राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने नेशनल टेलीविजन के रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) से अपने प्यार का इजहार किया था। इसके बाद सिंगर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद कपल अपनी रोमांटिक तस्वीरों से सोशल मीडिया पर फैंस को अक्सर कपल गोल्स देता दिखाई देता है। एक्ट्रेस की तरफ से हां में जवाब मिलने के बाद दोनों साथ में अक्सर स्पॉट भी किए जाते हैं। हाल ही में जल्द ही राहुल की दुल्हनिया बनने वाली दिशा को अपनी मेहंदी की डिज़ाइन में राहुल के नाम के अक्षर फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया।
पहले आप ये जान लीजिए कि, राहुल वैद्य ने ‘बिग बॉस 14’ में अपनी गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। सिंगर ने दिशा परमार के बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस के नाम की टी-शर्ट पहन रखी थी और उस पर लिपस्टिक से ‘मुझसे शादी करोगी?’ लिखा था। राहुल के इस प्रपोजल का जवाब दिशा ने ‘वैलेंटाइन डे’ के दिन शो में आकर दिया था। तब दिशा ने राहुल को नेशनल टेलीविजन पर ‘हां’ में जवाब दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। (ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे आज भी करती हैं सुशांत सिंह राजपूत से बात, लेटेस्ट इंटरव्यू में जाहिर किया अपना दर्द)
अब आपको बताते हैं दिशा की मेहंदी डिजाइन के बारे में। दरअसल, दिशा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके हाथ में मेहंदी लगी हुई है। इस मेहंदी की सबसे ख़ास बात तो ये है कि इसमें राहुल के नाम और सरनेम के पहले अक्षर लिखे हुए हैं। दिशा का ये स्वीट जेश्चर बताता है कि दोनों कितना एक-दूसरे के प्यार में हैं और दोनों की जल्द ही शादी होने वाली है।
इससे पहले, राहुल वैद्य, दिशा परमार को अली गोनी और जैस्मिन भसीन के साथ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट्स के बाहर स्पॉट किया गया था। हर बार की तरह उस दौरान भी राहुल से पैपराजी ने उनकी और दिशा परमार की शादी से जुड़े सवाल किए थे। सिंगर से पूछा गया था कि वह कब शादी कर रहे हैं? इस सवाल पर राहुल ने काफी अमेजिंग जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि वह यहां पर अली और जैस्मिन से अपनी शादी की चर्चा कर रहे थे। (ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस अंकिता शर्मा ने बताया क्यों बेटे के जन्म को रखा था सीक्रेट, कहा- 'परिवार अंधविश्वासी है')
इसके आगे उन्होंने ये भी बताया था कि, अली और जैस्मिन भसीन उनके संगीत में एक अमेजिंग परफॉर्मेंस देने वाले हैं, जिस वजह से पैपराजी ने अली गोनी से उनकी और जैस्मिन की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा, तो एक्टर ने बताया कि वह राहुल वैद्य के गानों पर उनके ही संगीत में डांस करेंगे। हालांकि, दोनों दोस्तों की मस्ती यहीं खत्म नहीं हुई, राहुल वैद्य ने एक्टर की बात पर तुरंत जवाब देते हुए कहा था कि, वह अली के लिए एक नया गाना कम्पोज करेंगे। वहीं, आखिर में पैपराजी ने राहुल वैद्य से उनकी शादी की तारीख के बारे में पूछा था, जिसका जवाब देते हुए सिंगर ने कहा था कि, सब कुछ तय होने के बाद वह अपनी शादी से जुड़ी न्यूज को साझा करेंगे।
वहीं, एक इंटरव्यू में दिशा ने राहुल से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा था, “मुझे उसका एक गाना काफी पसंद आया था और मैंने उसके पोस्ट पर कमेंट किया था ‘प्यार हो गया”। इसके बाद राहुल आगे कहते हैं, “मैंने सोचा इतनी सुन्दर लड़की है तो मौका कैसे छोड़ सकते हैं (हंसते हुए)। मैंने उसे मैसेज किया और फिर हम चैटिंग करने लगे। हमने जल्द ही नंबर्स भी एक्सचेंज कर लिए। हम पहली बार दिल्ली में नवंबर 2018 में मिले थे जब मैं अपने सिंगल गाने ‘याद तेरी’ की शूटिंग कर रहा था।” दोनों की दोस्ती कैसे गहरी हुई, इस बारे में दिशा ने बताया, “हम लगातार चार दिनों से शूटिंग कर रहे थे। तो हमें एक साथ बैठने और बातचीत करने का काफी टाइम मिला था। मेरे दिल में उसके लिए सॉफ्ट कार्नर था। उसके बिग बॉस के घर में एंटर करने से पहले हम अच्छे दोस्त थे।” (ये भी पढ़ें: पापा ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुईं रिद्धिमा, फोटो शेयर कर लिखा- 'आपकी याद हमेशा साथ रहेगी')
फिलहाल, फैंस दिशा और राहुल को जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं। तो आपको दिशा की राहुल के नाम की मेहंदी डिज़ाइन कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।