हर व्यक्ति बर्थडे अपने खास लोगों के साथ सेलिब्रेट करता है। कोई अपने बर्थडे को अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करता है, तो कोई अपने दोस्तों के साथ। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपना बर्थडे अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन इन सब बातों में ये सच है कि अपने जन्मदिन पर एक व्यक्ति ये भी चाहता है कि उसके आस-पास के लोग उसे स्पेशल फील करवाएं और उसे विश करें। टीवी और बॉलीवुड अभिनेता करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) भी अपने 39वें बर्थडे पर अपनी लविंग वाइफ व एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के साथ मालदीव में एंजॉय कर रहे हैं। इसकी कुछ तस्वीरें व वीडियोज सामने आए हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, लाखों फैंस का दिल चुराने वाली बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर पहली बार मिले थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा और करण के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अप्रैल 2016 में दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली थी। कपल की शादी को चार साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन आज भी दोनों में किसी न्यूली मैरिड कपल की ही तरह प्यार देखने को मिलता है। शादी के बाद से कपल अक्सर साथ में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। अपने प्यारे पतिदेव के बर्थडे पर बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर एक उनके साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, ''मेरा वर्ष का दूसरा सबसे पसंदीदा दिन @iamksgofficial का जन्मदिन है। आई लव यू।'' इसके साथ ही उन्होंने दिल की इमोजी भी बनाई है। (ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर की इस बात से गुस्सा और प्यार करती हैं वाइफ मीरा राजपूत, फैंस के सवालों पर बताया सीक्रेट)
अब आइए आपको दिखाते हैं कपल के मालदीव वेकेशन की झलक। दरअसल, अपने बर्थडे को एंजॉय करने करण सिंह ग्रोवर अपनी वाइफ बिपाशा बसु के साथ मालदीव गए हुए हैं। कपल ने यहीं अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है, इसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं। यहां देखें दोनों की रोमांटिक फोटोज।
बिपाशा ने मालदीव से एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में वो अपने पति करण के साथ स्वीमिंग पूल में ब्रेकफास्ट का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ''जब आप बर्थडे बॉय को अपने साथ नाश्ते को साझा करने के लिए पटाते हैं। #floatingbreakfast #monkrylove #monkeyprincebirthday @wmaldives।'' (ये भी पढ़ें: निधि दत्ता और बिनॉय गांधी इस दिन बनेंगे दूल्हा-दुल्हन, जानें शादी से जुड़ी पूरी डीटेल)
वैलेंटाइन डे पर बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में करण और बिपाशा केक के सामने बैठे हुए हैं। वीडियो में केक कटिंग से पहले दोनों एक-दूसरे को किस भी करते हैं। उसके बाद एक-दूसरे को केक खिलाते हैं। केक कट करते समय कपल को 'हैप्पी वैलेंटाइन्स डे टू हर्ट' कहते हुए भी सुना जा सकता है। इसे शेयर करते हुए बिपाशा ने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा था।
उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ''इस साल ... एक साथ हमारा पहला उत्सव। @iamksgofficial आप मेरे लिए हर दिन वेलेंटाइन डे की तरह बनाते हैं। आश्चर्य, उपहार, लाड़, मोमबत्तियों, गले लगना, किस, पैर की मालिश, खुशी, हंसी, एंजॉय ... और अधिक चीजों को और भावनाओं के लिए आपका धन्यवाद। आपके दिल से धन्यवाद के लिए धन्यवाद, आपको मेरा पर्सन होने के लिए धन्यवाद, मैं आपसे अभी और हमेशा प्यार करती हूं।'' (ये भी पढ़ें: करीना कपूर और सैफ अली खान के बेबी की पहली झलक आई सामने, कार में बेटे को घर ले जाते दिखा कपल)
करण ग्रोवर भी अपनी लविंग वाइफ के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। 7 जनवरी 2021 को बिपाशा बसु के 42वें जन्मदिन के मौके पर उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने एक्ट्रेस को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। लविंग वाइफ बिपाशा के जन्मदिन के मौके पर करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं। एक्टर के द्वारा शेयर की गई पहली फोटो में बिपाशा ग्रीन सूट के साथ पिंक दुपट्टे में बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं, दूसरी और तीसरी फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में कहर ढा रही हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए करण ने अपनी लविंग वाइफ के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘भले ही एक देवी होने का मतलब होता है कि आप हर जगह से अनंत और असंख्य हो। आपके दो पहलू हैं, जो सभी को प्रभावित करते हैं...आपकी खूबसूरती, आपकी अमर, अखंडनीय, प्यार करने की बेमिसाल शक्ति वाकई लिमिटलेस और अनकंडीशनल है। आप मेरी देवी हैं, जो बिना शर्त के प्यार करती हैं। ये दिन था, है और हमेशा हर साल का बहुमूल्य दिन रहेगा। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरी बेबी गर्ल @bipashabasu। थैक्यू, अपने से जुड़े लोगों की जिंदगी में रोशनी बनने के लिए। शुक्रिया, मुझे इस यूनिवर्स में सबसे ज्यादा लकी पर्सन बनाने के लिए।’
फिलहाल, बिपाशा बसु और करण को बॉलीवुड का पॉवरफुल कपल कहा जाता है। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर कपल्स गोल्स देते नजर आते हैं। हम भी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकानाएं देते हैं। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई मालदीव की तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।