दोस्तों से भले ही हमारा ब्लड रिलेशन न हो, लेकिन उनका हमारी जिंदगी में अहम रोल ब्लड रिलेशन से भी ऊपर होता है। एक दोस्त ही होता है, जिसके साथ आप हैंगआउट कर सकते हैं, मस्ती कर सकते हैं, अपनी एक्साइटमेंट शेयर कर सकते हैं, और अपनी दिल की हर बात उन्हें बेझिझक बता सकते हैं। बी-टाउन से लेकर टीवी सेलेब्स तक ऐसे कई सितारे हैं, जो फ्रेंडशिप गोल देते हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) भी शामिल हैं, जिनकी दोस्ती की मिसाल ग्लैमर वर्ल्ड में दी जाती है।
करीना कपूर और अरोड़ा सिस्टर्स की गर्ली गैंग अक्सर एक-दूसरे के साथ पार्टी करती नजर आती है। सिर्फ पार्टी ही नहीं, वे एक साथ जिम करते हैं, और कई बार तो गर्ल गैंग को साथ में वेकेशन एंजॉय करते हुए भी स्पॉट किया जाता है। बीती रात करीना कपूर ने करीब दो महीने के बाद अपने घर में अपनी गर्ली गैंग के लिए पार्टी ऑर्गनाइज की, जहां मलाइका, उनकी बहन अमृता और एक्टर अर्जुन कपूर पहुंचे।
(ये भी पढ़ें- कीर्ति कुल्हारी ने पति से अलग होने के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- 'शादी से निकलना मुश्किल है')
पार्टी के लिए अर्जुन कपूर ने ब्लैक जींस के साथ ब्लैक हुडी पहना था, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने Gucci का ब्लैक टॉप पहन रखा था, जिसके साथ उन्होंने शॉर्ट्स कैरी किया था। दूसरी ओर, करीना कपूर ने भी BFF गोल देते हुए मलाइका की तरह ही Gucci का व्हाइट टॉप पहन रखा था, जिसे उन्होंने ब्लैक डेनिम के साथ टीमअप किया था।
करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उन्हें अपनी BFF मलाइका के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा है, ‘हमेशा Gucci BFFs।’ इस तस्वीर पर अमृता अरोड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘पिक क्रेडिट प्लीज।’ इसी तस्वीर को मलाइका ने भी अपने इंस्टा हैंडल से शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘अमृता तुमने हमें अच्छा कैप्चर किया है।’
(ये भी पढ़ें- सुरेश रैना ने वाइफ प्रियंका को विश किया बर्थडे, कहा- 'मैं आपको साथी के रूप में पाकर धन्य हूं')
वहीं, करीना व मलाइका के अलावा अमृता ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पार्टी नाइट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अमृता, करीना के गाल पर किस करते हुए नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘जब मैं दो महीने बाद अपनी BFF से मिलती हूं!!’
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस आखिरी बार दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आई थीं। जल्द ही एक्ट्रेस ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान की फिल्म ‘लाल चड्ढा’ में नजर आएंगी।
(ये भी पढ़ें- करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने मनाया तीसरी बेटी का सिक्स मंथ बर्थडे, कपल ने लिखा स्पेशल नोट)
फिलहाल, इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि, करीना कपूर और उनकी गैंग ने बीती रात खूब मस्ती की है। तो आपको इनकी तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।