सिंगर केके पंचतत्व में हुए विलीन: बेटे नकुल ने दी मुखाग्नि, बेटी तमारा ने पापा के लिए लिखा भावुक नोट

सिंगर केके का आज यानी 2 जून को अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। उनके निधन के 2 दिन बाद उनकी बेटी तमारा ने अपने पिता के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जो वाकई दिल तोड़ने वाला है। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

सिंगर केके पंचतत्व में हुए विलीन: बेटे नकुल ने दी मुखाग्नि, बेटी तमारा ने पापा के लिए लिखा भावुक नोट

31 मई 2022 को किसी ने नहीं सोचा था कि, 'हम रहें न रहें कल' गाते हुए 90 के दशक के सबसे दिग्गज गायकों में से एक कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके (KK) इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। उनके निधन से पूरा देश दुखी है, लेकिन उनकी फैमिली का दुख सबसे ऊपर है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का एक हिस्सा हमेशा के लिए खो दिया। उनकी बेटी तमारा (Taamara) ने अपने पिता के लिए एक भावुक नोट लिखा है।

Singer KK

सिंगर केके की बेटी तमारा, जो अपने पिता की तरह सिंगर, प्रोड्यूसर और कंपोजर हैं, उन्होंने अपने पिता के लिए एक भावुक नोट शेयर किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता के अंतिम यात्रा की पिक्चर नोट शेयर की है, जिस पर लिखा है, “आपको हमेशा के लिए प्यार किया जाएगा और स्नेह के साथ याद किया जाएगा।” इस नोट के साथ तमारा ने कैप्शन में लिखा है, “मैं हमेशा आपसे प्यार करती हूं डैड।”

Singer KK Daughter Taamara On HIs Father

आज यानी 2 जून 2022 को वर्सोवा श्माशान घाट में वह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे नकुल ने उन्हें मुखाग्नि दी।

केके की अंतिम यात्रा से कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें उनकी फैमिली और दोस्तों को देखा जा सकता है। ये वाकई दिल तोड़ने वाला है।

1 जून 2022 को केके के पार्थिव शरीर को कोलकाता के रवींद्र सदन लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। महान गायक को पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से बंदूक की सलामी के साथ सम्मानित किया गया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें अंतिम सम्मान दिया था। दिल दहला देने वाले दृश्यों में से एक में केके की पत्नी ज्योति कृष्णा को रोते हुए देखा गया, क्योंकि उन्होंने अपने पति को अंतिम अलविदा कहा। इसके बाद दिवंगत गायक केके का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया गया था।

KK wife

KK wife

Mamta Mukherji at KK funeral

Kolkata Police at KK funeral

53 साल के केके का निधन कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई थी। 7 हजार लोगों के बीच परफॉर्मेंस करते हुए वह काफी बेचैन हो गए और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताया गया है। केके ने अपने करियर की शुरुआत तमिल म्यूजिक इंडस्ट्री से एआर रहमान के साथ ‘कल्लूरी सलाई’ से की थी। हालांकि, जब उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प के’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, तो वह रातों-रात स्टार बन गए थे। ये गाना आज भी लोगों को पसंद है। उनके एवरग्रीन गानों की लिस्ट में ‘अलविदा’, ‘खुदा जाने’, ‘आंखों में तेरी’, ‘तू जो मिला’, ‘पिया आए ना’ जैसे कई गाने शामिल हैं।

KK

(ये भी पढ़ें- आदित्य राज ने बताया- 'मां गीता की मृत्यु के बाद 'ताऊ' राज कपूर ने की थी पिता शम्मी की देखभाल')

फिलहाल, हम प्रार्थना करते हैं कि, केके के परिवार को इस क्षति से उबरने में मदद मिले।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.