सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) एक फेमस स्टार वाइफ होने के साथ-साथ लोकप्रिय इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि, गौरी खान 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी' (निफ्ट) की पूर्व छात्रा हैं। इसके अलावा, उन्हें भारत के सबसे प्रसिद्ध डिजाइनरों में से एक में गिना जाता है। स्टार वाइफ को साल 2018 में 'फॉर्च्यून इंडिया' की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में भी नामित किया गया था।
गौरी खान अपने डिजाइन कौशल और शानदार फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, वह सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी और अपने बच्चों सुहाना, आर्यन व अबराम की बिंदास मां भी हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी हिट है।
(ये भी पढ़ें- पायल रोहतगी-संग्राम सिंह के रिसेप्शन की झलकियां आईं सामने, बेज गाउन में सुंदर दिखीं एक्ट्रेस)
13 जुलाई 2022 को गौरी खान ने 'बोनिटो डिज़ाइन्स' ब्रांड के इवेंट में शिरकत की। कार्यक्रम के लिए स्टार वाइफ ने एक काले रंग का आउटफिट चुना, जिसे उन्होंने एक शानदार झालरदार जैकेट के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने लुक को ग्लासी मेकअप के साथ पूरा किया था। गौरी ने अपने लुक को गोल्ड हूप इयररिंग्स और ब्लैक पंप हील्स से एक्सेसराइज़ किया था। देखिए इवेंट से उनकी झलकियां।
इस दौरान हमारा ध्यान गौरी की कॉलरलेस फ्रिंज वाली ट्वीड जैकेट ने खींचा, जिसमें स्ट्रक्चर्ड शोल्डर थे। इस जैकेट ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे। कुछ शोध करने पर हमने पाया कि, गौरी की ये जैकेट बेहद महंगी है, क्योंकि ये 'Balmain' ब्रांड की थी और इसकी कीमत 2,36,966 रुपए है।
(ये भी पढ़ें- पति विक्की कौशल संग बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव गईं कैटरीना, शादी के बाद है पहला जन्मदिन)
फिलहाल, आपको गौरी का ये लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।