Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs Winner: 9 साल की जेटशेन बनीं विजेता, जीता 10 लाख का पुरस्कार

टीवी के किड्स सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9' की विनर 9 वर्षीय जेटशेन डोहना लामा बनी हैं। ट्रॉफी के साथ उन्हें प्राइज के तौर पर 10 लाख रुपए मिले हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs Winner: 9 साल की जेटशेन बनीं विजेता, जीता 10 लाख का पुरस्कार

Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs Winner: टीवी के पॉपुलर किड्स सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के 9वें सीजन को आखिरकार अपना विनर मिल चुका है। जी हां! सिक्किम के पाक्योंग की नौ साल की लड़की जेटशेन डोहना लामा (Jetshen Dohna Lamaके सिर 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' सीजन 9 के विनर का ताज सजा है। ट्रॉफी के साथ-साथ लामा को विनर कैश प्राइज के तौर पर 10 लाख रुपए की मोटी रकम मिली है। 

jetshen

जेटशेन डोहना लामा बनीं 'सा रे गा मा पा 9' की विनर

शो के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अतनु मिश्रा, अथर्व बक्शी, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे के नाम शामिल हुए थे, जिन्होंने शो को जीतने के लिए अपनी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं। हालांकि, 'रूप तेरा मस्ताना' और 'जाता कहां है दीवाने' जैसे गाने गाकर जेटशेन ने इस सीजन के विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। लामा को दर्शकों से लेकर शो के जज अनु मलिक, शंकर महादेवन व नीति मोहन के साथ-साथ फिनाले में गेस्ट बनकर आए जैकी श्रॉफ तक, सभी का खूब प्यार मिला। अब जेटशेन ने शो जीतने पर अपनी खुशी बयां की है। 

lama

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

जेटशेन ने शो जीतने पर जताई खुशी

शो की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए जेटशेन कहती हैं, ''मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है। मैं इसकी बिलकुल भी उम्मीद नहीं कर रही थी, क्योंकि बहुत सारे प्रतियोगी थे और हर कोई प्रतिभाशाली था। इसलिए मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीत सकती हूं। निश्चित तौर पर मेरी मां को मेरी जीत का पूरा भरोसा था।'' जेटशेन का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके रिश्तेदार भी शो में आए थे, इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए मेरे सभी चाचा, चाची, मेरे चचेरे भाई और मेरी बड़ी बहन कुत्शेन यहां आए थे। जैसे ही मैंने ट्रॉफी उठाई वे चिल्ला रहे थे और मेरे लिए चीयर कर रहे थे। वे सभी चिल्ला रहे थे, 'जेटशेन तुमने हमें गौरवान्वित किया है'।''

घर पर जाकर आराम करना चाहती हैं जेटशेन

शो जीतने और इस सफर को खत्म करने के बाद जेटशेन का कहना है कि अब वह अपने घर जाकर आराम करनी चाहती हैं। चौथी कक्षा की छात्रा लामा कहती हैं, “मुझे घर से दूर हुए पांच महीने हो चुके हैं। अब जब मैंने ट्रॉफी जीत ली है, तो मैं घर वापस आकर आराम करना चाहती हूं। मैं अपने दादा-दादी को सबसे ज्यादा याद कर रही हूं, इसलिए मैं उन्हें देखना चाहती हूं और उनके साथ कुछ समय बिताना चाहती हूं।”

jetshen

जेटशेन ने अपने स्कूल के दोस्तों और पढ़ाई को भी मिस किया है। उन्हें याद करते हुए लामा ने कहा, “म्यूजिकल रियलिटी शो में भाग लेने के लिए मुझे स्कूल और पढ़ाई छोड़नी पड़ी। अब मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान दूंगी और नुकसान की भरपाई करूंगी। किसी भी चीज़ से ज्यादा, मुझे अथर्व भैया और राफा दीदी (शो के कंटेस्टेंट) के साथ मस्ती करने की कमी खलेगी।" 

jetshen

4 साल की उम्र से सिंगिंग कर रही हैं जेटशेन

बता दें कि जेटशेन 4 साल की उम्र से गायकी कर रही हैं। चार साल की उम्र से ही वह सिंगिंग कॉम्पिटीशन में भाग लेती रही हैं। वह अपने परिवार में इकलौती गायिका हैं। सुनिधि चौहान उनकी पसंदीदा गायिका हैं और यह उनकी सिंगिंग में भी झलकता है, तभी तो शो में बतौर जज नजर आए शंकर महादेवन उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री की 'मिनी सुनिधि चौहान' कहते हैं। जेटशेन कहती हैं, "सुनिधि चौहान मेरी पसंदीदा गायिका हैं और मुझे उनके गाने गाना बहुत पसंद है। एक दिन मैं उनसे भी मिलना चाहूंगी।" 

jetshen

फिलहाल, जेटशेन की जीत पर हम भी उन्हें ढेर सारी बधाई देते हैं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.