भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हों या फिर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), इन सभी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। लेकिन इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि, टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ एक लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं, तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो अपने डेटिंग फेज को एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में भारतीय क्रिकेट जगत के उन खिलाड़ियों और उनकी गर्लफ्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में क्रिकेट जगत पर राज करेंगे।
क्रिकेटर शुभमन गिल तेजी से अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं। साल 2018 के अंडर-19 विश्व कप के दौरान शुभमन का शानदार प्रदर्शन देखा गया था, जिसके बाद से ही उन्हें भविष्य के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते हुए सितारे के रूप में देखा जाने लगा है। इतना ही नहीं, साल 2019 के आईपीएल में भी शुभमन का खेल देखकर बड़े-बड़े खिलाड़ी हैरान रह गए थे। इस दौरान उन्हें ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। इसके अलावा उन्होंने साल 2013-14 और 2014-15 में लगातार दो बार 'सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर' का बीसीसीआई अवॉर्ड भी हासिल किया था। दावा किया जा रहा है कि, शुभमन गिल, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को डेट कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स, जानें कौन हैं 'जेठालाल' की पत्नी?)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के दौरान, सारा, शुभमन के लिए चीयर करती हुई नजर आई थीं। सारा ने केकेआर और 'मुंबई इंडियंस' के मैच का एक स्क्रीनशॉट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया था। इस तस्वीर के साथ सारा ने कई हार्ट इमोजी भी बनाई थीं। जैसे ही ये तस्वीर सामने आई, वैसी ही एक बार फिर सारा और शुभमन की डेटिंग की अफवाह सोशल मीडिया पर तेज हो गई थी। इतना ही नहीं, उन दिनों गूगल सर्च इंजन पर सारा तेंदुलकर को शुभमन की पत्नी के रूप में भी दिखाया गया था। (ये भी पढ़ें: रितेश देशमुख की चर्च वेडिंग की अनदेखी फोटोज आईं सामने, व्हाइट ड्रेस में परी लग रहीं जेनेलिया)
केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते हुए सितारे हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी के आगे बड़े-बड़े गेंदबाज पानी भरते हुए नजर आते हैं। उनका पूरा नाम लोकेश राहुल है और वह टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन होने के साथ-साथ आईपीएल में 'पंजाब किंग्स' की कप्तानी भी संभालते हैं। केएल राहुल ने पहली बार आईसीसी अंडर-19 डेब्यू मैच साल 2010 में खेला था। इसके बाद उनका करियर लगातार बढ़ता ही गया। उन्होंने साल 2013 में आईपीएल में एंट्री ली और आज वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। दावा किया जाता है कि केएल राहुल एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी व एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने के लिए रखी थी ये शर्त, पूरी करने पर किया था निकाह)
केएल राहुल और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। 18 अप्रैल 2020 को केएल राहुल के बर्थडे के मौके पर अथिया शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंटाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे, माई पर्सन।’ अथिया के इस कैप्शन ने दोनों के रिलेशनशिप पर मुहर लगाने का काम किया था। हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। (ये भी पढ़ें: जब अनुष्का शर्मा ने कहा था- 'मैं रणबीर कपूर की वजह से एक अच्छी मां बनूंगी', जानिए वजह)
उत्तराखंड में जन्मे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 12 साल की उम्र में सोनेट क्रिकेट अकादमी में तारक सिन्हा से क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था। इसके बाद जब वह क्रिकेट के मैदान में उतरे, तो उन्होंने विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ दी थी और इसके बाद ऋषभ पंत ने महज 3 साल के अंदर ही टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट- टी20, वनडे और टेस्ट में प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में 'दिल्ली कैपिटल्स' के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत ईशा नेगी को डेट कर रहे हैं।
साल 2019 में ऋषभ पंत ने खुद एक तस्वीर शेयर कर अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था। क्रिकेटर ने 16 जनवरी 2019 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड ईशा के काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ऋषभ ने लिखा था, ‘मैं केवल आपको खुश रखना चाहता हूं। क्योंकि आप खुश रहती हैं तो मैं भी खुश रहता हूं।’ क्रिकेटर के इस पोस्ट पर ईशा ने रिप्लाई करते हुए लिखा था कि, ‘मेरे आदमी, मेरी आत्मा, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरे जीवन का प्यार। @rishabpant।’ ऋषभ पंत और ईशा नेगी की इस तस्वीर को फैंस ने खूब पसंद किया था।
पृथ्वी शॉ क्रिकेट जगत के चमकते हुए सितारे हैं, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े खिलाड़ियों को हैरान कर रखा है। पृथ्वी ने नवंबर 2013 में हैरिस शील्ड मैच में 546 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी। उनके इस अद्भुत रिकॉर्ड ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर कर दिया था। पृथ्वी शॉ भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग में 'दिल्ली कैपिटल्स' के लिए खेलते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी शॉ टीवी एक्ट्रेस प्राची सिंह को डेट कर रहे हैं। साल 2020 में प्राची सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्टर भी शेयर किया था, जिसमें पृथ्वी शॉ को ‘मैन ऑफ द मैच’ दिखाया गया है। इस पोस्टर में क्रिकेटर के रन भी लिखे हुए हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद दोनों के डेटिंग की अफवाह तेज हो गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि, प्राची सिंह टीवी सीरियल ‘उड़ान’ में नजर आ रही हैं। इस सीरियल में वह वंशिका शर्मा का किरदार निभा रही हैं।
बिहार की धरती पर जन्मे ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन उर्फ ईशान किशन को तब पॉपुलैरिटी मिली थी, जब उन्होंने ढाका में आयोजित अंडर-19 विश्व कप में धमाकेदार पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम में कदम रखा। ईशान किशन लेफ्ट हैंड बैट्समैन और विकेटकीपर हैं। वह साल 2018 से आईपीएल में 'मुंबई इंडियंस' के लिए खेल रहे हैं।
ईशान किशन, मॉडल अदिति हुंडिया को डेट कर रहे हैं। अदिति अक्सर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपने बॉयफ्रेंड ईशान संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। IPL 2020 में जब ईशान ने 58 गेंदों पर 99 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, तब अदिति ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी और उस पर लिखा था, ‘मुझे आप पर गर्व है बेबी।’ उनके इस पोस्ट से साफ हो गया था कि ईशान और अदिति एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अदिति हुंडिया एक प्रोफेशनल मॉडल हैं। अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। वहीं, साल 2018 में 'मिस सुपरनेचुरल इंडिया' भी रह चुकी हैं।
फिलहाल, इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है, तो जरूर दें।