कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से वह चर्चा में आ गए हैं। लेकिन, इस बार वह अपने शो की वजह से नहीं, बल्कि अपनी बेटी अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) को लेकर खबरों में हैं। तो आइए आपको बताते हैं इस बारे में।
दरअसल, कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी अनायरा की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में कपिल शर्मा अपनी बेटी को गोद में लिए हुए हैं। फोटो में अनायरा बेहद क्यूट लग रही हैं। अनायरा कैमरे पर पोज देती हुई दिख रही हैं।
इसे शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, "उन सभी चीजों के लिए जो मेरे हाथों ने प्राप्त की हैं, अब तक उनमें सबसे अच्छी तुम हो। इस खूबसूरत तोहफे के लिए हे ईश्वर आपका शुक्रिया।'' (ये भी पढ़ें: अनिल अंबानी और टीना मुनीम की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, यहां जानें कैसे हुआ मिलन)
कपिल द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। ये तस्वीर कपिल के शूटिंग से घर लौटने के बाद बेटी के साथ बिताए फुरसत के पलों की लग रही है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जब से पापा बने हैं, वो एक जिम्मेदार पिता की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी पत्नी और बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
बीते दिनों पिंकविला से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कपिल ने अपनी बेटी को लेकर बात की थी। कपिल से जब बेटी के नाम अनाया का मतलब पूछा तो उन्होंने कहा, ''अनाया का मतलब है खुशी।'' कपिल से फिर पापा बनने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि, 'अब वह पहले से थोड़ा शांत हो गए हैं और जब वह बेटी के साथ खेलते हैं तो खुद बच्चे बन जाते हैं।' कपिल से पूछा गया कि, वह कैसे घर में अपनी बेटी का ध्यान रख रहे हैं? तो उन्होंने कहा, ''हम घर से बाहर नहीं जा रहे हैं और ना ही किसी को अपने घर में आने दे रहे हैं। अगर हमें घर का कोई सामान भी लेना है तो हम नीचे जाकर लेते हैं।'' (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ऐसे 10 'खान' जिन्होंने हिंदू लड़कियों से की शादी, नहीं जानते होंगे आप)
वैसे, साल 2019 कपिल के लिए बेहद ही खास रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी शादी की पहली सालगिरह से महज दो दिन पहले ही उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने एक प्यारी से बेटी अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) को जन्म दिया था। (ये भी पढ़ें: कोरोना के खौफ से परेशान हैं कपिल शर्मा, बेटी अनायरा का इस तरह ध्यान रख रहे हैं कॉमेडी किंग)
फिलहाल, कपिल अपने कॉमेंडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के लिए काम रहे हैं, और इस दौरान उनको जब कभी फुरसत लगती है तो वह अपने परिवार के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। तो आपको कपिल द्वारा शेयर की गई उनकी बेटी की ये तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।