मां बनना वास्तव में एक आशीर्वाद के समान होता है। एक महिला को मां बनने के लिए 9 महीनों का सब्र, मूड स्विंग्स व रातों में जागने से लेकर कई चीजों से होकर गुजरना पड़ता है। मदरहुड एक आसान जॉब नहीं है, लेकिन इसके बावजूद हर महिला शादी होने के बाद इसका अनुभव करना चाहती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने तो एक नहीं बल्कि दो बार मां बनने की जर्नी का खुशी-खुशी एक्स्पीरियंस किया है। हाल ही में, अपने दूसरे बेबी के जन्म के बाद करीना पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ पहली बार पब्लिकली स्पॉट की गई हैं।
पहले तो ये जान लीजिए कि, करीना कपूर और सैफ अली खान 21 फरवरी 2021 को एक बार फिर माता-पिता बने थे। करीना ने इस दिन एक बेटे को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी सैफ अली खान ने एक स्टेटमेंट जारी कर फैंस को दी थी। सैफ ने ‘पीटीआई’ को दिए अपने स्टेटमेंट में कहा था, ‘हमें एक बेबी बॉय का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। मॉम और बेबी सेफ व हेल्दी हैं।’ (ये भी पढ़ें: आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता ने अपनी शादी की रस्मों में पहने थे ये आउटफिट्स, देखें तस्वीरें)
बेबी के जन्म के बाद 9 मार्च 2021 को करीना पहली बार पति सैफ के साथ पब्लिकली स्पॉट की गईं। कपल अपने घर से बाहर कार की टेस्ट ड्राइव के लिए निकले थे। हमने करीना को उनकी फेवरेट ड्रेस काफ्तान में स्पॉट किया। उन्होंने इस दौरान अपने बालों को खुला छोड़ रखा है और मेकअप नहीं किया हुआ है। वहीं, सैफ कार्गो पैंट्स और व्हाइट टी शर्ट पहने हुए कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं।
इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक्ट्रेस ने अपने बेबी बॉय की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस अपने बेबी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में देखा जा सकता है कि, ‘बेबी पटौदी’ कैसे अपनी मां के गोद में आराम से सो रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर में बेबी का चेहरा नहीं दिख रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा था, ‘कोई भी ऐसी चीज नहीं है, जिसे औरतें नहीं कर सकती हैं। हैप्पी वुमन डे मेरे प्यारे लोगों को।’ इसके साथ उन्होंने कई हार्ट इमोजी शेयर की हैं। (ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने घर में काम करने वाली महिलाओं संग शेयर की फोटो, तो लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स)
करीना के दूसरे बेबी के जन्म लेने की न्यूज कंफर्म होने के बाद करीना की बहन करिश्मा कपूर ने एक्ट्रेस व अपने पिता रणधीर कपूर के साथ बचपन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि बेबी करीना अपने पिता रणधीर कपूर की गोद में हैं और अपने पापा को देख रही हैं। वहीं, करिश्मा क्यूट सी स्माइल देते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। इसे शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा था, ‘ये मेरी बहन, जब वह न्यू बॉर्न बेबी थी और अब वह दोबारा मम्मा बन गई है। मैं एक बार फिर से मौसी बन गई हूं। बहुत उत्साहित हूं। #goodwishes #congratulations🎉 #onlylove।’
करीना और सैफ पहली बार 20 दिसंबर 2016 को तैमूर के पेरेंट्स बने थे। 20 दिसंबर 2020 को करीना ने अपने लिटिल चैंप के चौथे बर्थडे पर उनकी एक वीडियो और एक अनदेखी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की थी। इसके साथ ही अपने लाडले के लिए एक्ट्रेस ने कैप्शन में एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा था। करीना ने लिखा था, “मेरा बच्चा…।मैं खुश हूं कि 4 साल की उम्र में आपके पास अपने काम को करने के लिए ऐसा दृढ़ संकल्प, डेडिकेशन और फोकस है। जैसे तुम अब घास उठा रहे हो और गाय को खिला रहे हो। ईश्वर आपको आशीर्वाद दें मेरे मेहनती बॉय..लेकिन रास्ते में स्नो को टेस्ट करना, फूल तोड़ना, ऊपर और नीचे कूदना, पेड़ों पर चढ़ना और अपना पूरा केक खाना मत भूलना…अपने सपनों का पीछा करते रहना…और अपने जीवन में सब कुछ करना जिससे तुम्हें खुशी मिले। कोई भी कभी भी तुम्हें तुम्हारी अम्मा से ज्यादा प्यार नहीं करेगा…हैप्पी बर्थडे बेटा..माय टिम।" (ये भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं गौहर खान? पति जैद ने वीडियो शेयर कर कहा- 'कोई आ रहा है', तो यूजर्स ने पूछे सवाल)
फिलहाल, अपने दूसरे बेबी की डिलीवरी के बाद करीना कपूर फिर वर्क मोड में आ गई हैं। तो आपको ये वीडियोज कैसे लगे? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।