एक्ट्रेस काजल पिसाल ने पति अभिजीत के बारे में कहा- 'शादी कभी भी मेरे लिए बाधा नहीं रही'

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस काजल पिसाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि, शादी उनके करियर के लिए कभी बाधा नहीं रही। इस बारे में उन्होंने खुलकर बात की है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

एक्ट्रेस काजल पिसाल ने पति अभिजीत के बारे में कहा- 'शादी कभी भी मेरे लिए बाधा नहीं रही'

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की अभिनेत्रियां अक्सर शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया से किनारा कर लेती हैं। हालांकि, कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं, जिन्होंने शादी और बच्चे के बाद भी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी काबिलियत दिखाई है, क्योंकि उन्हें उनके पतियों का भरपूर साथ मिला। इस लिस्ट में टीवी की मशहूर अभिनेत्री काजल पिसाल (Kajal Pisaal) भी शामिल हैं।

Kajal Pisal

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं काजल पिसाल ने बेहद कम उम्र में ही शादी कर ली थी। उनकी शादी अभिजीत पिसाल से हुई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, काजल ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बतौर अभिनेत्री टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। जब काजल अपनी बेटी सारा के साथ प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें शो ‘कुछ इस तारा’ (2007) का ऑफर मिला था।

(ये भी पढ़ें- महेश बाबू के बड़े भाई का हुआ निधन, परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर फैंस से की ये गुहार)

Kajal Pisal

हाल ही में, काजल पिसाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि, क्या शादी के बाद उन्हें बतौर अभिनेत्री काम करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ा और क्या शादी कभी भी उनके लिए कोई रोड़ा बनी है। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि, जब हम संघर्ष करते हैं, तो हम वास्तव में अधिक सीखते हैं। आप शायद इससे उतना ही नफरत करते हैं, जितना मैं करती हूं, लेकिन यह सच है। मुझे अपना पहला ब्रेक बहुत आसानी से मिला। फिर भी याद रखें कि, यह वह समय था जब मैं सारा को लेकर प्रेग्नेंट थी और मुझे मेरा पहला शो ‘कुछ इस तारा’ मिला।”

Kajal Pisal

शादी के बाद काम करना क्या उनके लिए मुश्किल था, इस बारे में बात करते हुए काजल पिसाल ने कहा, “मैंने काफी कम उम्र में शादी कर ली थी, लेकिन यह मेरे लिए कभी बाधा नहीं थी। इसके बजाय मेरे साथी ने मुझे अपना करियर बनाने में मदद की। वह बहुत सपोर्टिव रहे हैं। मैंने तब संघर्ष नहीं किया, लेकिन एक अभिनेता के रूप में मैंने हाल के दिनों में संघर्ष करना शुरू कर दिया। चूंकि प्रतियोगिता बहुत बड़ी है और मेरी बहुमुखी प्रतिभा का कोई इनाम नहीं है।”

Kajal Pisal

(ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल संग मनाई वन मंथ एनिवर्सरी, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा नोट)

काजल पिसाल ने आगे कहा, “"संघर्ष क्रूर है, लेकिन जीवन में एक लाभकारी शिक्षक है। मुझे लगता है कि, संघर्ष क्रूर है, लेकिन इससे उबरने के बाद यह हमें और अधिक शक्तिशाली और मजबूत बनाता है। मैं अपने संघर्ष के बारे में कभी भी नकारात्मकता नहीं रखती, बल्कि इसे सीखने के चरण के रूप में देखती हूं। आसान उपलब्धियां कभी भी मूल्यवान नहीं होती हैं।”

Kajal Pisal

(ये भी पढ़ें- करण कुंद्रा की बहन ने तेजस्वी संग उनके रिश्ते पर कहा- 'मेरा भाई समझदार है, तेजस्वी थोड़ी बचकाना हैं')

फिलहाल, काजल पिसाल के इस इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.