प्रेग्नेंट काजल अग्रवाल ने बॉडी शेमिंग पर की गई ट्रोलिंग पर कहा- 'हमें असहज न करें'

हाल ही में, प्रेग्नेंट एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने एक पोस्ट के जरिए बदलते शरीर पर हुई ट्रोलिंग पर अपनी राय रखी है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

प्रेग्नेंट काजल अग्रवाल ने बॉडी शेमिंग पर की गई ट्रोलिंग पर कहा- 'हमें असहज न करें'

बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) अपने जीवन के एक खूबसूरत फेज को एंजॉय कर रही हैं। अभिनेत्री अपने पति गौतम किचलू के साथ जल्द ही माता-पिता बनने का अनुभव महसूस करने वाली हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान हर महिलाएं कई तरह के बदलाव से गुजरती हैं, खासकर बदलता शरीर। हाल ही में, काजल अग्रवाल ने बॉडी शेमिंग पर हुई ट्रोलिंग पर अपनी राय रखी है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

Kajal Aggarwal with hubby Gautam Kitchlu

दरअसल, काजल अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दुबई वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस समुद्र के किनारे कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। पहली फोटो में उन्हें अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है। ऑफ-व्हाइट कलर की मिडी के साथ मैचिंग हैट और पिंक शर्ट में काजल काफी खूबसूरत लग रही हैं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो बहुत खिल रहा है।

(ये भी पढ़ें- मानसी श्रीवास्तव ने शादी का एक भावुक वीडियो किया शेयर, मासी का प्यार देख रोने लगी थीं एक्ट्रेस)

Kajal Aggarwal

अभिनेत्री ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी के दिनों में अपने बदलाव के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि, वह अपने शरीर में बदलावों को महसूस कर रही हैं और कई महिलाएं हैं, जो बॉडी शेमिंग का सामना करती हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं अपने जीवन,  शरीर, घर और सबसे महत्वपूर्ण रूप से अपने कार्यस्थल में सबसे आश्चर्यजनक नए विकास से निपट रही हूं। कुछ लोग बॉडी शेमिंग का सामना करते हैं। मैं उन सभी लोगों के साथ उन विचारों को साझा करना चाहती हूं, जो इस समान परिस्थितियों से गुजरती हैं।”

Kajal Aggarwal

काजल अग्रवाल ने आगे लिखा, “गर्भावस्था के दौरान हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जिनमें वजन बढ़ना भी शामिल है!! हार्मोनल परिवर्तन के कारण हमारा पेट और स्तन बड़े हो जाते हैं, क्योंकि बच्चा बढ़ता है और हमारा शरीर दूध पिलाने की तैयारी करता है। कुछ में खिंचाव के निशान विकसित हो सकते हैं, जहां हमारा शरीर बड़ा हो जाता है। कभी-कभी हमारी त्वचा मुंहासों से टूट जाती है। हम सामान्य से बहुत अधिक थके हुए भी हो सकते हैं और मूड स्विंग हो सकता है। एक निगेटिव मूड हमें नकारात्मक और अस्वस्थ बना सकती है।”

Kajal Aggarwal

एक्ट्रेस ने ये भी कहा, “इसके अलावा, जन्म देने के बाद हमें पहले की तरह वापस आने में कुछ समय लग सकता है या हो सकता है कि, हम गर्भावस्था से पहले जिस तरह से दिखते थे, पूरी तरह से कभी वापस न आएं। और यह ठीक है। ये परिवर्तन प्राकृतिक हैं और जब हम अपने जीवन में सभी नए परिवर्तन से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, (विशेषकर हमारे छोटे छोटे मनुष्यों के आगमन की प्रत्याशा) हमें असामान्य महसूस करने की आवश्यकता नहीं है। हमें किसी बॉक्स या स्टीरियोटाइप में फिट होने की आवश्यकता नहीं है।”

Kajal Aggarwal

(ये भी पढ़ें- श्रद्धा आर्या पति राहुल नागल से हैं नाराज, कहा- 'हम कभी भी गुस्से में बिस्तर पर नहीं जाएंगे')

आखिर में काजल ने लिखा, “हमें अपने जीवन के सबसे सुंदर, चमत्कारी और अनमोल चरण के दौरान असहज या दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है! हमें यह याद रखना चाहिए कि, एक नन्हे शिशु के जन्म की पूरी प्रक्रिया एक उत्सव है, जिसका अनुभव करने का हमें सौभाग्य प्राप्त होता है। आशा है कि, यह पोस्ट मेरे साथ इस अद्भुत चरण में सभी महिलाओं की मदद करेगी। आप सभी को मेरा प्यार।”

Kajal Aggarwal

(ये भी पढ़ें- करण कुंद्रा ने बताया GF तेजस्वी प्रकाश संग शादी का प्लान, कहा- 'मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया था')

फिलहाल, काजल अग्रवाल अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को अच्छे से एंजॉय कर रही हैं। वैसे, उनके नोट पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.