करणवीर बोहरा का साल 2020 बेबी गर्ल की वजह से बना स्पेशल, इंटरव्यू में कहा 'भगवान का शुक्रगुजार हूं'

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में साल 2020 के एक्सपीरियंस के बारे में बात की है। आइए जानते हैं इस बारे में।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

करणवीर बोहरा का साल 2020 बेबी गर्ल की वजह से बना स्पेशल, इंटरव्यू में कहा 'भगवान का शुक्रगुजार हूं'

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। हाल ही में, एक्टर की वाइफ टीजे सिद्धू (TJ Sidhu) ने अपनी तीसरी बेटी को कनाडा में जन्म दिया। कनाडा में टीजे के पेरेंट्स का घर है, जहां कुछ महीनों के लिए एक्ट्रेस अपनी बेबी गर्ल और बच्चों के साथ रहेंगी। वहीं, करणवीर जनवरी के अंत तक भारत वापस लौट आयेंगे। फिलहाल, करण अभी अपनी फैमिली के साथ हैं, और कनाडा से ही एक्टर ने ‘स्पॉटबॉय’ को दिए गए इंटरव्यू में साल 2020 के एक्सपीरियंस के बारे में बात की है।

इस इंटरव्यू के बारे में बात करने से पहले ये जान लीजिए कि, अगस्त 2020 में करणवीर ने अपनी लविंग वाइफ टीजे की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ फैंस के साथ साझा की थी। इसके बाद से ही अक्सर ये कपल अपने प्रेग्नेंसी पीरियड की फोटोज व वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते देखा गया था। ये भी जान लीजिए कि ये दोनों पहले से ही जुड़वां बेटियों बेला और विएना के मम्मी-डैडी हैं। अब अपने घर में तीसरी बेटी आने से करणवीर की पूरी फैमिली काफी खुश है। (ये भी पढ़ें: अनुषा दांडेकर ने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से किया ब्रेकअप! लेटेस्ट पोस्ट में लिखा-‘उसने मुझे धोखा दिया’)

karanvir

हम आपको करणवीर की ‘स्पॉटबॉय’ से हुई बातचीत को सवाल-जवाब के माध्यम से बताने जा रहे हैं।

तो 2020 आपके लिए अच्छा गुजरा?

मैं इस बात से सहमत हूं, क्योंकि मैं इससे बेटर के लिए उम्मीद नहीं कर सकता था। मैं इस साल को कृतज्ञता के साथ देखता हूं। मैं अध्यात्म से जुड़ा हुआ हूं। मैं अपने आशीर्वाद गिनता हूं। मैं लोगों की इज्जत करता हूं। मैं परमात्मा से जुड़े रहने की पूरी कोशिश करता हूं और 2020 ने मुझे परमात्मा के और करीब ला दिया। मेरे पास पितृत्व के आनंद को जोड़ने के लिए एक नई बेबी गर्ल थी। हालांकि, मैं सेलफिश होकर ये नहीं कह सकता हूं कि ये साल अच्छा था। ये साल किसी भी तरह से अच्छा नहीं कहा जा सकता है, तब तो बिल्कुल भी नहीं जब आप जानते हैं कि दुनिया में पीड़ा थी, खून बह रहा था और दर्द था। (ये भी पढ़ें: काजल अग्रवाल ने पति गौतम किचलू संग शिमला की बर्फीली वादियों में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, देखें फोटोज)

Karanvir Bohra and Teejay Sidhu

2020 से आपके रास्ते क्या हैं?

2020 में मेरी लाइफ में प्रायोरिटीज की पुष्टि की। काम, उपलब्धि और दुनिया के सभी सुख आएंगे और जाएंगे। अंत में सिर्फ आपकी फैमिली रहेगी जो आपके लिए मैटर करेगी। मैं अपनी फैमिली के बिना कुछ नहीं हूं। फैमिली से इम्पोर्टेंट कुछ नहीं है।

2020 के लिए थैंकफुल होने की कोई एक और वजह?

हां, मेरे पास तीसरा बच्चा है। मैं धन्य हूं। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं। (ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने शेयर की अपनी मां की 'नो फिल्टर' फोटो, शाहिद की सासू मां लग रहीं बेहद खूबसूरत)

Karanvir

OTT बनाम मूवी थियेटर्स?

OTT ने लोगों की मूवी देखने का स्वाद बदल दिया है। लोगों ने ये एहसास किया है कि वो एंटरटेनमेंट के बिना कुछ नहीं कर सकते। वो जब हाई होते हैं तब एंटरटेन होना चाहते हैं, जब लो होते हैं तब एंटरटेन होना चाहते हैं। अगर मूवी थिएटर्स में नहीं तो घर पर होना चाहते हैं। यहीं से OTT प्लेटफ़ॉर्म ने 2020 में बढ़त हासिल की है।  

साल 2020 में हमने कई सितारों को खोया...

मैंने नीतू कपूर जी का अपनी बेटी के साथ रिलेशनशिप से जुड़ा हुआ एक पोस्ट देखा, और मेरा दिल उस वक्त रणबीर से जुड़ा। वो अपने पिता को काफी मिस करते होंगे। किसी भी बेटे को इतनी यंग एज पर ऐसी चीजों से नहीं गुजरना चाहिए। मेरे पिता 2020 में दिवाली पर हॉस्पिटल में थे और मुझे ही पता है कि मैं किस स्थिति से गुजरा था। मैं पूरा हिल गया था।

हम सबको इस चीज से गुजरना पड़ता है...

ये बात सच है कि हमारे पेरेंट्स हमें छोड़ देंगे। इस बारे में सोचना भी काफी हार्टब्रेकिंग है। एक पेरेंट को खोना काफी बुरा है, लेकिन इमेजिन करिए कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता को किन इमोशंस से गुजरना पड़ा होगा...उफ़!! अपने बच्चे को खोना तो उससे भी ज्यादा अकल्पनीय है। ये एहसास बयां करने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है।

आप सोशल मीडिया पर जहरीली चीजों से कैसे डील करते हैं?

ये हमेशा से ऐसा ही रहा है। जब सोशल मीडिया नहीं भी था, तब भी विषाक्त तत्वों का अस्तित्व था जो दूसरों की जिंदगी में अपने से ज्यादा खुशियां नहीं देख पाते थे। हां, अब उनकी संख्या बढ़ गई है। उन्हें हटा दीजिए। इसकी परवाह न करिए कि ट्रोल्स क्या कहते हैं। रचनात्मक आलोचना आपको मजबूत बनाती है। बाकी इग्नोर करिए।

2021 में आपके क्या प्लान्स हैं?

मैं रॉक और रोल करूंगा। आप वेट करिए और देखते रहिए।

फिलहाल, ऐसा लगता है कि बाकियों के मुकाबले करणवीर के लिए साल 2020 काफी अच्छा रहा। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट - karanvirbohra)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.