कोराना महामारी के कारण जिस किसी ने भी साल 2020 में अपनी शादी पोस्टपोन कर दी थी, वो अब साल 2021 में कोराना का टीका बनने और वायरस का प्रकोप कम होने के बाद बिना देरी किए अपने पार्टनर को लाइफ पार्टनर बना रहे हैं। इस मामले में बॉलीवुड भी किसी से पीछे नही है। जहां साल के शुरूआत में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी रचाई। वहीं, अब इस लिस्ट में एक और भी नाम जुड़ने जा रहा है। फिल्मों में अपने क्यूट अंदाज से सभी का दिल जीतने वाली फिल्म अभिनेत्री और जर्मन मॉडल एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) बहुत जल्द शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाली हैं। हाल ही में, खुद एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी दी है।
पहले तो ये जान लीजिए कि, एवलिन शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2006 की अमेरिकी फिल्म 'टर्न लेफ्ट' के साथ की थी। उन्होंने 2012 में 'फ्रॉम सिडनी विद लव' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी दीवानी' में सफलता हासिल की। एवलिन अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। साल 2019 में वो 'बाहुबली' फेम प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'साहो' में नजर आई थीं। (ये भी पढ़ें- अपने बचपन के प्यार से इन 8 स्टार्स ने रचाई शादी, किंग खान से लेकर वरुण धवन तक इस लिस्ट में हैं शामिल)
एवलिन ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के डॉ. तुषान भिंडी से सगाई कर ली थी, और उसके बाद से वो उनके साथ सिडनी में ही हैं। ऐसे में अब जल्दी ही दोनों शादी करने जा रहे हैं। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एवलिन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, 'तुषान और मैंने एक बड़ी शादी की योजना बनाई थी जो कि भारत में होनी थी लेकिन कोरोना के चलते अब इस पर विचार करना पड़ रहा है। हमने इस बात का निर्णय लिया है कि शादी में हम दोनों का होना सबसे ज्यादा जरूरी है। कोविड की वजह से सारी योजनाएं बदल गई हैं, और अब हम अपने परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में ही शादी करेंगे और हमें आशा है कि यह जल्द होगी। मैंने अपनी शादी के कपड़े भी खरीदने शुरू कर दिए हैं।'
बातचीत में एवलिन ने आगे कहा कि, 'जब विश्व भर में सभी चीजें सामान्य हां जाएंगी, तब हम भारत में एक बड़ी पार्टी देंगे और हमारे सभी दोस्तों और पूरे परिवार के लोगों को बुलाएंगे।' (ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन ने पति अभिषेक को सबसे लेट में विश किया बर्थडे, शेयर की ये स्पेशल फोटो)
सगाई के बाद 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था, 'यह एक सपना था जो सच हो गया था! तुषान मुझे इतनी अच्छी तरह से जानता है ... उसका प्रपोजल एकदम परफेक्ट था!' उन्होंने अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए कहा था, 'हम पिछले साल एक ब्लाइंड डेट पर मिले थे, जिसे हमारे अच्छे दोस्त ने प्लान किया था। तुषान एक रोमांटिक बंदा है और मुझसे भी ज्यादा फिल्मी हैं।' शादी की तारीख के बारे में उन्होंने कहा था, 'एक बार तारीख तय हो जाए तो हम अलग से इसकी घोषणा करेंगे। अभी बस हम साथ में एंजॉय करना चाह रहे हैं।' ऑस्ट्रेलिया बसने के बाद में एवलिन ने कहा था, 'मैं ऑस्ट्रेलिया में बसना पसंद करूंगी। सिडनी मेरी पसंदीदी सिटीज में से एक है लेकिन मेरा भारत में भी एक बेस होगा। आखिरकरा यह हमारा घर है।'
बात करें एवलिन की पर्सनल लाइफ की तो, एवलिन शर्मा का जन्म जर्मनी के फ्रेंकफोर्ट में 12 जुलाई 1986 को हुआ था। मौजूदा समय में वो 34 साल की हैं। उनके पिता भारतीय हैं, और उनकी मां जर्मन हैं। एवलिन को अपने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग पसंद थी और उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान ही कुछ कॉस्मेटिक ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी थी। नतीजन आज वो बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस हैं। एवलिन शर्मा को आठ भाषाओं का ज्ञान है, जिसमें इंग्लिश, हिंदी, जर्मन, स्पेनिश, थाई, टेगलॉग, फिलिपिएंस, फ्रेंच, डच शामिल हैं। एवलिन अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं।
फिलहाल, एवलिन बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। तो हम उनकी इस नई शुरूआत के लिए उन्हें एडवांस में ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको एवलिन कैसी लगती हैं?हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।