Wedding Tips: शादी में बाकी हैं कुछ ही दिन, तो इन घरेलू फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन

अगर आप चाहती हैं कि ग्लोइंग स्किन नेचुरल हो और लंबे समय के लिए बना रहे तो इसके लिए आपको घरेलू नुस्खों पर ज्यादा ध्यान देना होगा। जानिए कैसे तैयार करते हैं इन फेस पैक को।

img

By Manali Rastogi Last Updated:

Wedding Tips: शादी में बाकी हैं कुछ ही दिन, तो इन घरेलू फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन

शादी में खूबसूरत दिखने के लिए आजकल दुल्हनें महंगे से महंगा पैकेज बुक करवाती हैं। इस दौरान वो फेशियल से लेकर ब्लीच जैसे कई ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेती हैं। अपनी शादी पर सबसे खूबसूरत दिखने की ख्वाइश हर दुल्हन की होती है और इसके लिए वो हर तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं, लेकिन जब आप घर पर घरेलू नुस्खों की मदद से आसानी से ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं तो उसके लिए इतने पैसे खर्च करने की क्या जरुरत है?

इसलिए हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक (Homemade Face Pack) के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। इन फेस पैक की खासियत ये होती है कि इन्हें घर पर बनाया जा सकता है, जिसकी वजह से इनके नुकसान ना के बराबर होते हैं और घरेलू नुस्खे होने की वजह से इन फेस पैक के लिए आपको सारा सामान घर पर ही मिल जाएगा। इन फेस पैक को इस्तेमाल करने के बाद आपको अपनी स्किन में कुछ ही हफ्तों के अंदर फर्क नजर आने लगेगा। 

ये भी पढ़ें: दुल्हन की विदाई के समय क्यों की जाती है चावल फेंकने की रस्म, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण

जानिए कैसे तैयार करते हैं इन फेस पैक को…

खीरे का फेस पैक

खीरे का फेस पैक स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप खीरे के फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएंगी तो इससे आपकी स्किन काफी फ्रेश लगने लगेगी क्योंकि आपके चेहरे पर ये फेस पैक ताजगी लाएगा। बता दें, स्किन पर हुए सनबर्न या जलन को कम करने में खीरा सक्षम है। इसके अलावा खीरा झुर्रियां कम करने का काम भी करता है। अगर आप खीरे को एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाएंगी तो आपको कुछ ही दिनों में खिली-खिली स्किन नजर आने लगेगी। दरअसल एलोवेरा जेल पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है।

फेस पैक के लिए सामग्री

  • एक चौथाई खीरा
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल

फेस पैक को बनाने और लगाने की विधि

  • खीरे को काटकर अच्छे से पीस लें और फिर उसका पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाकर इसको तैयार कर लें।
  • फिर इस पेस्ट को चेहरे पर करीब 15 मिनट लगाकर बाद पानी से अच्छे धो लें।
  • आप इसे रोज लगा सकती हैं।

गुलाब का फेस पैक

गुलाब से बना फेस पैक आपकी खूबसूरती निखारने में काम आता है। गुलाब एक सुंदर फूल तो है ही, साथ में ये खूबसूरती को भी चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। गुलाब की पंखुड़ियां दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, ये उतनी ही फायदेमंद चेहरे पर भी हैं। दरअसल गुलाब की पंखुड़ियां एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर होती हैं, जोकि स्किन जवां बनाने का काम तो करती हैं। इसके अलावा ये स्किन को मुलायम बनाने में भी कारगार हैं। इसमें विटामिन और अन्य पोषक तत्व भी काफी मात्रा में पाए जाते हैं, जिनकी मदद से स्किन को हाइड्रेट रखा जा सकता है। गुलाब की पंखुड़ियां रंग निखारने में भी काफी मददगार हैं। गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाकर आप इसे दूध और चंदन के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं।

फेस पैक के लिए जरुरी सामग्री

  • कुछ गुलाब की पंखुड़ियां
  • दो चम्मच चंदन पाउडर
  • दो चम्मच दूध

फेस पैक बनाने और लगाने की विधि

  • सभी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर सूखने दें।
  • पेस्ट के सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इस फेस पैक को लगाएं।

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

चेहरे पर चमक लाने के काफी गुण मुल्तानी मिट्टी में पाए जाते हैं। मुल्तानी मिट्टी स्किन से अतिरिक्त तेल और गंदगी को निकालने में काफी मददगार होती है।। मुल्तानी मिट्टी की मदद से आप अपनी स्किन को अच्छे तरीके से साफ रख सकती हैं। अगर आप मुल्तानी मिट्टी को एलोवेरा और दही के साथ मिक्स करके अपनी स्किन पर लगाएंगी तो इससे आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी कम हो जाएंगे। इस पैक का इस्तेमाल आप अपने हाथों और पैरों पर भी कर सकती हैं।

फेस पैक के लिए सामग्री

  • एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच दही

फेस पैक बनाने और लगाने की विधि

  • एक कटोरी में सारी सामग्रियों साथ ले लें और इसे मिला लें। 
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। ध्यान रखिएगा कि पेस्ट आपकी आंखों पर नहीं लगे।
  • पेस्ट सूखने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • हफ्ते में एक बार इस पेस्ट को लगाएं।

ये भी पढ़ें: शादी में क्यों निभाई जाती है कन्यादान की रस्म, जानिए कैसे शुरू हुई ये परंपरा

नींबू का फेस पैक

नींबू का फेस पैक एक अच्छा घरेलू नुस्खा है। इसकी मदद से आपकी स्किन चमकने लगेगी। नींबू विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत होता है, जोकि आपके दाग-धब्बों को कम करने में कारागार है। आप इसे शहद के साथ मिलाकर लगाएंगी तो आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी और इससे आपके चेहरे की नमी भी बनी रहेगी।

फेस पैक के लिए सामग्री

  • आधा नींबू का रस
  • आधा चम्मच हल्दी
  • एक चम्मच शहद

फेस पैक को बनाने और लगाने की विधि

  • एक कटोरी में शहद, हल्दी और नींबू का मिश्रण तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के-हल्के हाथ से मालिश करके लगाएं।
  • इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसे 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

चंदन का फेस पैक

चंदन के फेस पैक से ना सिर्फ दाग-धब्बे कम होते हैं, बल्कि इससे आपके चेहरे पर निखार भी आएगा। चंदन फेस पैक से चेहरे पर हुए रैशेज़ और जलन को कम किया जा सकता है। आप इसे दूध और चुटकी भर केसर के साथ लगाएं।

फेस पैक के लिए सामग्री

  • दो चम्मच चंदन पाउडर
  • एक या दो चम्मच कच्चा दूध
  • चुटकी भर केसर

फेस पैक को बनाने और लगाने की विधि

  • केसर को दूध में थोड़े देर के लिए भिगो दें।
  • एक कटोरी में चंदन पाउडर लें और उसमें केसर वाला दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, खासकर के दाग-धब्बों पर।
  • इसे कुछ देर सूखने दें और जब यह सूख जाए, तो चेहरा धो लें।

बादाम का फेस पैक

विटामिन-ई बादाम में प्रचुर मात्रा में मौजूद है। यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है और इसे जवां बनाए रखने में सक्षम है। इसके अलावा बादाम का फेस पैक स्किन की रंगत को निखारने में भी काम आता है।

फेस पैक के लिए सामग्री

  • पांच से छह बादाम
  • एक से दो चम्मच दूध

फेस पैक को बनाने और लगाने की विधि

  • रात भर के लिए बादाम को पानी में भिगोकर रख दें।
  • अगले दिन बादाम को दूध के साथ पीसकर पेस्ट बना लें।
  • इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसे 15 मिनट बाद धो लें।

आलू का फेस पैक

चेहरे से अत्यधिक तेल को निकालकर आलू और नींबू स्किन को साफ करते हैं। इसके साथ अगर आप शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएंगी तो यह स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम भी करेगा। दरअसल आलू और नींबू में एस्ट्रिंजेंट (astringent) गुण होता है, जिससे चेहरा साफ हो जाता है।

फेस पैक के लिए सामग्री

  • दो चम्मच आलू का जूस
  • दो चम्मच नींबू का जूस
  • आधा चम्मच शहद (इच्छानुसार)

फेस पैक को बनाने और लगाने की विधि

  • आलू और नींबू के जूस में शहद मिला लें।
  • अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर इसे पानी से धो लें।
  • इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।

पपीते का फेस पैक

पपीते के कई गुण ऐसे हैं, जोकि स्किन पर चमक लाने का काम करते हैं। पपीता स्किन को मुलायम बनाने का काम भी करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जोकि स्किन में एक नई जान डाल देते हैं। आप इसे चंदन के साथ मिलाकर लगा सकते हैं।

फेस पैक के लिए सामग्री

  • एक चौथाई कटोरी पपीता
  • गुलाब जल
  • आधा चम्मच एलोवेरा जेल
  • आधा चम्मच चंदन पाउडर

फेस पैक को बनाने और लगाने की विधि

  • पपीते को मसल कर उसमें चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल को मिलाएं।
  • इसमें गुलाब जल मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
  • इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • जब फेस पैक सूखे जाए, तो चेहरा पानी से धो लें।
  • इसे हफ्ते में दो से तीन बार जरुर लगाएं।

बेसन का फेस पैक

त्वचा की गंदगी को निकालकर उसे अच्छे से साफ करने में बेसन सक्षम है। बेसन पिंपल और दाग-धब्बों को भी काफी हद तक काम कर देता है।

ये भी पढ़ें: शादी में इसलिए वर-वधू लेते हैं सात फेरे, जानिए हर वचन का खास मतलब

फेस पैक के लिए सामग्री

  • दो चम्मच बेसन
  • एक चम्मच मलाई या गुलाब जल
  • कुछ बूंद नींबू का रस
  • चुटकी भर हल्दी

फेस पैक को बनाने और लगाने की विधि

  • एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • अगर आपको दूध या दूध युक्त पदार्थ से एलर्जी है तो मलाई की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल करें।
  • अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगाकर कुछ मिनट तक सूखने दें।
  • सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
  • हफ्ते में एक से दो बार आप इसको लगा सकते हैं।

केले का फेस पैक

आपकी त्वचा में चमक लाने का काम करता है केला। अगर आप केले और शहद का मिश्रण बनाकर इसे चेहरे पर लगाएंगी तो इससे आपकी स्किन की झुर्रियां कम हो जाएंगी। दरअसल केले और शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्र काफी ज्यादा होती है, जोकि स्किन के मुक्त मूलकों (free radicals) से लड़ने में सक्षम होती है।

फेस पैक के लिए सामग्री

  • आधा केला
  • आधा चम्मच शहद
  • एक चम्मच दही

फेस पैक को बनाने और लगाने की विधि

  • केले को अच्छे से मसल लें और इसमें बाकि की सामग्रियां मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें।
  • फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।
  • इसे को हफ़्ते में दो बार लगा सकते हैं।

टमाटर का फेस पैक

टमाटर खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है, साथ में आपके चेहरे की चमक भी बढ़ाता है। अगर आप टमाटर को चीनी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो ये निखार के साथ दाग-धब्बों पर भी काम करेगा। ये बेजान स्किन को काफी निखार देता है।

फेस पैक के लिए सामग्री

  • एक छोटा टमाटर
  • एक चम्मच चीनी

फेस पैक को बनाने और लगाने की विधि

  • टमाटर को काट लें और फिर इसमें चीनी मिला लें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • अब 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • 10 मिनट बाद अपनी अंगुलियों को पानी में भिगोकर चेहरे पर हल्की मालिश करें। उसके बाद इसे धो लें।
  • इसे हफ्ते में दो बार ही इस्तेमाल करें। उससे ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें।

ये भी पढ़ें: हिंदू नववधू के लिए बेहद खास है ‘सोलह श्रृंगार’, जानिए इसका असली महत्व

ये उन सभी दुल्हनों के लिए सबसे सरल होममेड फेस पैक थे, जिनको लगता है कि शादी से पहले उन्हें घरेलू नुस्खों को अजमाना चाहिए। हर दुल्हन चाहती है कि उसकी शादी पर सब कुछ सही हो। वैसे भी शादी जैसे खास मौके पर कोई चीज क्यों छोड़ना, वो भी तब जब कुछ सरल उपाय दुल्हन की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं, है ना? आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना ना भूलें, हमारे लिए कोई सलाह है तो उसे जरूर दें।

फोटो क्रेडिट- Pixabay

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.