'टाइगर जिंदा है', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने हाल ही में शादी कर ली है। जफर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। यही नहीं, जफर ने एक फोटो भी शेयर की है। तो आइए आपको दिखाते हैं, वो फोटो और बताते हैं इसके बारे में।
दरअसल, अली अब्बास जफर ने एक बेहद निजी समारोह में अपनी शादी रचाई है। जफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी दुल्हन का हाथ थामे हुए एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि, अपने पोस्ट में जफर ने ये खुलासा नहीं किया है कि, उन्होंने किसे अपना जीवनसाथी बनाया है और न ही उनका चेहरा सोशल मीडिया पर दिखाया है। तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ मजबूती से थाम रखा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अली अब्बास जफर ने कोई लंबा कैप्शन न लिखकर सिर्फ 'बिस्मिल्लाह' लिखा है। (ये भी पढ़ें- दुबई से भारत लौटी एमएस धोनी की फैमिली, PPE किट में दिखीं बेटी जीवा, साक्षी ने शेयर कीं झलकियां)
अली द्वारा ये तस्वीर शेयर किए जाने के बाद उन्हें सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक हर कोई बधाई संदेश भेज रहा है। इसी क्रम में अली की करीबी दोस्त कही जाने वालीं कैटरीना कैफ ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'आप दोनों को बधाई।' वहीं, कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा है, 'Congratulations you guys'। 'भारत' मूवी में अली अब्बास के साथ काम करने वाले कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इन सबके बीच इंस्टाग्राम पर फैंस अली जफर से ये सवाल भी पूछ रहे हैं कि, आखिर उनकी दुल्हन कौन हैं? (ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड को 'अंकल' कहकर बुलाती हैं बेटी रेनी, कहा- 'वो स्ट्रिक्ट भी हैं')
अगर अली अब्बास जफर के वर्कफ्रंंट की बात करें तो, वह पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं। उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तांडव' वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर जैसे कई दिग्गज एक्टर नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस वेब सीरीज का टीजर जारी हुआ था। यह पॉलिटिकल और क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसे लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। (ये भी पढ़ें- 'कसौटी जिंदगी की' फेम सिजेन खान 2021 में ही करेंगे शादी, इंटरव्यू में बताई अपनी लव स्टोरी)
फिलहाल, अभी तक ये खुलासा नहीं हो सका है कि, अली अब्बास जफर की दुल्हनिया कौन हैं? ऐसे में अब फैंस जफर की दुल्हन का चेहरा देखने को बेताब हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।