Kapil Sharma ने 300 करोड़ की नेट वर्थ के दावों पर किया रिएक्ट, अपने पुराने दिनों पर भी की बात

हाल ही में, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में 300 करोड़ रुपए की नेट वर्थ के दावों पर रिएक्ट किया है, साथ ही अपने पुराने दिनों पर भी बात की है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Kapil Sharma ने 300 करोड़ की नेट वर्थ के दावों पर किया रिएक्ट, अपने पुराने दिनों पर भी की बात

फेमस कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन में कपिल जी-जान से लगे हुए हैं। हाल ही में, कपिल सिंगर व एक्ट्रेस शहनाज गिल के टॉक शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में नजर आए, जहां उन्होंने अपनी अब तक की जर्नी पर बात की, साथ ही यह भी बताया कि कैसे 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' ने उनकी किस्मत बदल दी।

kapil sharma

टीवी से पहले थिएटर प्ले करते थे कपिल

टीवी पर बतौर कॉमेडियन अपनी शुरुआत करने से पहले कपिल थिएटर, यूथ फेस्ट और प्रोफेशनल प्ले करते थे। कपिल ने बताया कि वे सभी सीरियस रोल थे। कॉमेडी, लाफ्टर चैलेंज और सब बाद में आया। कपिल ने कहा, ''लाफ्टर चैलेंज' के लिए ऑडिशन देने के बाद भगवान मेरे लिए नई राह बनाते रहे और अब मैं यहां तक पहुंच गया हूं।''

kapil sharma

कपिल ने अपने पिता की दी हुई सलाह पर किया अमल

शहनाज संग बातचीत में कपिल ने अपने पिता की दी गई सलाह पर भी बात की। उन्होंने कहा, ''स्कूल में एक कहावत हुआ करती थी, 'कर्म ही पूजा है'। मुझे यह तब कभी समझ नहीं आया, लेकिन जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आपको कहावत के असली अर्थ का पता चलता है। मेरे पिता ने एक बार मुझे सलाह दी थी, 'मेहनत करते रहो, जितनी आप पहले मेहनत करोगे फिर आगे चलकर ऐश करोगे, अभी ऐश करोगे तो सारी उमर मेहनत ही करते रहोगे' और उस बात ने मुझे हिट किया।''

kapil sharma

जब एक जॉब के लिए कपिल ने सीखे किशोर कुमार के 200 गाने

कपिल शुरू में सिंगर बनने आए थे और इस बात का जिक्र वह कई बार कर चुके हैं। हालांकि, शायद ही कोई यह जानता होगा कि उन्होंने एक रेस्टोरेंट में जॉब के लिए दिग्गज दिवंगत सिंगर किशोर कुमार के 200 गाने सीखे थे। इस बारे में उन्होंने कहा, ''मुझे सिंगापुर में एक इंडियन रेस्टोरेंट में नौकरी मिल गई थी, जहां मुझे किशोर कुमार के गाने गाने थे और वे मुझे 25,000 रुपए देते थे। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार था, मैंने किशोर कुमार के 200 गाने भी याद किए।''

kapil sharma

उन्होंने आगे कहा, ''फिर मैंने अपने मेंटर को फोन किया और उनसे काम के बारे में बात की। फिर उन्होंने कहा, 'तुम सिंगापुर जाओगे, 20 हजार खर्च करोगे और केवल 5 हजार बचाओगे, इसके बजाय, मैं तुम्हारे लिए यहां 10,000 रुपए में नौकरी ढूंढूंगा।' मैं इसके लिए राजी हो गया, क्योंकि मैं केवल काम करना चाहता था। हालात ऐसे बने कि पिता के देहांत के बाद मुझे काम करना पड़ा।''

kapil sharma

'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' ने बदली कपिल की किस्मत

ये सभी जानते हैं कि टीवी के स्टैंड-अप कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' ने कपिल को रातों-रात कॉमेडी की दुनिया का एक जाना-माना नाम बना दिया था। यह वह शो था, जिसे जीतने के बाद कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस बारे में कपिल कहते हैं, ''सौभाग्य से, भगवान ने मुझे गलत दिशा में जाने से बचाया और मैं तब स्पष्ट था कि मैं टीवी पर जाना चाहता था और तब 'लाफ्टर चैलेंज' हुआ, इसने मेरी जिंदगी बदल दी। 'लाफ्टर चैलेंज' करते हुए मैंने कुछ नहीं कमाया। मैंने हिस्सा लिया और लोकप्रियता हासिल की। शो जीतने पर मुझे 10 लाख रुपए का चेक मिला।''

kapil sharma

कपिल शर्मा की नेट वर्थ है 300 करोड़ रुपए!

इसके अलावा, 'आजतक' के साथ अपने हालिया साक्षात्कार के दौरान कपिल से कहा गया, "आपकी नेट वर्थ 300 करोड़ रुपए है।" जवाब में कॉमेडियन हंस पड़े और कहा,  “मैंने भी बहुत पैसा खोया है… लेकिन, सच कहूं तो मैं इन सब के बारे में नहीं सोचता। मुझे पता है कि मेरे पास एक घर है, एक कार है, मेरा एक परिवार है और यही मायने रखता है। बेशक, मैं कोई संत नहीं हूं। मैं अच्छा पैसा नहीं ठुकराऊंगा, लेकिन आज भी मेरी सोच सैलरी वाली है। मेरी पत्नी चीजों पर खर्च करना पसंद करती है, लेकिन मैं नहीं करता, लेकिन वह रिच फैमिली से आती हैं, इसलिए यह अलग है।” कॉमेडियन कपिल शर्मा की पांच सबसे महंगी चीजें, करोडों का है बंगला तो चलते हैं इस रॉयल कार से, जानने के लिए यहां क्लिक करें।

kapil sharma

कपिल का करियर

कपिल के करियर की बात करें, तो उन्होंने 2007 में स्टैंड-अप कॉमेडी रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3' जीता और पॉपुलैरिटी हासिल की। इसके बाद कपिल ने सोनी टीवी पर कॉमेडी रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' के कई सीज़न जीते और फिर वह 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'फैमिली टाइम विद कपिल' के लिए पॉपुलर हुए। इसके बाद कपिल ने फिल्मों का रुख किया और 'भावनाओं को समझो' (2010), 'किस किसको प्यार करूं' (2015) और 'फिरंगी' (2017) जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। कपिल का 'एबीसीडी 2' (2015) में भी स्पेशल अपीयरेंस था। फिलहाल, वह कई सालों से 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट कर रहे हैं, जो देश का पॉपुलर कॉमेडी शो है। 

kapil sharma

कपिल शर्मा का वर्क फ्रंट

कपिल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्विगाटो' प्रमोशन में बिजी हैं, जो 17 मार्च 2023 को रिलीज होने वाली है। नंदिता दास की इस फिल्म में कपिल एक फूड डिलीवरी एजेंट के किरदार में हैं। 

kapil sharma

फिलहाल, कपिल के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.