8 साल की गुंजन सिन्हा बनीं 'झलक दिखला जा 10' की विनर, प्राइज मनी के तौर पर मिले 20 लाख रुपए 

8 साल की गुंजन सिन्हा और 12 साल के तेजस सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' के विनर बन चुके हैं। इश पर गुंजन ने अपनी जीत की खुशी जाहिर की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने इस पर क्या कहा है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

8 साल की गुंजन सिन्हा बनीं 'झलक दिखला जा 10' की विनर, प्राइज मनी के तौर पर मिले 20 लाख रुपए 

महीनों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) को आखिरकार अपना विनर मिल गया है। शो का विनर और कोई नहीं, बल्कि 8 साल की गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) और 12 साल के तेजस हैं। दोनों ने फिनाले में रुबीना दिलैक को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है। मनी प्राइज के तौर पर गुंजन और तेजस को 20 लाख रुपए मिले हैं।

gunjan sinha

'झलक दिखला जा 10' का सफर 10 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था, जिसमें रुबीना दिलैक, निया शर्मा, धीरज धूपर, फैसल शेख और पारस कलनावत जैसे सितारों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इन सब हस्तियों को हराकर गुंजन-तेजस ने इस सीजन के विनर्स की ट्रॉफी अपने नाम की।

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

'जूम टीवी डिजिटल' से बातचीत में गुंजन सिन्हा ने अपनी जीत की खुशी जाहिर की, साथ ही ये भी बताया कि इतने बड़े सितारों को हराकर ट्रॉफी जीतने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है और वह आगे क्या करना चाहती हैं। गुंजन कहती हैं, "मैं खुश हूं कि मैं जीत गई, मेरे मन में खुशी इस बात की नहीं है कि मैंने सबको हरा दिया, मैं खुश इसलिए हूं, क्योंकि मैं जीत गई। मैं बस जीतने के बारे में खुश हूं। यह ट्रॉफी सिर्फ मेरे लिए नहीं है, यह डांस करने वाले सभी डांसर्स के लिए है, जो अभिनेता हैं और मैं इसे हर किसी के लिए जीतना चाहती थी।"

(जानें, 'झलक दिखला जा 10' के किस कंटेस्टेंट को मिल रही थी सबसे ज्यादा फीस)

जब उनसे पूछा गया कि बड़े होकर वह सिर्फ डांस करना चाहती हैं या एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं डांस करना जारी रखूंगी और एक्ट्रेस बनूंगी।' वहीं, शो में अपने पसंदीदा पल के बारे में बताते हुए गुंजन ने कहा, "मुझे 'गुंजन दिखला जा' पसंद आया और जब सबने मेरी डांस परफॉर्मेंस को कहा कि यह एक अलग शो की तरह लग रहा है। लावणी के दौरान जब वे (जजेस) बीच में खड़े हो गए और मैं उन्हें उत्साह से देख रही थी। अंत में मैंने अपने दिल से डांस किया।"

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

जानकारी के लिए बता दें कि गुंजन सिन्हा असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं। वह एक पुलिस ऑफिसर की बेटी हैं। वहीं उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं। गुंजन को हमेशा से ही डांस का शौक रहा है। इससे पहले वह 'कलर्स टीवी' के ही डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने सीजन 3’ में भी नजर आ चुकी हैं।

gunjan sinha

बता दें कि फिनाले में गुंजन-तेजस ने रुबीना दिलैक और फैसल शेख को कड़ी टक्कर दी और 'झलक दिखला जा 10' के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया। फिलहाल, हम भी गुंजन और तेजस को जीत की बधाई देते हैं। तो इस पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.