'दृश्यम 2' फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) कुछ दिनों पहले एयरपोर्ट पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं, जिसके बाद हर कोई उनकी प्रेग्नेंसी से रूबरू हो गया था। अब इशिता और उनके अभिनेता पति वत्सल सेठ ने आखिरकार सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। कपल ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट से मनमोहक तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ आधिकारिक तौर पर खुशखबरी को शेयर किया है।
दरअसल, 31 मार्च 2023 को होने वाले पापा वत्सल सेठ अपनी प्रेग्नेंट पत्नी इशिता दत्ता के बेबी बंप को किस करते नजर आ रहे हैं। दोनों को बीच पर पोज़ देते हुए मैचिंग कलर का आउटफिट पहने देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में एक सूर्यास्त के सीन के साथ उनकी तस्वीरें बहुत प्यारी लग रही हैं। इसके साथ कपल ने कैप्शन में लिखा है, "बेबी ऑन बोर्ड" और इसके बाद एक लाल दिल वाला इमोजी भी बनाया है। खबर साझा करने के तुरंत बाद उनके दोस्त और फैंस उन पर प्यार बरसाते नजर आए।
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात करते हुए इशिता और वत्सल ने पैरेंटहुड को अपनाने के बारे में बात की थी। इशिता फिलहाल अपने दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं। इशिता ने कहा था, "हम बहुत उत्साहित और साथ ही नर्वस भी हैं, लेकिन हम इसके लिए तत्पर हैं, हर दिन एक नया दिन है। शरीर एक अलग अनुभव से गुजर रहा है।" इस बारे में पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
वहीं, वत्सल ने कहा था, "हमारी शादी को पांच साल हो गए हैं, लेकिन हमने अपने करियर में सेटल होने के बाद ही बच्चे पैदा करने का फैसला सोच-समझकर नहीं लिया था। जैसे शादी एक मील का पत्थर है, वैसे ही बच्चा होना भी अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। काम होता रहता है और आप कड़ी मेहनत करना जारी रखते हैं, लेकिन हमारे बच्चे का स्वागत करना निश्चित रूप से हमारे जीवन में एक सुंदर नए अध्याय की शुरुआत होगी।"
जब इशिता दत्ता पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई आईं नजर, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, अब हमें इशिता की प्रेग्नेंसी जर्नी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है। तो आपको कपल द्वारा शेयर की गई तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।