advt
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmkh) और जेनेलिया डिसूजा देशमुख (Genelia D’souza Deshmkh) इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों की केमिस्ट्री जितनी ऑनस्क्रीन अच्छी लगती है, उतनी ही ऑफ स्क्रीन भी शानदार है। शादी के कई साल बाद भी दोनों के बीच का प्यार पहले की तरह ही बरकरार है। जेनेलिया शादी के बाद फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। 27 सितंबर 2020 को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपने भतीजे अवान को बर्थडे विश कर रही हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं वो फोटो।
advt
दरअसल, अवान रितेश के बड़े भाई अमित देशमुख (Amit Deshmukh) के बेटे हैं। अमित देशमुख ने टेलीविजन एक्टर अदिति (Aditi) से साल 2008 में शादी की थी। 27 सितंबर को अवान के जन्मदिन के मौके पर जेनेलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें अवान के साथ उनके दोनों बेटे रियान और राहेल भी नज़र आ रहे हैं। जेनेलिया के दोनों बेटे और अवान फोटो में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें : मोहिना कुमारी सिंह ने अपनी मां के साथ शेयर की ये फोटो, चश्में में दोनों लग रही हैं बेहद खूबसूरत)
advertisement
advt
advt
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा है, “सबसे प्रिय अवान, आपके पास सिखाने की अद्धुत क्षमता है, मुझे आपको बताना है, मैं आपसे सीखती रहती हूं, आप अत्यंत सहजता से स्पष्ट करते हैं, आपकी कल्पना रचनात्मक रूप से सबसे अच्छी है और आप हमेशा मुझे अपनी प्रतिभा से चौका देते हैं कि आप कितने अद्भुत हैं, हम सब तुमसे प्यार करते हैं अवान दादा, धन्यवाद अवान, इतने अद्भुत होने के लिए।"
advertisement
advt
खास बात ये है कि, जेनेलिया अवान को अपने बच्चों की तरह ही प्यार करती हैं, और उनके हर बर्थडे पर खास पोस्ट शेयर करना नहीं भूलतीं हैं, इससे पहले भी जेनेलिया ने अवान को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आप एक सुंदर प्यारे लड़के की तरह बढ़ रहे हैं, और मैं तुम्हारी येयी के रुप में काफी गौरवान्वित महसूस करती हूं, मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं” दोनों के बीच का प्यार आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं।
advt
जेनेलिया और रितेश ने 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में सिंधि रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। पहली बार रितेश और जेनेलिया साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर मिले थे, ये फिल्म दोनों की ही डेब्यू फिल्म थी। हालांकि, फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इसी के बाद से रितेश और जेनेलिया के दिलों के तार जुड़ गए थे। दोनों ने कई फिल्में एक साथ की हैं, जिनमें फैंस को इस जोड़ी की केमेस्ट्री खूब पसंद आई थी।
advertisement
advt
ये तो सभी जानते ही हैं कि रितेश कितने उम्दा कलाकार हैं, और अब तक कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं, वहीं जेनेलिया भी एक बेहतरीन अदाकारा हैं। जेनेलिया ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि तेलुगू व कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। (ये भी पढ़ें : अनिल कपूर और उनके दोनों भाईयों ने अपनी मां को विश किया बर्थडे, देखें कपूर खानदान की अनदेखी तस्वीरें)
हालांकि, जेनेलिया ने शादी के बाद फिल्मों की दुनिया से दूरी बना ली है, और इस वक्त वह अपना मदरहुड एंजॉय कर रहीं हैं। वहीं रितेश अभी भी कई हिट फिल्में दे रहे हैं। आखिरी बार वो टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बागी 3' में नज़र आए थे। (ये भी पढ़ें : डॉटर्स डे पर अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन नन्दा के साथ शेयर की फोटो, लिखा, 'हर दिन समर्पित...')
फिलहाल, कपल दो बेटों रियान और राहेल के माता-पिता हैं, और इस वक्त एक हैप्पी फैमिली की तरह अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। हमारी भी यही कामना है कि इसी तरह अपने प्यार को बरकरार रखें। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? कमेंट कर जरुर बताएं। हमारे लिए कोई राय हो तो अवश्य दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...