advt
साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को शादी के बंधन में बंधे हुए एक महीना पूरा हो गया है। एक्ट्रेस ने 30 अक्टूबर 2020 को अपने पति व बिजनेसमैन गौतम किचलू (Gautm Kitchlu) संग शादी के सात फेरे लिए थे। जिसके बाद ये कपल हनीमून के लिए मालदीव गया हुआ था। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई थींं। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को एक महीना पूरा होने पर पति गौतम संग कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो फोटोज।
advt
दरअसल, काजल अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 नवंबर 2020 को अपनी शादी को एक महीना पूरा होने पर पति गौतम किचलू संग एक के बाद एक कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में एक्ट्रेस गौतम किचलू के कंधे पर हाथ रखे हुए बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। इसे शेयर करते हुए काजल ने कैप्शन में लिखा है, ''ये हंसी, प्यार और सभी अच्छी चीजों के लिए @kitchlug।'' (ये भी पढ़ें:सना खान ने अपने शौहर को बुरी नजर से बचाने के लिए किया ये काम, लेटेस्ट वीडियो में दिखी झलक)
advertisement
advt
वहीं, दूसरी फोटो में काजल और गौतम किचलू एक-दूसरे के सामने खड़े हुए नजर आ रहे हैं। दोनों लोग एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं, और बीच में फ्रेंच डिश croquembouche रखा हुआ है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, ''क्या हम अपना croquembouche ले कर खा सकते हैं? #happyonemonth #timefliesalready #catchingmoments।''
advt
एक और फोटो में एक्ट्रेस और गौतम किचलू अपने हाथ में ड्रिंक लिए हुए रोमांटिक अंदाज में खड़े हैं। इसे शेयर करते हुए काजल ने कैप्शन में ''हसबैंड'' लिखा है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, और कमेंट करके इस कपल को बधाई दे रहे हैं।
advertisement
advt
अब आइए इस कपल की लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। पिछले दिनों 'वॉग इंडिया' से बातचीत के दौरान काजल ने गौतम के साथ अपनी फर्स्ट मीटिंग से लेकर दोनों के शादी के फैसले से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। काजल ने बताया था कि, “मैंने और गौतम ने एक-दूसरे को 3 साल तक डेट किया है, हम उससे पहले 7 सालों तक दोस्त रह चुके हैं। हम दोस्ती की हर स्टेज पर आगे बढ़े और एक-दूसरे की जिंदगी के लिए बहुत जरूरी बन गए थे।” इस दौरान काजल ने ये भी बताया था कि कैसे लॉकडाउन ने उन्हें ये एहसास कराया कि वो दोनों हमेशा अपनी जिंदगी एक-दूसरे के साथ बिताना चाहते हैं। काजल ने आगे कहा था, “हमें एक-दूसरे से हमेशा मिलने की आदत पड़ गई थी। कोई भी सोशल पार्टी, प्रोफेशनल काम या कुछ भी हो, हम अक्सर मिलते रहते थे। लेकिन, लॉकडाउन के दौरान हम दोनों कुछ हफ़्तों तक एक-दूसरे से नहीं मिल पाए थे, तभी हमें एक ग्रॉसरी स्टोर पर मास्क के पीछे से एक-दूसरे की झलक दिखी जिसने हमें ये एहसास कराया कि हम साथ रहना चाहते हैं।” (ये भी पढ़ें: बिग बॉस 14 में नेहा कक्कड़ ने अपनी लव स्टोरी पर की बात, बताया कैसे हुईं रोहनप्रीत सिंह की दीवानी)
advt
इसके अलावा काजल ने ये भी शेयर किया था कि कैसे गौतम ने उन्हें इमोशनल तरीके से शादी के लिए प्रपोज किया था। काजल ने कहा था, “गौतम रोमांस के मामले में बिल्कुल भी फ़िल्मी नहीं हैं, और मैं इसकी शुक्रगुजार हूं क्योंकि मैं फिल्मों में काम कर के ये सब काफी बार देख चुकी हूं। इसलिए, ये प्रपोजल हमारे बीच हुई एक इमोशनल बातचीत थी। उन्होंने जिस इमोशनल तरीके से मेरे साथ फ्यूचर बिताने को लेकर अपनी फीलिंग्स मुझसे जाहिर कीं, उसके बाद मुझे पूरा यकीन हो गया था कि मैं अपनी जिंदगी उन के साथ ही बिताना चाहती हूं।”
advertisement
अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी के बारे में बात करते हुए काजल ने बताया था कि अप्रैल 2020 में उन्होंने अपने पार्टनर गौतम को अपने घरवालों से मिलवाया था, जिसके बाद 2 महीने के अंदर ही उन्होंने घर पर एक छोटी सेरेमनी रखते हुए सगाई कर ली थी। काजल ने अपनी इंगेजमेंट के एटायर से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर कहा था, “मनीष मल्होत्रा मेरे लिए अपना स्टोर खोलने वाले पहले डिज़ाइनर थे और उन्होंने अपने कारीगरों को उस समय मेरी साड़ी बनाने के लिए कहा था, जब सब कुछ बंद था।” (ये भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम दिव्या भटनागर की कोरोना से हालत नाजुक, बीमारी के बाद से गायब हैं पति)
advt
काजल ने इसी इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की तैयारियों के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, “चूंकि हम लोग लॉकडाउन के चलते बाहर नहीं जा सकते थे, इसलिए हमने सारी तैयारियां व्हाट्सएप और ज़ूम कॉल्स पर की थीं। अनीता डोंगरे, अनामिका खन्ना, वरुण बहल और फाल्गुनी शेन पीकॉक समेत सभी डिजाइनर्स काफी सपोर्टिव थे। उन सभी ने मेरे ऑउटफिट्स मेरे घर पर ही भेज दिए थे, और मेरे लिए सब कुछ बेहद आसान बना दिया था। मेरी स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने मेरा पूरा ऑउटफिट स्टाइल किया था और इस पूरी प्रक्रिया में मेरी बहुत मदद की थी।”
इसके अलावा अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के बारे में काजल ने बताया था, “शादी के कार्यों की शुभ तरीके से शुरुआत करने के लिए, मैंने अपने घर में राधा-कृष्ण का सत्संग रखा था। मैं इस बात को लेकर पूरी तरह क्लियर थी कि जब बाकी लोग मेहंदी लगवा रहे होंगे, तब मुझे मेहंदी का मेन सेलिब्रेशन एंजॉय करना है। इसलिए मैंने एक दिन पहले ही मेहंदी लगवा ली थी।” इसके साथ ही शादी और फेरों के सवाल पर काजल ने कहा था, “मेरी तरफ की फैमिली टिपिकल पंजाबी है, और मेरे हसबैंड हाफ-पंजाबी और हाफ-कश्मीरी हैं। हम इसे स्पेशल बनाना चाहते थे, इसलिए हमने दोनों तरफ के रीति-रिवाजों और कल्चर्स को एक-साथ निभाने की कोशिश की थी।”
इसके बाद ये कपल हनीमून के लिए मालदीव गया हुआ था। जहां ये ढेर सारी तस्वीरें सामने आई थीं। जिन्हें आप यहां देख सकते हैं।
फिलहाल, शादी के बाद ये कपल अपनी खूबसूरत लाइफ को एंजॉय कर रहा है। हम भी कपल की शादी को एक महीना पूरा होने पर उन्हें ढेर सारी बधाई देते हैं? तो काजल द्वारा शेयर की गई फोटोज आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...