टीवी शो ‘बिग बॉस 14’ (Big Boss 14) के पूर्व कंटेस्टेंट्स एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की जोड़ी शो में दर्शकों को काफी पसंद आई थी। दोनों की तीखी नोंक-झोंक के अलावा इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री भी खूब चर्चा में रही। हालांकि, पवित्रा के शो से एलिमिनेट होने के बाद उनके फैंस मान रहे थे कि इस क्यूट स्टोरी का अब दि एंड हो जाएगा, लेकिन किसे पता था कि पवित्रा के शो से बाहर होते ही एजाज खान को प्यार का एहसास हो जाएगा और फिर से एक नई स्टोरी बनेगी। एजाज ने नेशनल टीवी पर पवित्रा को शादी के लिए प्रपोज किया था। एजाज और पवित्रा के एक होने से उनके फैंस काफी खुश हैं। हाल ही में, एजाज खान ने अपने फैंस के साथ पवित्रा संग कुछ खूबसूरत मेमोरीज शेयर की हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
पहले ये जान लीजिए कि, एजाज खान ने एक एपिसोड में पवित्रा पुनिया को नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया था। एजाज ने पवित्रा से कहा था, ‘तू जैसी भी है, जहां भी है मुझे कबूल है।’ इसके साथ ही एजाज ने कहा था कि उन्हें उनकी टक्कर की मिल गई। एजाज की ये बातें सुनकर पवित्रा की खुशी का ठिकाना नहीं था। ‘बिग बॉस 14’ से बाहर होने के बाद एजाज खान ने पवित्रा पुनिया के भाई से भी मुलाकात की थी और इस रिश्ते को सीरियस बताया था। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। (ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन अपने बच्चों के साथ उठा रहे ट्रैकिंग का लुत्फ, एक्स-वाइफ के भाई जायेद भी आए नजर)
अब बात करते हैं एजाज खान के हालिया पोस्ट की, जिसमें वह पवित्रा संग अपनी मेमोरीज को फैंस के साथ शेयर करते नजर आए। दरअसल, एजाज खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ वीडियोज शेयर किए, जिसमें वह अपने फैंस के सवालों के जवाब देते हुए नजर आए। जब एजाज से पूछा गया कि उन्हें पवित्रा के लिए अपने प्यार का एहसास कब हुआ? तब एक्टर ने ब्लश करते हुए कहा, ‘मुझे ऐसा कई बार एहसास हुआ। स्पेशली संचालक टास्क के फाइट के दौरान। जब मैंने उसकी तरफ देखा, तो मैंने मन में सोचा ‘मुझे इससे प्यार हो गया है।’ और मैंने खुद से कहा कि एजाज क्या कर रहा है?’ एजाज ने आगे कहा, ‘जब हम सब घर के अंदर गए, तो उसने मेरी केयर करनी शुरू कर दी। फिर मैंने मन में सोचा कि बहुत हुआ, हो गया बेटा अभी खत्म हो गया।’
#AskEijaz https://t.co/iLTGlolPcf pic.twitter.com/c08tszQpy3
— Eijaz Khan (@KhanEijaz) January 25, 2021
वहीं, जब एजाज से शो में पवित्रा संग उनकी बेस्ट मेमोरीज के बारे में पूछा गया, तब एक्टर वीडियो में शर्माते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, ‘ये ट्रिकी सवाल है, क्योंकि पवित्रा संग उनकी कई बेस्ट मेमोरीज हैं, जिसे वह बयां नहीं सकते हैं।’ एजाज ने यहां तक कहा कि जब उनकी लड़ाई होती है, तब भी पवित्रा उन्हें खाना बनाकर खिलाती हैं। इसके अलावा एजाज ये भी कहते नजर आए कि वह अब पवित्रा के साथ और मेमोरीज बनाने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
#AskEijaz https://t.co/oAcZt21uoP pic.twitter.com/j9koR2zfI0 — Eijaz Khan (@KhanEijaz) January 25, 2021
ट्विटर पर पवित्रा और एजाज के फैन क्लबों में से एक ने ये भी पूछा था, 'एजाज क्या आप अपने PaviJazians को संबोधित करना चाहेंगे??? हम सभी आपको बहुत प्यार करते हैं। कृपया कुछ शब्द बोलें। हम इंतजार कर रहे हैं!!!' इस पर एजाज ने जवाब दिया था, 'PaviJaz मेरे दिल के करीब है और PaviJazians उससे भी ज्यादा करीब हैं! जब हम घर के अंदर थे, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि लोग हमें एक साथ इतना प्यार करेंगे!'
PaviJaz is literally close to my heart and pavijazians even closer! When we were inside the house, we never thought people will love us together! #AskEijaz https://t.co/VX4BYMQu5L — Eijaz Khan (@KhanEijaz) January 25, 2021
फिलहाल, अब फैंस एजाज और पवित्रा की शादी का इंतजार कर रहे हैं। वैसे, आपको एजाज के द्वारा शेयर किए गए ये वीडियोज कैसे लगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।