इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दो बहनें अक्सर लड़ती-झगड़ती नजर आती हैं, लेकिन जब एक बहन मुश्किल में होती है, तो दूसरी बहन सबसे पहले ढाल की तरह उसके आगे खड़ी हो जाती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी दो बहनों की ऐसी कई जोड़ियां हैं, जो अपने स्पेशल बॉन्ड की वजह से सुर्खियों मे रहती हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और उनकी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का नाम भी शामिल है। इन दिनों जान्हवी अपनी लाडली बहन खुशी के साथ अमेरिका में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जान्हवी और खुशी एक साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीर।
पहले आप ये जान लीजिए कि, जान्हवी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 को मुंबई शहर में हुआ था। वह जाने-माने निर्देशक-निर्माता बोनी कपूर व दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी हैं और खुशी कपूर उनकी छोटी बेटी हैं। जान्हवी और खुशी एक-दूसरे का साथ स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मस्ती भरी तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिस पर फैंस ने हमेशा प्यार लुटाया है। (ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित आलिया भट्ट की कैसी है तबीयत? मां सोनी राजदान ने इंटरव्यू में बताया हेल्थ अपडेट)
आइए अब आपको एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट दिखाते हैं। दरअसल, जान्हवी कपूर ने 4 अप्रैल 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी बहन और एक दोस्त के साथ नजर आ रही हैं। पहली और दूसरी तस्वीर में जान्हवी और खुशी कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। पहली तस्वीर में खुशी ने अपना सिर अपनी बहन जान्हवी के सिर से टच किया हुआ है और दूसरी तस्वीर में जान्हवी ने अपनी लाडली बहन के एक हाथ को पकड़ रखा है। इन दौरान जान्हवी ने ब्लैक लैदर जैकेट पहन रखी है और खुशी ब्राउन आउटफिट में काफी सुंदर लग रही हैं। तीसरी तस्वीर में जान्हवी कपूर ने अमेरिका की सुंदर लोकेशन का व्यू दिखाया है, जिसमें बड़ी-बड़ी इमारतें नजर आ रही हैं और आखिर में एक सुंदर नदी भी है, जिससे ये तस्वीर एक सीनरी से कम नहीं लग रही है। (ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड आसिम रियाज से अभी शादी करने के मूड में नहीं है हिमांशी खुराना! कहा 'ये बड़ा कमिटमेंट है')
वहीं, चौथी तस्वीर में जान्हवी कपूर मिरर सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू लॉन्ग स्वेटर और पैर में ब्लैक लैदर बूट्स पहने हुए हैं। इसके साथ ही अपने लुक को पूरा करने के लिए जान्हवी ने बालों को खुला रखने के साथ ही सिर पर एक विंटर कैप पहनी हुई है, जिसमें वह काफी गॉर्जियस लग रही हैं। इस तस्वीर पर लिखा है, ‘दूरी बनाए रखें।’ पांचवी तस्वीर में देखा जा सकता है कि जान्हवी अपने एक दोस्त के साथ गार्डन में बैठी हैं और दोनों कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। छठी तस्वीर में एक्ट्रेस ने खाने का आइटम दिखाया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। वहीं, जान्हवी द्वारा शेयर की गई आखिरी तस्वीर ब्लर है, लेकिन इसे देखने से साफ पता चल रहा है कि एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ पार्टी को एंजॉय कर रही हैं। इसके बाद जान्हवी कपूर ने एक बूमरैंग वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने सिर पर अपना एक हाथ फेरते हुए नजर आ रही हैं। जान्हवी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। (ये भी पढ़ें: 'इंडियन आइडल 12' के सेट पर छलका रेखा की अधूरी मोहब्बत का दर्द, बोलीं- 'मुझसे पूछिए इसका हाल')
अमेरिका जाने से पहले जान्हवी कपूर ने 'ई-टाइम्स' को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि अमेरिका में वह अपनी बहन खुशी का एक अच्छे एक्टिंग कोर्स में एडमिशन करवाने में मदद करेंगी, जिससे साफ है कि जान्हवी कपूर के बाद अब खुशी कपूर भी बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयारी कर रही हैं। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।