करीना की तरह हैं दूसरे बेटे जेह, अब्बू सैफ पर गए हैं तैमूर, एक्ट्रेस ने बेटों के स्वभाव पर की बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने बेटों के बारे में बताया है कि, वो किस पर गए हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

करीना की तरह हैं दूसरे बेटे जेह, अब्बू सैफ पर गए हैं तैमूर, एक्ट्रेस ने बेटों के स्वभाव पर की बात

बॉलीवुड की ‘फैशनिस्टा’ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अब एक्ट्रेस के अलावा लेखक भी बन चुकी हैं। उन्होंने अपनी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ से बतौर लेखक डेब्यू किया है। ये किताब एक्ट्रेस के दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें उन्होंने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ अपनी प्रेग्नेंसी व मदरहुज जर्नी के बारे में बात की है। इस किताब में एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि, तैमूर अपने पिता सैफ की तरह लगते हैं और जेह उनकी तरह। साथ ही करीना ने अपने दोनों बेटों के व्यवहार पर भी बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Kareena Kapoor Khan's Book

पहले ये जान लीजिए कि, अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान की मुलाकात फिल्म ‘टशन’ के सेट पर हुई थी, जहां एक्टर को बेबो से प्यार हो गया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ ने बिना देर किए करीना को प्रपोज कर दिया था। कपल ने एक-दूसरे को 5 सालों तक डेट किया और साल 2012 में धूमधाम से शादी रचा ली। 20 दिसंबर 2016 को करीना पहली बार बेटे तैमूर की मां बनी थीं। इसके बाद 21 फरवरी 2021 को करीना और सैफ दूसरी बार बेटे जेह के माता-पिता बने। करीना कपूर ने तैमूर के चौथे बर्थडे पर फैसला किया था कि, वो अपनी प्रेग्नेंसी पर एक किताब लिखेंगी। बहरहाल, अब किताब 9 अगस्त 2021 को लॉन्च भी हो चुकी है।

(ये भी पढ़ें- करीना कपूर ने बताया- अचानक सिजेरियन से पैदा हुए थे तैमूर, 14 दिनों तक नहीं हुआ था ब्रेस्ट मिल्क)

Kareena Kapoor With Saif And Taimur

इस किताब में करीना कपूर ने अपने दोनों बेटों के बिहेवियर को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ में अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा है कि, ‘मेरे दोनों बच्चे बहुत अलग हैं। टिम काफी हद तक सैफ की तरह दिखते हैं। जेह मेरे जैसा दिखता है। तैमूर तेजतर्रार और घुमक्कड़ हैं, यहां तक कि, जब वो तीन महीने का था, तब भी वो ऐसा ही था। हालांकि, जेह बहुत अधिक शांत है।’

Kareena And Saif With Their Sons

करीना कपूर के दोनों बेटे सी-सेक्शन डिलीवरी से हुए हैं। हालांकि, करीना अपने दूसरे बेटे जेह के दौरान नॉर्मल डिलीवरी चाहती थीं, लेकिन डॉक्टर्स ने इसके लिए साफ मना कर दिया था। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है, ‘अगर आपने एक बार सी-सेक्शन डिलीवरी कराया है, तो बहुत मुश्किल होता है कि, दूसरी बार में आपकी नॉर्मल डिलीवरी हो। ज्यादातर डॉक्टर्स इसके खिलाफ सलाह देते हैं। मैंने जेह के लिए 40 सप्ताह तक इंतजार किया और फिर सी-सेक्शन डिलीवरी का विकल्प चुना। मैं ओटी में बहुत असहज थी, क्योंकि जेह बहुत हाई हो गया था, जिसकी वजह से मेरे डायाफ्राम (बर्थ कंट्रोल बैरियर) पर दबाव बन रहा था। मेरी पीठ पर भी बहुत दबाव था।’

Kareena With Her Sons

(ये भी पढ़ें- सबा अली खान ने भाई सैफ और भाभी का किया समर्थन, बेटे का नाम 'जहांगीर' रखने पर हो रही ट्रोलिंग)

‘जहांगीर’ नाम पर हुए ट्रोलिंग पर करीना ने तोड़ी चुप्पी

करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम ‘जहांगीर’ रखा है, जिसे प्यार से वो जेह कहती हैं। इस नाम के सामने आने के बाद से ही करीना कपूर और उनकी फैमिली ट्रोलिंग का शिकार हो गई। अब एक्ट्रेस ने ‘इंडिया टुडे टीवी’ को दिए एक इंटरव्यू में इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है, ‘मैं एक सकारात्मक व्यक्ति हूं और मैं खुशी व सकारात्मकता फैलाना चाहती हूं। हमारे जीवन में नकारात्मकता के लिए कोई जगह नहीं है। देखिए, कोविड-19 महामारी ने क्या किया है। इसने दुनिया को करीब ला दिया है, जिसके बारे में हम सभी को सोचना चाहिए।’ जब करीना से पूछा गया कि, वो इस ट्रोलिंग से कैसे निपट रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे अब मेडिटेशन शुरू करना होगा, ताकि मैं इससे निपट सकूं। हम यहां दो मासूम बच्चों की बात कर रहे हैं।’

Kareena Kapoor With Her Son Jeh

(ये भी पढ़ें- सौतेली मां करीना कपूर ने सारा अली खान को विश किया बर्थडे, बुआ सबा ने शेयर की बचपन की फोटो)

फिलहाल, करीना कपूर खान अपनी सकारात्मकता को बरकरार रखने की ओर काम कर रही हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- करीना कपूर)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.