुत पहले दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि 'मैं जट यमला पगला दीवाना' गाने के दौरान उन्हें धर्मेंद्र से प्यार हुआ था। इतना ही नहीं इस गाने में धर्मेंद्र के फनी डांस मूव्स भी एक्ट्रेस को बेहद पसंद आए थे। जिस वजह से वो धर्मेंद्र के अंदाज़ को देखकर पूरी तरह उनके प्यार में पड़ गई थीं। हेमा ने इस बात का भी खंडन किया था, कि जब फिल्म 'शोले' की शूटिंग चल रही थी, तब धर्मेंद्र एक शॉट जानबूझकर गलत कर रहे थे, जिससे वो ज्यादा देर तक हेमा मालिनी को अपनी बाहों में पकड़ कर रख सकें।
advertisement
advt
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को आज भले ही 41 साल बीत गए हों, लेकिन दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए ज़रा भी कम नहीं हुआ है। कई बार 'धरम जी' से जब हेमा मालिनी के बारे में पूछा जाता है, तो वो यही कहते हैं कि वो आज भी मेरी 'ड्रीम गर्ल' हैं। लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि न सिर्फ धर्मेंद्र बल्कि और भी कई ऐसे एक्टर्स थे जो हेमा मालिनी के प्यार में दीवाने थे, लेकिन हेमा मालिनी ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिनमें स्वर्गीय संजीव कुमार और जंपिग जैक जीतेंद्र जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है।
जब हेमा मालिनी के पैरेंट्स को ये पता चला कि हेमा, धर्मेंद्र से शादी करना चाहती हैं, तो एक आम मां-बाप की तरह ही वो भी अपनी बेटी का हाथ किसी शादीशुदा व्यक्ति के हाथ में नहीं देना चाहते थे और वो इस रिश्ते के सख्त खिलाफ हो गए। हालांकि, हेमा ने बाद में अपने पिता की मृत्यु के बाद धर्मेंद्र से ही शादी रचा ली। इस बात से हेमा की मां बहुत नाराज़ हुई थीं।
धर्मेंद्र अपनी पत्नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे। हेमा मालिनी भी साउथ इंडियन परिवार से थीं। हेमा और धर्मेंद्र का प्यार 'शोले' तक आते-आते परवान चढ़ा। हिन्दू होने के चलते धर्मेंद्र ने मुस्लिम धर्म कबूलकर हेमा मालिनी से शादी करने का फैसला किया था। धर्मेंद्र की दूसरी शादी दिलावर खान के नाम से हुई है। धर्मेंद्र ने हेमा के सामने ये भी शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके परिवार को नहीं छोड़ेंगे। हेमा ने उनकी ये शर्त मान ली थी। 1975 में रिलीज हुई 'शोले' के बाद 1979 में दोनों ने शादी कर ली।
हेमा ने कहा था, "मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था तभी मैं जानती थी कि वो मेरे लिए बने हैं, मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।" हेमा ने कहा कि वह जानती थीं, 'कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं लेकिन उनके साथ पहली मुलाकात के बाद ही वह उन्हें दिल दे बैठी थीं।' धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के रिश्ते के बारे में हेमा ने कहा कि 'वह कभी नहीं चाहती थीं कि वो दोनों अलग हों।'
सुपरस्टार धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी की शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए। 'ड्रीम गर्ल' ने दो बेटियों को जन्म दिया था, जिसमें ईशा देओल और आहना देओल का नाम शामिल है। ईशा देओल ने शुरुआत में कुछ फिल्मों में काम किया था। बाद में उन्होंने शादी कर ली। वहीं उनकी छोटी बहन आहना देओल एक राइटर और इंटीरियर डिज़ाइनर हैं और वो भी हैप्पिली अपनी मैरिड लाइफ जी रही हैं।
धर्मेंद्र और हेमा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। 'नया जमाना', 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'जुगनू', 'पत्थर और पायल', 'प्रतिज्ञा', 'बर्निंग Train', 'दिल का हीरा', 'अलीबाबा और 40 चोर', 'आसपास', 'रजिया सुल्तान' और 'शोले' उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं। हम तो यही कामना करते हैं कि दोनों की जोड़ी हमेशा सही-सलामत बनी रहे। तो आपको हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...