करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिवनेस के लिए जानी जाती हैं। वो आए दिन अपने फैंस को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए देती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने दूसरे बेबी बॉय की मां बनी हैं, जिसके चलते बच्चे की झलक पाने के लिए उनके घर मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि दोबारा मां बनने की सभी जिम्मेदारियों को संभालते हुए भी बेबो सोशल मीडिया पर अपनी अटेंडेंस लगाना नहीं भूली हैं। करीना ने डिलीवरी के बाद अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर फैंस काफी ज्यादा प्यार लुटा रहे हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, 21 फरवरी 2021 को बेबी के जन्म के बाद करीना के बेटे तैमूर, बहन करिश्मा कपूर, पिता रणधीर कपूर, मां बबीता कपूर व पति सैफ अली खान स्पॉट किए गए थे। ये सभी डिलीवरी के बाद करीना से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे। इसके बाद सैफ ने अपने दूसरे बेबी की जानकारी को कंफर्म करते हुए ‘PTI’ को दिए गए स्टेटमेंट में कहा था, “हमें एक बेबी बॉय का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। मॉम और बेबी सेफ व हेल्दी हैं।” (ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने इस उम्र में किया था पहला किस, लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खोले कई राज)
अब आपको दिखाते हैं करीना की लेटेस्ट फोटो। दरअसल, एक्ट्रेस ने आज यानी 01 मार्च 2021 को कुछ ही समय पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दोबारा मां बनने के बाद की तस्वीर शेयर की है। ये एक सेल्फी है, जिसमें एक्ट्रेस का ग्लो पहले की तरह बरकरार नजर आ रहा है। फोटो में एक्ट्रेस ने चेहरे पर ब्लैक गॉगल्स लगाए हुए हैं और सिर पर हैट पहनी हुई हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है।
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा है, “ओह हेलो, आप सभी को बहुत मिस किया।” इसके साथ ही करीना ने कैप्शन में हार्ट के इमोजी भी बनाए हैं। (ये भी पढ़ें: अनिता हस्सनंदनी के पति रोहित रेड्डी ने अपने लाडले आरव संग शेयर की क्यूट फोटो, कहा- 'डैडी का बेटा')
इससे पहले, 23 फरवरी 2021 को करीना के पति सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किए गए थे, जहां एक्ट्रेस के दूसरे बेबी की डिलीवरी हुई है। इसके साथ ही, एक्टर हाल ही में दूसरी बार मां बनी अपनी वाइफ को न्यूबॉर्न बेबी के साथ घर ले जाते हुए दिखाई दिए थे। पैपराजी को बेबो के लिटिल चैंप की भी एक झलक मिली थी। सामने आई इस फोटो में करीना ने बेबी का चेहरा प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए एक कपड़े से कवर किया हुआ है।
वहीं, तैमूर के नानू रणधीर कपूर ने भी उनके बड़े भाई बनने के रिएक्शन के बारे में ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ से बात की थी। जब रणधीर से पूछा गया था कि बेबी बॉय अपनी मां करीना की तरह लगता है या पिता सैफ की तरह, इस पर एक्टर ने जवाब दिया था, “मुझे तो सारे बच्चे एक जैसे ही लगते हैं, लेकिन वो सब कह रहे हैं कि वो अपने बड़े भाई तैमूर की तरह लगता है।” इसके साथ ही, रणधीर ने बेबो की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहा था, “करीना बिल्कुल ठीक है और सैफ तो मानों चांद पर हैं। जब एक्टर से पूछा गया कि क्या तैमूर ने अपने छोटे भाई के जन्म की जानकारी मिलते ही डांस किया, जिस पर रणधीर ने रिप्लाई दिया था, “वो अभी ये सब करने के लिए बहुत छोटा है।” (ये भी पढ़ें: अली गोनी व उनकी फैमिली संग जम्मू-कश्मीर में मस्ती करती दिखीं जैस्मिन भसीन, देखें तस्वीरें और वीडियोज)
इसके अलावा, करीना और न्यू बॉर्न बेबी बॉय की हेल्थ पर रणधीर ने कहा था, ‘करीना और बेबी अच्छे हैं। अभी तक मैंने अपने ग्रैंड सन को देखा नहीं है, लेकिन मैंने करीना से बात की है। उसने कहा है कि वह ठीक है और उनका बेबी भी स्वस्थ है। मैं बहुत खुश हूं। फिर से नाना बनने पर मैं चांद पर पहुंच गया हूं। मैं बेबी बॉय को देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं। मैं उनकी भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’ बड़े भाई बनने पर तैमूर की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है। उनकी खुशी को लेकर रणधीर कपूर ने कहा था, ‘वह बहुत प्रसन्न और खुश है कि उसे छोटा भाई मिल गया है। यहां तक कि, सैफ भी बहुत एक्साइटेड और खुश हैं। मैं उन सभी को दिल से आशीर्वाद देता हूं।’
फ़िलहाल, करीना कपूर की सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि चाहे एक्ट्रेस कितनी भी बिजी हों, लेकिन उन्हें अपने फैंस को खुश करना बखूबी आता है। तो आपको एक्ट्रेस की ये तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।