बच्चे किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं, ईश्वर ने ये कला सिर्फ बच्चों को ही दे रखी है। ये ही हैं जो कि अपनी हंसी से घर को स्वर्ग बना देते हैं, आसान शब्दों में कहा जाय तो इन्हीं बच्चों से संसार टिका हुआ है। टीवी इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड, सेलिब्रिटीज अपने बच्चों को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इसी क्रम में टीवी एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने अपनी बेटी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तो आइए देखें वीडियो।
टेलीविजन की दुनिया के सबसे क्यूट कपल कहे जाने वाले जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज ( Mahhi Vij) के लिए साल 2019 काफी खास रहा। शादी के करीब नौ साल बाद उनके घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है। दोनों ने अपनी बेटी का नाम तारा भानुशाली (Tara Bhanushali) रखा है। ये कपल सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी बेटी की तस्वीरें व वीडियोज शेयर करता रहता है। इसी क्रम में जय भानुशाली ने इस बार बेटी तारा का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद आपको हंसी आ जाएगी। (ये भी पढ़ें: माही विज की बिटिया रानी की भाई राजवीर के साथ सामने आई फोटो, यहां देखें दोनों हैं क्यूटनेस ओवरलोड)
इस वीडियो में जय भानुशाली आपनी बेटी तारा से हाथ सेक हैंड (हाथ मिलाने) करने को कहते हैं। लेकिन पहली बार तारा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। इसके बाद दूसरी बार जय फिर बेटी से सेक हैंड करने को कहते हैं लेकिन तारा दूसरी बार भी अपने डैडी से हाथ नहीं मिलाती हैं। फाइनली तीसरी बार में तारा ने जय से हाथ मिला ही लिया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए जय ने लिखा, ''भरी सभा में बेइज्जती!!! जब माता-पिता सार्वजनिक रूप से दिखावे की योजना बनाते हैं। कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है।'' (ये भी पढ़ें: जय भानुशाली-माही विज ने शेयर की बेटी तारा की पहली तस्वीर, फैंस ने कहा-हूबहू अपने पापा जैसी)
माही विज और जय भानुशाली काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। माही विज एक मॉडल और अभिनेत्री हैं, उन्हें बालिका वधू में लागी तुझसे लगन और नंदिनी में नकुशा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। विज और उनके पति जय भानुशाली 2013 में डांस रियलिटी शो नच बलिए 5 के विनर भी रह चुके हैं।
गौरतलब है कि जय-माही के गोद लिए बच्चे 5 साल की बेटी खुशी और 3 साल का बेटा राजवीर अपने असली मां-बाप के पास ही रहते हैं लेकिन, ये कपल दोनों बच्चों की पूरी जिम्मेदारी उठाते हैं। जय-माही ने इन बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए उन्हें गोद लिया है। तारा के पैदा होने के पहले माही ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''भले ही उनका खुद का बच्चा हो जाए लेकिन इन दोनों बच्चों को किसी चीज की कमी नहीं होगी और उन्हें वह सबकुछ मिलेगा जो वह अपने बच्चे के लिए करेंगी।'' माही और जय इन दोनों बच्चों के साथ छोटे-बड़े सभी त्योहार सेलिब्रेट करते हैं। (ये भी पढ़ें: नानी की गोद में इस तरह नजर आईं जय भानुशाली-माही विज की बेटी तारा, स्पेशल मैसेज शेयर कर बोला थैंक्स)
फिलहाल, इन दिनों पति-पत्नी दोनों अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। तो आपको ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।