राखी की लव लाइफ: शादी के एक साल बाद ही पति गुलज़ार से अलग हो गई थीं एक्ट्रेस, ये थी वजह

इस आर्टिकल में हम आपको अपने जमाने की सफल अभिनेत्री राखी गुलजार की लव लाइफ के बारे में बताएंगे।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

राखी की लव लाइफ: शादी के एक साल बाद ही पति गुलज़ार से अलग हो गई थीं एक्ट्रेस, ये थी वजह

हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने कई सदी तक अपने अभिनय का परचम लहराया। ऐसी अभिनेत्रियों ने हर तरह के किरदार निभाकर बॉलीवुड में राज किया। इनमें से एक दिग्गज अभिनेत्री राखी गुलजार (Rakhee Gulzar) भी रहीं, जो अपने अभिनय से अच्छे-अच्छों को कायल बना देती थीं। राखी ने हिंदी सिनेमा में चार दशकों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया। हालांकि, राखी भले ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ में खूब कामयाब रहीं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उलझी हुई थी। उन्होंने दो बार शादी की, लेकिन किसी से भी उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। अपने इस आर्टिकल में हम आपको राखी की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहा हैं।

आजादी की घोषणा के महज कुछ ही घंटो बाद 15 अगस्त 1947 को पश्चिम बंगाल के रानाघाट में जन्मी राखी का पूरा नाम राखी मजूमदार है, लेकिन वह इंडस्ट्री में सिर्फ राखी के नाम से जानी जाती हैं। उनके पिता बांग्लादेश में जूतों का व्यापार करते थे, लेकिन आजादी के बाद उन्होंने अपना व्यापार पश्चिम बंगाल में सेट कर लिया था। राखी के एक बड़े भाई शिबरंजन मजूमदार भी हैं, जो बंगाली फिल्मों के निर्माता हैं। (ये भी पढ़ें- जब अनुष्का शर्मा को अकेले छोड़कर भाग गए थे विराट कोहली, गुस्से में एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा रिएक्शन)

राखी का हुआ था बाल विवाह

राखी जब 15 साल की थीं, तभी एक पत्नी बन चुकी थीं। जी हां, महज 15 साल की किशोरावस्था में राखी की शादी साल 1963 में फिल्म निर्देशक अजय विश्वास के साथ हो गई थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा समय तक चली नहीं और दो साल बाद ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। शादी के बंधन से निजात पाने के बाद राखी ने फिल्मों में काम करने का फैसला किया।

राखी गुलजार ने इन फिल्मों में किया काम

राखी गुलजार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 20 साल की उम्र में साल 1967 में आई बंगाली फिल्म ‘वधु वरण’ से की थी। इस फिल्म में राखी की अदाकारी देख एक्टर-डायरेक्टर सुनील दत्त उनके कायल हो गए थे। सुनील दत्त अपनी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में राखी को बतौर लीड एक्ट्रेस लेना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही राखी ने ‘जीवन मृत्यु’ को साइन कर लिया था। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद राखी की जिंदगी एकदम से बदल गई। उनके पास प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स की लाइन लग गई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'कभी-कभी', 'कसमे वादे', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'दूसरा आदमी', 'जुर्माना', 'काला पत्थर' आदि शामिल हैं। (ये भी पढ़ें- सोनिया साहनी की लव लाइफ: शादीशुदा शख्स को दिल दे बैठी थीं एक्ट्रेस, फैमिली के खिलाफ जाकर रचाई शादी)

राखी की लव लाइफ

बॉलीवुड में ऐसी अभिनेत्रियां थीं और हैं, जो अपने को-स्टार्स के साथ अफेयर को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हालांकि, राखी ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उनके को-स्टार्स के साथ उनके अफेयर की खबरें कभी मीडिया हेडलाइंस में नहीं छाईं। राखी ने पूरी जिंदगी बस एक ही शख्स से प्यार किया और वह हैं लेखक और डायरेक्टर गुलजार। जब राखी कामयाबी की ऊंचाइयां छू रही थीं, तभी वह गुलजार की मोहब्बत में पड़ गई थीं। गुलजार को जहां राखी की खूबसूरती और बंगाली कल्चर भा गया था, वहीं राखी गुलजार की सौम्य नज्म़ों पर अपना दिल हार बैठी थीं।

शादी के 1 साल बाद ही अलग हो गए थे गुलजार-राखी

राखी और गुलजार एक-दूसरे के प्यार में लंबे समय तक खोए रहे। इसके बाद उन्होंने साथ में जीने-मरने का फैसला किया और साल 1973 में गुलजार और राखी ने एक-दूसरे के साथ शादी कर ली। हालांकि, ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं सकी। बेटी मेघना के जन्म के एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए, लेकिन उन्होंने अभी तक एक-दूसरे से तलाक नहीं लिया।

राखी का फिल्मों में काम करना गुलजार को था नागवार

कहा जाता है कि राखी और गुलजार की शादी टूटने की वजह एक्ट्रेस का फिल्मों में काम करना था। दरअसल, गुलजार नहीं चाहते थे कि राखी फिल्मों में काम करें। ऐसे में जब गुलजार साहब ने राखी से फिल्मों से दूर रहने को कहा, तो उन्होंने अपने पति की बात भी मानी थी। कई प्रोड्यूसर्स राखी को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे, मगर एक्ट्रेस को लगता था कि गुलजार उन्हें अपनी फिल्मों में ले लेंगे, लेकिन लेखक साहब राखी को फिल्मों में देखना ही नहीं चाहते थे और उन्होंने साफ तौर पर राखी से कह दिया था कि वह उन्हें अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे। बस यहीं से दोनों के बीच दरारें पनपनी शुरू हो गई थीं। (ये भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली और वैभवी मर्चेंट की लव स्टोरी: शादी करना चाहते थे दोनों, जानें कैसे हुए अलग)

जब होटल में गुलजार ने की थी राखी की पिटाई

गुलजार और राखी को देखकर कोई नहीं कहेगा कि उनके बीच हिंसा भी हो सकती है। लेकिन ‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘आंधी’ की शूटिंग होनी थी, इसका निर्देशन गुलजार साहब कर रहे थे। ऐसे में जब उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर जाना पड़ा, तो वह अपनी पत्नी राखी को भी वहां ले गए। गुलजार अपने काम में बिजी रहते थे और राखी होटल के कमरे में बैठी नाराज रहती थीं। इस बीच, जब फिल्म के कलाकार सुचित्रा और संजीव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, तब गुलजार ने उनका बीच-बचाव किया था और शराब के नशे में धुत सुचित्रा को उनके कमरे में छोड़कर वापस चले आ रहे थे। तभी सुचित्रा के कमरे से गुलजार साहब को बाहर आता देख राखी अपना आपा खो बैठीं। वह टीम के सामने गुलजार पर अपनी नाराजगी जाहिर करने लगीं। इसके बाद गुलजार उन्हें अपने कमरे में ले गए और उन्हें खूब पीटा था। हालांकि, इस पर दोनों की तरफ से आज तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

इस वजह से टूटा था रिश्ता

कहा जाता है कि जब फिल्म ‘आंधी’ की शूटिंग हो रही थी, तब कश्मीर में यश चोपड़ा भी मौजूद थे। चोपड़ा साहब राखी को अपनी एक फिल्म में लेना चाहते थे, लेकिन गुलजार की वजह से वह हमेशा मना कर देती थीं। लेकिन उस रात जब उन्होंने गुलजार का हिंसक रूप देखा, तो वह अगली सुबह ही यश चोपड़ा से मिलने पहुंच गईं और यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी-कभी’ साइन कर दी। इसको लेकर उन्होंने गुलजार साहब से परमीशन भी मांगी थी, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। मना करने के बावजूद राखी का फिल्म करना उनकी शादी टूटने की वजह बन गई। इसके कुछ समय बाद बिना तलाक लिए राखी और गुलजार अलग-अलग रहने लगे।

अलग होने के बाद पति-पत्नी की तरह रहते हैं गुलजार-राखी

विपरीत विचारधाराओं की वजह से भले ही गुलजार और राखी अलग-अलग हो गए हैं, लेकिन वे आज भी पति-पत्नी की तरह रहते हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ हर मुश्किल से मुश्किल घड़ी में खड़े रहते हैं। एक इंटरव्यू में राखी ने अपने रिश्ते पर कहा था, ‘हमारा रिश्ता बहुत ही सहज है। अलग होने के बाद भी गुलजार साहब मुझे अपनी पत्नी की तरह ट्रीट करते हैं। उन्हें जब भी मेरी जरूरत होती है या मुझे उनकी जरूरत होती है, हम साथ होते हैं। जब कभी उनके घर दोस्त आते हैं, तो वह मुझे फोन करके खाना बनाने को कहते हैं और मैं खुशी-खुशी उनके लिए खाना बनाती हूं।’

राखी संग अपने रिश्तों पर क्या बोले थे गुलजार?

राखी ही नहीं, बल्कि गुलजार भी अपने रिश्ते को लेकर कई बार बात कर चुके हैं। गुलजार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं भले ही अपनी पत्नी राखी से अलग हो गया हूं, लेकिन मैं कभी उससे अलग नहीं रह सका। पता नहीं लोगों को कैसे लगता है कि हम अलग हो गए हैं। आज भी जब मुझे राखी के हाथों की बनी मछली खाने का मन करता है, तो मैं उसे रिश्वत के तौर पर उन्हें साड़ी गिफ्ट करता हूं। मैंने उन्हें कोर्टशिप के दौरान इतनी साड़ी दी है कि मैं ढाकाई साड़ियों की पहचान करने लगा हूं। इतना सहज रिश्ता होने के बाद भी अगर लोगों को लगता है कि हम अलग हैं, तो पता नहीं साथ होना किसे कहते हैं।’

अकेले रहती हैं राखी

राखी भीड़भाड़ से दूर अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में अकेले रहती हैं। ‘Quint’ को दिए एक इंटरव्यू में राखी ने कहा था, ‘अकेले रहना मेरी खुद की चॉइस है। जबकि मेरे पास 19 फैमिली मेंबर्स हैं, इसके बावजूद मैं खुद को घर में आइसोलेट रखती हूं। फिल्में देखना, किटी पार्टीज करना मेरे लिए समय बर्बाद करने जैसा है। अपने पोते 'समय' की तरह मुझे भी नेचर और एनिमल्स की कंपनी पसंद है। जब भी मुंबई में मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिक महसूस होता है, मैं पनवेल के फार्म हाउस में चली जाती हूं।’ (ये भी पढ़ें- डैनी डेन्जोंगपा की लव लाइफ: एक्टर के प्यार में पागल थीं महेश भट्ट की EX गर्लफ्रेंड परवीन बॉबी)

वाकई, राखी और गुलजार भले ही अलग हो गए हैं, लेकिन उनकी आपस में बॉन्डिंग कई लोगों को इंस्पायर करती है। तो आपको राखी की लव लाइफ से जुड़ी स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- राखी)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.