बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो अपने डेब्यू फिल्म से ही छा गए और वक्त के साथ वह गुमनाम हो गए। हालांकि, कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो भले ही सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार न हों, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री का लेजेंड एक्टर बोला जाता है। इस लिस्ट में दिग्गज अभिनेता अभय देओल (Abhay Deol) का भी नाम शुमार है। आज यानी 15 मार्च 2021 को अभय अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी सौतेली चचेरी बहन ईशा देओल (Esha Deol) ने एक अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं। आइए देखते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, 15 मार्च 1976 को फिल्म निर्माता-निर्देशक अजीत देओल के बेटे के रूप में जन्म अभय देओल सुपरस्टार धर्मेंद्र के भतीजे हैं। एक्टर ने न्यूयॉर्क सिटी से एक्टिंग की पढ़ाई कंप्लीट की थी और साल 2005 में उन्होंने फिल्म ‘सोचा ना था’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके 2 साल बाद अभय फिल्म 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' में देखे गए। फिल्म तो हिट रही, लेकिन अभय को वो पहचान नहीं मिली, जो उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से मिली थी। इस फिल्म के बाद अभय देओल इंडस्ट्री में छा गए। (ये भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बनने जा रहे हरभजन सिंह को लेकर वाइफ गीता बसरा ने कहा 'वह एक एक्सीलेंट फादर हैं')
अब आपको दिखाते हैं ईशा का लेटेस्ट पोस्ट। दरअसल, अभय देओल के 45वें बर्थडे पर ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने भाई अभय देओल के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि ईशा अपने भाई के साथ बैठी हुई हैं और उनके सामने लगे टेबल पर खूब सारा खाना रखा हुआ। इस दौरान दोनों फनी पोज भी देते दिखाई दे रहे हैं। लुक की बात करें तो, ईशा ने ब्लू टी-शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट पहन रखी है, वहीं अभय रेड टी-शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए ईशा ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे भाई। लव यू। तुम मेरी जेब की धूप हो, जिसे मैं जिंदगी भर कैरी करूंगी। #brotherandsister #brotherhood #mondaymotivation #abhaydeol #eshadeol #eshadeoltakhtani।’ ईशा के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। (ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने कांग्रेस नेता भव्य बिश्नोई संग की सगाई, रोमांटिक डांस करता दिखा कपल)
ईशा देओल अपने सौतेल भाइयों सनी देओल और बॉबी देओल से इतनी क्लोज नहीं हैं, जितना वो अपने सौतेले चचेरे भाई अभय देओल के क्लोज हैं। ईशा और अभय एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। भाई-बहन के खास बॉन्डिंग पर खुद ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं और अभय एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दूसरे भाई-बहनों की तरह हम एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हैं, टीज करते हैं।’ अपने इंटरव्यू में ईशा देओल ने यहां तक कहा था कि, ‘अभय बहुत लेजी हैं, और जिम नहीं जाते हैं। तब मैं उन्हें फोर्सफुली जिम भेजती हूं, ताकि वह अपनी अच्छी खासी पर्सनैलिटी बना लें।’ (ये भी पढ़ें- करीना कपूर बेबी बॉय को घर छोड़कर पहुंची दोस्त के घर, तो यूजर्स बोले 'किस तरह की मां हो')
फिलहाल, ये तो साफ है कि ईशा देओल और अभय देओल एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। तो आपको ईशा के द्वारा शेयर की गई तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।