बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambanii) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने बिजनेस इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। सफल करियर के अलावा, ईशा के पास कमाल का फैशन सेंस भी है। जब भी वह बाहर निकलती हैं, तो अपने लुक को लेकर छा जाती हैं।
ईशा अंबानी के पास कई शानदार ड्रेसस हैं और इस बात का प्रूफ हमें तब मिलता है, जब पैपराजी उन्हें स्पॉट करते हैं। शादी का फंक्शन हो या कैजुअल आउटिंग या फिर डेट ही क्यों न हो, ईशा हमेशा अपने बेहतरीन फैशन और महंगे लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
(ये भी पढ़ें ईशा अंबानी की वो 6 महंगी साड़ियां, जिसे उन्होंने यूनिक तरीके से किया था स्टाइल)
हाल ही में, हमें धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल इवेंट से एक थ्रोबैक तस्वीर मिली, जिसमें ईशा को एक खूबसूरत डियोर ड्रेस में देखा गया। इस ड्रेस में ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक शीयर ट्यूल स्कर्ट है, जिस पर व्हाइट कलर की फ्लोरल एम्ब्रायडरी की गई है। लुक को सिंपल रखने के लिए ईशा ने कोहल रिम आई मेकअप और ब्राउन लिप शेड के साथ आईब्रो को डिफाइन किया था। डायमंड इयररिंग्स के साथ उन्होंने लुक को कम्पलीट किया था, साथ ही शॉर्ट हेयर को ओपन रखा था।
(ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी की वो 6 महंगी साड़ियां, जिसे उन्होंने यूनिक तरीके से किया था स्टाइल)
लेकिन यहां जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा, वह था ईशा का YSL हील्स। उन्होंने अपने पूरे लुक को YSL के ब्लैक कलर के ट्रिब्यूट लिप्स पेटेंट हील्स के साथ पेयर किया था। इस हील्स की कीमत जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसकने वाली है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो, इस हील्स की कीमत 54 हजार 895 रुपये है।
इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ईशा की एक और पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर देखने से पता चला रहा है कि, ये ईशा की डिनर डेट के दौरान की है। तस्वीर में ईशा ब्लैक एंड व्हाइट क्रेप शिफॉन टियर ड्रेस में परी की तरह खूबसूरत लग रही हैं। इलूशनेरी ग्राफिक लाइन और लो टर्टल नेकलाइन वाली ये ड्रेस ईशा पर खूब जच रही है। 'Proenza Schouler' लेबल की इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत भी आपको चौंका देगी। ईशा के फैन पेज पर इस ड्रेस की कीमत 1 लाख 21,000 रुपये बताई गई है।
(ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का बंगला उड़ा देगा आपके होश, यहां देखिए गुलिटा की शानदार तस्वीरें)
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, ईशा अंबानी का फैशन सेंस वाकई कमाल का है। तो इस पर आपकी क्या राय है? हमे कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।