भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) लाखों लड़कियों के लिए एक प्रेरणा हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए स्टार प्लेयर ने काफी मेहनत की है। हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके घर की एक खूबसूरत झलक दिखाई दे रही है।
वीडियो देखने से पहले ये जान लीजिए कि सानिया ने 12 अप्रैल 2008 को अपने बॉयफ्रेंड व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी रचाई थी। इस कपल को 30 अक्टूबर 2018 को एक बेटे का आशीर्वाद मिला, जिसका नाम इन्होंने इजहान मिर्जा मलिक रखा है। तब से तीनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
(ये भी पढ़ें- अंजुम फकीह के बर्थडे बैश में पहुंचीं श्रद्धा आर्या, फोटो शेयर कर लिखा- 'मैं केक के लिए आई थी')
अब बात करते हैं सानिया मिर्जा के लेटेस्ट वीडियो की। दरअसल, 14 सितंबर 2022 को सानिया ने अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हमें उनके खूबसूरत घर के कमरे की एक झलक देखने को मिली। दरअसल, इस वीडियो में हम उनके बेडरूम को देख सकते हैं, जो बेहद शानदार है। वीडियो की शुरुआत होती है एक कमरे से, जिसमें कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा है और अगले ही सेकेंड में हम सजे हुए कमरे को देख सकते हैं, जिसमें एक किंग साइज बेड और दो हरे रंग की आर्मचेयर कुर्सी से लेकर एक झूमर तक नजर आ रहा है।
सानिया के कमरे में सब कुछ काफी लग्जरी है। अपनी इस ट्रांजिशन रील को शेयर करते हुए स्टार प्लेयर ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे कमरे से बातें करो।' यहां देखे वह वीडियो।
सानिया मिर्जा ने 'ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022' में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनका शरीर खराब हो रहा था और उन्हें लगा कि चोट के बाद ठीक होने के लिए यह उनके लिए अधिक समय ले रहा है। सानिया ने यह भी साझा किया था कि वह अपने 3 साल के बेटे को भी अपने साथ यात्रा करके बहुत जोखिम में डाल रही हैं।
(ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना का बर्थडेः पत्नी ताहिरा कश्यप ने लिखा प्यारा नोट, भाई अपारशक्ति ने भी दी बधाई)
फिलहाल, सानिया मिर्जा के कमरे की झलक आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।