नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख ने पैरेंटहुड जर्नी के बारे में की बात, शेयर किया अपना अनुभव

टीवी एक्टर नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पैरेंटहुड जर्नी के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख ने पैरेंटहुड जर्नी के बारे में की बात, शेयर किया अपना अनुभव

टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ फेम नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और उनकी वाइफ जानकी पारेख (Jankee Parekh) का 9 महीने का इंतजार 03 फरवरी 2021 को ख़त्म हुआ था, जब कपल के घर बेबी बॉय ‘सूफी’ ने जन्म लिया था। अपने बेटे के जन्म के बाद जानकी अक्सर अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम हैंडल काफी मॉम्स के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। हाल ही में जानकी ने अपने एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी और पैरेंटहुड के बारे में खुलकर बात की है।

Sufi

पहले आप ये जान लीजिए कि, जानकी पारेख ने अपने लविंग हसबैंड नकुल मेहता के साथ मिलकर पिछले साल नवंबर महीने में अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज फैंस को दी थी। इसके ठीक तीन महीने बाद यानी 3 फरवरी 2021 को जानकी ने एक ‘बेबी बॉय’ को जन्म दिया, जिसका नाम 'सूफी' रखा है। जानकी ने फैंस को अपने बेबी का नाम बेहद ही स्पेशल अंदाज में बताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था, जिसमें बैलून पर ‘सूफी’ नाम लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।

(ये भी पढ़ें: रणधीर कपूर चाहते हैं दिवंगत भाई राजीव कपूर की संपत्ति पर अधिकार, कोर्ट ने दिया ये आदेश)

अब आपको बताते हैं जानकी के इंटरव्यू के बारे में। दरअसल, ‘ज़ूम टीवी डिजिटल’ को दिए गए इंटरव्यू में जानकी ने प्रेग्नेंसी को एक महिला की जिंदगी का सबसे पॉवरफुल फेज बताते हुए कहा, “खुद को पॉजिटिविटी से घेरे रखें। अपने प्रियजनों और हसबैंड के साथ काफी सारा क्वालिटी टाइम बिताएं। उन्हें आपको स्पॉइल करने दें। खुद को इग्नोर न करें और अपनी सेहत का ख्याल रखें। अच्छे से रेस्ट करें और मूव करते रहें। मैं जानती हूं कि हर महिला की प्रेग्नेंसी अलग होती है। कुछ को कॉम्प्लिकेशन हो सकती हैं वहीं कुछ लोगों के लिए ये काफी स्मूथ होती है। आप खुद को फिजिकल और इमोशनल बदलावों से गुजरते हुए देखेंगे। हर कदम अपनी बॉडी को प्यार करें। हर पल संजोएं क्योंकि मेरा यकीन करें कि आप डिलीवरी के बाद बेबी बंप को मिस करेंगी।”

Jankee

जानकी ने ये भी बताया कि कैसे उनकी पैरेंटहुड जर्नी ने उन्हें और नकुल ने और ज्यादा दयालु और लविंग बना दिया। जानकी ने कहा, “इसने मुझे और ज्यादा दयालु, सहानुभूतिपूर्ण, संवेदनशील और लविंग सिर्फ अपने बच्चे के प्रति ही नहीं बल्कि सबके प्रति बना दिया है। पैरेंटहुड ने मुझे और नकुल दोनों को इतनी चीजें खुद के बारे में सिखाईं जो हम खुद भी नहीं जानते थे। इसने हमें धैर्य, बलिदान और किसी और को हमसे ऊपर रखने की कला सिखाई है।”

(ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधे सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले, सिंगर की दोस्त ने शेयर कीं इंगेजमेंट की फोटोज)

Jankee Parekh Mehta Pregnancy

उन्होंने आगे कहा, “इसने मुझे एक छोटे से इंसान के प्रति बिना शर्त प्यार का अनुभव कराया है, जो मैंने अपने गर्भ में बनाया है और ये अब तक की सबसे संतुष्ट फीलिंग है जो एक महिला अपनी जिंदगी में एक्सपीरियंस कर सकती है। मैं कहूंगी कि मां बनना अभी तक की तारीख की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मातृत्व ने काफी सारे इमोशंस बाहर लाकर रख दिए हैं।”

Jankee Parekh Mehta and Sufi

कुछ दिनों पहले, जानकी ने अपने इंस्टाग्राम से एक एडोरेबल वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो और नकुल बेबी बॉय सूफी के लिए साथ में गाना गाते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में दोनों अपने बेटे के लिए ‘कपकेक सॉन्ग’ गाते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो के कैप्शन में जानकी ने लिखा था, “अपने लिटिल मफिन के लिए ‘द कपकेक सॉन्ग’ गा रही हूं @babysufim।”

(ये भी पढ़ें: बेटी आरा से दूर नहीं रह पा रहीं काम्या पंजाबी, कहा- 'दर्द होता है, लेकिन ये वक्त भी बीत जाएगा')

फिलहाल, जानकी और नकुल अपने बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश कर रहे हैं। तो आपकी जानकी के इंटरव्यू के बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.