धर्मेंद्र-प्रकाश कौर बेटे बॉबी देओल को 'आश्रम' में देखने के बाद हो गए थे नाराज! कही थी ये बात

एक्टर बॉबी देओल ने हाल ही में, वेब सीरीज 'आश्रम' में विलेन के किरदार पर अपने माता-पिता के रिएक्शन के बारे में बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

धर्मेंद्र-प्रकाश कौर बेटे बॉबी देओल को 'आश्रम' में देखने के बाद हो गए थे नाराज! कही थी ये बात

बॉलीवुड स्टार्स को कई तरह के किरदार निभाने होते हैं। इन कैरेक्टर्स को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने के लिए सितारे अपनी जी-जान लगा देते हैं, तब जाकर वह लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब होते हैं। लेकिन विलेन का किरदार निभाना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज होता है, क्योंकि ​कई बार इस रोल के लिए सेलिब्रिटी की फैमिली भी राजी नहीं होती है। ऐसी ही कुछ प्रतिक्रिया एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरीज 'आश्रम' को देखने के बाद उनके माता-पिता ने भी दी थी। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

bobby

दरअसल, 90 के दशक के अभिनेता बॉबी देओल ने कुछ समय से अलग तरह के रोल्स प्ले करना शुरू कर दिया है। अपनी वेब सीरीज 'आश्रम' में उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया है। उनके इस रोल ने उनकी मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) और पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) को काफी चिंतित कर दिया था। 

bobby

(ये भी पढ़ें: कौन हैं बॉबी देओल की पत्नी तान्या आहूजा? पिता की दौलत को लेकर आई थीं चर्चा में, जानें इनके बारे में)

हाल ही में, ‘बॉलीवुड हंगामा’ के साथ बातचीत में बॉबी ने बताया कि, "पापा मुझे 'आश्रम' के बाद मिले। मैंने बोला 'पापा आपने देखा?' तो उन्होंने कहा कि, 'बेटा, मैं तुझे ऐसे नहीं देख सकता। मैं समझता हूं कि, तू अभिनेता है, मैं भी चाहता था कि, अलग कैरेक्टर करूं।" तब धर्मेंद्र ने बॉबी को बताया कि, कैसे उनकी मां भी एक फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने के लिए उनसे नाराज हो गई थीं। उन्होंने कहा, "ए​क फिल्म के ट्रायल स्क्रीनिंग के बाद जब वह (मां) घर आईं तो मुझे डांटा कि, तूने ऐसा रोल कैसे प्ले किया।" बॉबी ने कहा कि, 'कोई भी मां अपने बच्चे को विलेन के रूप में नहीं देख सकती है और उनकी मां प्रकाश कौर को भी यह मंजूर नहीं था।'

bobby deol

बॉबी देओल बड़े ही पारंपरिक और रूढ़िवादी परिवार से आते हैं। उन्होंने साल 1996 में तान्या आहूजा से लव मैरिज की थी। एक बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल से पूछा गया था कि, 'क्या उन्हें अपने प्यार के लिए परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा था।' इसके जवाब में एक्टर ने कहा था, ''बड़े होकर, आप कई बार प्यार में पड़ जाते हैं और आपका दिल टूट जाता है। ऐसे आप रिश्तों के बारे में सीखते हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है कि, मैं प्यार के खिलाफ था या कोई मेरे प्यार के खिलाफ था। हम एक बहुत ही पारंपरिक और रूढ़िवादी परिवार से हैं, जब मैं बच्चा था, तब बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड रखना एक बड़ी बात थी, लेकिन अब चीजें वाकई बदल गई हैं। लोग ज्यादा समझदार हो गए हैं और वो जानते हैं कि, दुनिया ऐसी ही है, आप किसी की भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।'' 

bobby

(ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी का सौतेले बेटे सनी और बाॅबी देओल संग कैसा है रिश्ता? खुद एक्ट्रेस ने कही थी ये बात)

जब बॉबी से पूछा गया था कि, वो अपने बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे? इसके जवाब ने उन्होंने कहा था, ''मैं काफी खुले विचार का हूं, बस इतना कहना चाहता हूं कि, वो अभी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं। मैं उन्हें गर्लफ्रेंड बनाने से नहीं रोकूंगा। मेरे बच्चे पहले से ही बहुत जिम्मेदार हैं। मेरा बड़ा बेटा न्यूयॉर्क में पढ़ रहा है, बिजनेस मैनेजमेंट कर रहा है और मेरा छोटा बेटा ग्यारहवीं में है, वो ऑनलाइन क्लास कर रहा है। अभी वो अपनी पढ़ाई में काफी बिजी हैं।''

bobby

(ये भी पढ़ें: बेटे बॉबी देओल पर बचपन में ऐसे नजर रखते थे धर्मेंद्र, सामने आई दोनों की अनदेखी तस्वीर)

वर्क फ्रंट की बात करें तो, बॉबी देओल हाल ही में फिल्म 'लव हॉस्टल' में नजर आए थे। फिलहाल, 'आश्रम' वेब सीरीज में एक्टर का किरदार आपको कैसा लगा था? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.