advt
साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। हाल ही उनके 'फैन पेज' से एक ऐसी थ्रोबैक तस्वीर सामने आई है, जो उनके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। तो आइए आपको दिखाते हैं वो फोटो।
advt
Janhvi in Nashville with a friend - Admin Shreya pic.twitter.com/yZNrqaaHIv
— Janhvi Kapoor FC (@JanhviLovers) September 24, 2013you may also like
दरअसल, जान्हवी की ये थ्रोबैक फोटो उस समय की है जब उन्होंने बॉलीवुड में आधिकारिक रुप से डेब्यू नहीं किया था। फोटो में देखा जा सकता है कि जान्हवी अपनी एक दोस्त के साथ मिरर सेल्फी के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं। लाल बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं फोटो में उनके बाल खुले हैं और उन्होंने एक नीले कलर का पर्स भी कैरी किया हुआ है। (ये भी पढ़ें: माही विज की बिटिया रानी की भाई राजवीर के साथ सामने आई फोटो, यहां देखें दोनों हैं क्यूटनेस ओवरलोड)
advertisement
advt
जान्हवी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 को मुंबई शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम बोनी कपूर है, जो कि बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक-निर्माता हैं और उनकी मां बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार दिवंगत श्रीदेवी हैं। जान्हवी ने अपनी पढ़ाई धीरू-भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की जो कि मुंबई में स्थित है। (ये भी पढ़ें: पापा ऋषि कपूर को जीभर के देख भी नहीं सकी उनकी लाडली बेटी रिद्धिमा, ऐसे किए अंतिम दर्शन)
advt
वहीं बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो जान्हवी कपूर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'द कारगिल गर्ल' के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं, जिसमें उन्होंने एक भारतीय वायु सेना पायलट का किरदार निभाया है। कई अन्य फिल्मों की तरह ये बायोपिक फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस 'रूही अफजाना' नाम की हॉरर-कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। साथ ही वो फिल्म 'दोस्ताना-2' में कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ भी काम करती हुई नजर आएंगी। यही नहीं एक्ट्रेस करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी दिखाई देंगी। (ये भी पढ़ें: 'ननद' सबा ने बनाई कानपुर स्टाइल में बिरयानी, तो भाभी दीपिका कक्कड़ ने ऐसे की जमकर तारीफ)
advertisement
advt
उम्मीद है लोगों को जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्में पसंद आएंगी। तो आपको जान्हवी की ये थ्रोबैक फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
advt
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...