बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) की शादी की तस्वीरों से मौजूदा समय में पूरा सोशल मीडिया खचाखच भरा हुआ हैं। एक्ट्रेस ने 15 फरवरी 2021 को अपने बॉयफ्रेंड व बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी रचा ली है, जिनकी फोटोज फैंस को कपल गोल्स दे रही हैं। हालांकि, कपल की वेडिंग पिक्चर्स के अलावा दीया का ब्राइडल लुक भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यहां तक, कई फैंस को तो दीया के दुल्हन वाले लुक को देखकर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साल 2020 की दिवाली पर पहने एटायर की याद आ गई है।
जी हां, क्या आपको याद है कि दीपिका ने साल 2020 में दिवाली पर पति रणवीर सिंह के साथ पोज करते हुए एक फोटो शेयर की थी? इसके साथ ही, रणवीर ने भी यही सेम फोटो शेयर कर फैंस को दिवाली की बधाइयां दी थीं। इस फोटो में दीपिका का फुल लुक तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इतना तो देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने इस बनारसी साड़ी को बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया हुआ है। (ये भी पढ़ें: बेबी को गोद में लेकर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने दोस्त की शादी में किया डांस, देखें वीडियोज)
अब दीपिका की ये साड़ी दीया मिर्जा की शादी की फोटोज सामने आने के बाद फिर लाइमलाइट में छा गई है। दीया ने दीपिका से मिलता-जुलता लगभग सेम बनारसी लुक अपनी शादी में भी अपनाया है। ‘चोकड़ी’ कही जाने वाले इस रेड साड़ी में गोल्डन कलर के चेक वाले डिज़ाइन बने हुए हैं और फूलों के आकार का प्रिंट दिया हुआ है।
अगर लुक की बात करें, तो दोनों ही एक्ट्रेसेस ने बालों को खुला न रखते हुए बन हेयरस्टाइल बनाया हुआ है। इसके अलावा, पलकों पर मस्कारा, आंखों का काजल और गालों पर हाइलाइटर दोनों के मेकअप भी काफी हद तक एक जैसे ही दिखाई दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें: कृष्णा श्रॉफ के लिए EX बॉयफ्रेंड एबन ह्याम्स ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- 'मुझसे गुस्सा मत हो')
हालांकि, लिपस्टिक शेड और ज्वेलरी दोनों एक्ट्रेसेस ने अलग-अलग पहनी हैं। जहां, दीपिका ने रेड लिपस्टिक लगायी है और कानों में फ्लावर शेप के इयरिंग्स पहने हुए हैं। वहीं, नई नवेली दुल्हन दीया ने अपने लिए ब्राइट पिंक लिपस्टिक का शेड चुना है। इसके अलावा, दीया ने ‘त्यानी फाइन ज्वेलरी’ से अपने गहने पहने हैं। ये सभी गहने सोने और डायमंड के हैं।
5 फरवरी 2021 को दीया ने वैभव रेखी से शादी कर ली और दोनों की वेडिंग फोटोज व वीडियोज किसी सपने से कम नहीं हैं। प्यार में डूबा हुआ ये कपल अपनी जिंदगी के सबसे स्पेशल डे पर काफी स्टनिंग लग रहा था। कपल ने वेडिंग के दौरान अपने ऑफिशियल मैरिज डाक्यूमेंट्स पर भी हस्ताक्षर किए। हालांकि, उनकी वरमाला सेरेमनी ने सभी का दिल जीत लिया। फोटोज में दीया गोल्ड ज्वेलरी के साथ रेड बनारसी साड़ी, हाथों में महाराष्ट्रियन चूड़ियां और बालों में गजरा पहने हुए बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। वहीं, वैभव व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ मैचिंग नेहरू जैकेट में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे।
इस स्पेशल डे के अलावा, दीया मिर्ज़ा के ब्राइडल शावर ने भी काफी लोगों का दिल जीता था। 14 फरवरी 2021 को रेखी फैमिली ने दीया के लिए ब्राइडल शावर होस्ट करते हुए उनका अपनी फैमिली में वेलकम किया था। इस दौरान दीया ने वहाइट कलर का ब्यूटीफुल फुल-स्लीव गाउन कैरी किया था जिसके साथ उन्होंने सिर पर एक ब्राइडल टियारा भी पहना हुआ था। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी एटायर के साथ एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल ने सबका दिल चुरा लिया था। इसके साथ ही, दीया ने अपनी ब्राइडल मेहंदी की तस्वीर भी शेयर की थी। (ये भी पढ़ें: रमेश और सीमा देव की लव स्टोरी: ऐसे बनी रील से रियल जोड़ी, 58 सालों से फैंस को दे रहे कपल गोल्स)
फ़िलहाल, ये बात तो साफ़ है कि दीपिका और दीया का लुक काफी हद तक मिल रहा है। तो आपकी दोनों एक्ट्रेसेस के लुक पर क्या राय है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।