बेटे नील के साथ पहला मदर्स डे मनाने पर बोलीं काजल अग्रवाल, कहा- 'उत्साहित हूं'

हाल ही में, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि, वो अपने बेटे नील के साथ पहला मदर्स डे मनाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

बेटे नील के साथ पहला मदर्स डे मनाने पर बोलीं काजल अग्रवाल, कहा- 'उत्साहित हूं'

साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) जहां साल में 3 फिल्में करती थीं, लेकिन इन दिनों वो मैटरनिटी लीव पर हैं। उनके पति गौतम किचलू और एक्ट्रेस ने 20 अप्रैल 2022 को अपने पहले बेबी स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने नील रखा है। हालांकि, कपल ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है।

kajal aggarwal

काजल और गौतम ने 30 अक्टूबर 2022 को शादी रचाई थी। शादी के एक साल बाद गौतम ने अपने इंस्टा हैंडल से 1 जनवरी 2022 को गर्भावस्था की घोषणा की थी। अब मां बनने के बाद काजल पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

kajal aggarwal

(ये भी पढ़ें- काजल अग्रवाल ने पहली बार बेटे नील की तस्वीरें कीं शेयर, लाडले के लिए लिखा इमोशनल नोट)

'ई-टाइम्स' से बातचीत में काजल अग्रवाल ने बताया कि, वो अपने बेटे नील के साथ पहला मदर्स डे मनाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि, कैसे वो एक नई मां होने के अनुभवों को जी रही हैं। उन्होंने अपने बेटे नील और मैटरनिटी लीव पर भी बात की है।

kajal aggarwal

जब काजल से पूछा गया कि, आप उस पल को कैसे शेयर करेंगी, जब आपने पहली बार अपने बच्चे को गोद में लिया था? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ''मेरी डिलीवरी डेट 5 मई थी, लेकिन मुझे 18 अप्रैल को ही दर्द महसूस होने लगा। मैं पार्क में अपने नियमित तौर पर टहलने और कार्डियो करने जा रही थी। मुझे नहीं पता था कि, मुझे लेबर पेन हो रहा है। ये रोज के दर्द की तरह महसूस हो रहा था। हालांकि, जल्द ही मुझे अस्पताल ले जाया गया। आप इस दिन के लिए काफी तैयार होते हैं। आप काफी कुछ पढ़ते और देखते हैं। जब बेबी का जन्म हुआ, तो वह असली लगा। उसने मेरे सीने पर सर रखा। मैं बेहद इमोशनल थी। मुझे खुशी है कि, 9 घंटे के दर्द के बाद यह नॉर्मल डिलीवरी थी। मैं इसके लिए उम्मीद कर रही थी, क्योंकि मैंने नॉर्मल डिलीवरी के लिए काफी काम किया था।''

kajal aggarwal

(ये भी पढ़ें: तैमूर अली खान का स्कूल के बारे में बात करते वीडियो आया सामने, क्यूट दिखे करीना के लाडले)

अगले सवाल में काजल से पूछा गया कि, आपने अपनी गर्भावस्था के दौरान काम किया। आपने इसे कैसे मैनेज किया और आप कब तक मैटरनिटी लीव पर रहने की योजना बना रही हैं? इसके जवाब में काजल ने कहा, ''मैं अपनी डिलीवरी से दो दिन पहले तक काम कर रही थी। आखिरी चीज जिसकी मैंने शूटिंग की वह एक टीवी कमर्शियल था। आपको लगता है कि, यह आसान है या मुश्किल, लेकिन ये इस पर निर्भर करता है कि, आप इसे कैसे समझते हैं। हां, शारीरिक रूप से गर्भावस्था के दौरान काम करना चुनौतीपूर्ण था। इसलिए मैंने कुछ क्लासेस में भाग लिया और मैंने पेरेंटिंग सीखी। मैं योग और कार्डियो भी कर रही थी। मैं इस तरह से तैयार रहना चाहती थी, जहां मुझे लगे कि, मैं एक मा बनने के लिए तैयार हूं और साथ ही एक कलाकार के रूप में भी काम करती रहूं। कुछ भी आसान नहीं है और आप जो करना चाहते हैं उसके लिए आपको काम करना होगा। मैं अगस्त में फिर से काम करना शुरू करने की उम्मीद कर रही हूं। लेकिन अगर इसमें अधिक समय लगता है, तो मैं अपने मातृत्व अवकाश को बढ़ा दूंगी, क्योंकि मेरा बच्चा मेरी पहली प्राथमिकता है।''

kajal aggarwal

जब काजल से पूछा गया कि, बेटे नील का नाम किसने चुना और इसके पीछे क्या विचार था? इसपर काजल ने उत्तर दिया, ''मैंने और मेरे पति ने कई महीनों में कई नामों को शॉर्टलिस्ट किया था। हम एक ऐसा नाम चाहते थे, जो छोटा और उच्चारण में आसान हो। मैं हमेशा भगवान शिव या भगवान कृष्ण पर आधारित एक नाम चाहती थी। नील की उत्पत्ति नीलकंठ से हुई है, जो भगवान शिव के नामों में से एक है। हमने इस नाम को पसंद किया और इसके साथ आगे बढ़ने का फैसला किया।''

kajal aggarwal

(ये भी पढ़ें: नीतू कपूर ने बेटे रणबीर की शादी में क्यों पहने थे एक ही तरह के जूते? एक्ट्रेस ने बताई वजह)

फिलहाल, काजल अपने बेटे नील के साथ अपना समय एंजॉय कर रही हैं। वैसे, आपको हमारी स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.