बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। वो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी लंदन ट्रिप से तस्वीरें शेयर कर रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपनी कुछ और फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनके पति व एक्टर सैफ अली खान और बड़े बेटे तैमूर अली खान नजर आ रहे हैं।
इनकी तस्वीरें देखने से पहले ये जान लीजिए कि, करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी की थी। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था, जिसके बाद कपल ने साल 2016 में अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान का स्वागत किया था, जो उस समय से ही इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं। साल 2021 में करीना ने अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान को जन्म दिया था, जिन्हें प्यार से जेह भी बुलाया जाता है। ये परिवार अक्सर साथ में नजर आता रहता है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं।
(ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा और बच्चों मीशा-जैन संग शेयर की फोटो, स्विटजरलैंड में कर रहे हैं एंजॉय)
अब आपको दिखाते हैं करीना कपूर खान की लेटेस्ट फोटोज। दरअसल, करीना ने 26 जून 2022 को अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि, उन्होंने फेमस रॉक बैंड 'रोलिंग स्टोन्स' का कॉन्सर्ट अटेंड किया है। पहली फोटो में करीना अपने बेटे के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में बेबो अपने पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ कैमरे के आगे पोज दे रही हैं। तीनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, हमारा ध्यान उनके आउटफिट्स ने खींचा। तीनों ने काले रंग की मैचिंग टी-शर्ट पहनी है, जिसपर कॉन्सर्ट का नाम 'रोलिंग स्टोन्स' लिखा है। यहां देखें वो फोटोज।
इससे पहले, 23 जून 2022 को करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लंदन की सड़कों से एक मजेदार फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके लविंग हसबैंड सैफ उनके बैग उठाए नजर आ रहे थे। ये तस्वीर काफी फनी लग रही थी और लोगों को सैफ का ये अंदाज काफी पसंद आया था। करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, ''मिस्टर खान, क्या ये आप हैं?''
(ये भी पढ़ें- वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल संग शादी के बाद की लाइफ पर की बात, बताया- 'क्यों लिए सात फेरे')
फिलहाल, हमें तो करीना की लंदन ट्रिप से और खूबसूरत तस्वीरों का इंतजार है। वैसे, आपको इनकी लेटेस्ट फोटोज कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।