सूर्या से विजय तक: ऐसे साउथ इंडियन सेलिब्रिटी कपल्स, जिन्होंने दूसरे धर्म के पार्टनर से रचाई शादी

यहां हम आपको उन पॉपुलर साउथ इंडियन सेलिब्रिटी कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अंतर-धार्मिक विवाह किए और साबित किया कि प्यार सबसे ऊपर है। आइए बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

सूर्या से विजय तक: ऐसे साउथ इंडियन सेलिब्रिटी कपल्स, जिन्होंने दूसरे धर्म के पार्टनर से रचाई शादी

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई टैलेंटेड और पॉपुलर एक्टर-एक्ट्रेसेस, फिल्म निर्माता, राइटर और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग हैं, जो अपनी फिल्मों के माध्यम से देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। जहां साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री अपनी लीक से हटकर लव स्टोरीज के लिए फेमस है, वहीं असल जिंदगी में भी हमने कुछ ऐसे साउथ इंडियन सेलिब्रिटी कपल्स की प्रेम कहानियों को भी देखा है, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Yash

आज हम उन सेलिब्रिटी कपल्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि उनके लिए अपने पार्टनर के प्रति उनका प्यार, जाति-पंथ और धर्म से ऊपर है। समाज से विरोध का सामना करने के बावजूद उन्होंने अपने प्यार की ताकत साबित की है। वे अपने पार्टनर के प्रति सच्चे रहे और अपनी प्रेम कहानियों से लवर्स की एक पीढ़ी को भी प्रेरित किया। तो बिना किसी देरी के आइए उन सेलिब्रिटी कपल के बारे में जानें, जिन्होंने अंतर-धार्मिक शादी की है।

1.  सूर्या और ज्योतिका

Suriya and Jyothika

साल 1999 में साउथ इंडियन फिल्म एक्टर सूर्या अपने जीवन के प्यार ज्योतिका सदाना से फिल्म ‘पूवेलम केट्टुपर’ के प्रीमियर के दौरान मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योतिका की अपने काम के प्रति ईमानदारी और समर्पण ने ही सूर्या को उनकी ओर आकर्षित किया था। फिल्म 'काखा काखा' (2003) के प्रीमियर के दौरान दोनों को प्यार हो गया था। उनकी फिल्म के रिलीज़ होने और बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद खबरें आ रही थीं कि कपल ने सगाई कर ली थी।

Suriya

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्या और ज्योतिका की सगाई एक साधारण फंक्शन की तरह थी और यह भी बताया गया कि सूर्या ने ज्योतिका से इसलिए सगाई कर ली थी, ताकि उनके माता-पिता को उनके रिश्ते और शादी के बारे में समझाने के लिए उन्हें कुछ समय मिल सके। अपने-अपने परिवारों के साथ कई मीटिंग्स के बाद सूर्या और ज्योतिका अपने परिवारों को अपनी शादी के लिए मनाने में सफल रहे। आखिरकार 11 सितंबर 2006 को सूर्या और ज्योतिका चेन्नई के ‘पार्क शेरेटन होटल’ में शादी के बंधन में बंधे थे।

Suriya

कपल की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, क्योंकि सूर्या एक तमिल हिंदू थे और ज्योतिका पंजाबी मुस्लिम थीं। प्यार में पागल कपल सूर्या और ज्योतिका ने 2007 में पैरेंटहुड को गले लगाया था, जब उन्होंने अपने जीवन में एक नन्ही परी का वेलकम किया था, जिसे उन्होंने प्यार से दीया नाम दिया है। साल 2010 में सूर्या और ज्योतिका ने अपने जीवन में दूसरे बच्चे के रुप में नन्हें 'देव' का वेलकम किया था।

Suriya

(ये भी पढ़ें: धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत से पहले साउथ इंडस्ट्री के ये 9 कपल्स भी ले चुके हैं अलग होने का फैसला)

2. असिन थोट्टुमकल और राहुल शर्मा 

Asin

19 जनवरी 2016 को बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल (Asin Thottumkal) ने दो प्राइवेट वेडिंग फंक्शन में माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा से शादी की थी। दोनों फंक्शन दिल्ली के ‘दुसित देवराणा होटल’ में आयोजित किए गए थे और इसमें उनके करीबी परिवार के सदस्य व दोस्त ही शामिल हुए थे। जो नहीं जानते, उन्हें बता दें कि असिन एक कैथोलिक ईसाई हैं, जबकि राहुल एक हिंदू हैं।

Asin and Rahul

गॉर्जियस दुल्हन असिन थोट्टुमकल ने क्रिश्चियन शादी के फंक्शन के लिए वेरा वैंग ड्रेस और हिंदू शादी के लिए सब्यसाची मुखर्जी का एक गोल्डन लहंगा पहना था। हैंडसम दूल्हे राहुल ने क्रिश्चियन वेडिंग फंक्शन के लिए एक फॉर्मल सूट और ग्रैंड हिंदू वेडिंग के लिए एक सफेद शेरवानी को सेलेक्ट किया था, जिसमें एक गोल्डन पगड़ी थी, जो उनकी लेडी लव की ड्रेस के साथ मैचिंग थी।

3. विजय और संगीता

Vijay

साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय भारत के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक हैं और उन्हें विश्व स्तर पर सबसे पॉपुलर कॉलीवुड एक्टर माना जाता है। एक्टर की प्राइवेट लाइफ की बात करें, तो विजय को संगीता सोर्नलिंगम नाम की अपनी एक फैन से प्यार हो गया था और कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 1999 में शादी कर ली थी।

Vijay and Sangeetha

विजय की शादी किसी सपने से कम नहीं थी। खैर, इसमें और भी बहुत कुछ है! इस कपल को कथित तौर पर अपने पैरेंट्स को अपनी शादी के लिए मनाने मे कई पापड़ बेलने पड़े थे, क्योंकि विजय एक क्रिश्चियन हैं, जबकि संगीता एक हिंदू हैं।

Vijay

हालांकि, काफी कोशिशों के बाद विजय और संगीता सोर्नलिंगम ने 25 अगस्त 1999 को शादी कर ली थी। इस कपल ने हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी करने का फैसला किया था, जिसके बाद चेन्नई में इनका एक ग्लैमरस रिसेप्शन हुआ था। विजय और संगीता के चर्चित अफेयर को आज भी इंडियन सिनेमा में सबसे यादगार शादियों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह एक स्टार और एक फैन की शादी थी। इस प्यारे कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जेसन संजय और दिव्या साशा है।

Vijay

(ये भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार ममूटी ठाठ-बाट में अंबानी से नहीं हैं कम, 369 गाड़ियों का है खास कलेक्शन)

4. अजित और शालिनी

Ajith

अपनी लाजवाब एक्टिंग के लिए देश भर में पॉपुलर साउथ इंडियन एक्टर अजित किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टर के कुछ फैंस उनके डैशिंग लुक्स के दीवाने हैं। बता दें कि जिस तरह से उन्होंने अपने पूरे करियर में खुद को बनाए रखा है, उसके कारण उनके फैंस उन्हें 'द जॉर्ज क्लूनी ऑफ इंडिया' भी कहते हैं। अपने लाजवाब करियर के अलावा अजित को उनकी वाइफ एक्ट्रेस शालिनी के साथ परफेक्ट मैरिड लाइफ के लिए भी काफी पसंद किया जाता है।

Ajith and Shalini

कपल ने एक इंटर-रिलिजन शादी की थी, क्योंकि अजित एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से हैं और शालिनी एक प्रोटेस्टेंट क्रिश्चियन फैमिली से हैं।

Ajith

अपनी फैमिलीज़ से अंतर-धार्मिक शादी के लिए परमिशन मिलने के बाद 24 अप्रैल 2000 को अजित और शालिनी ने शादी कर ली थी। कपल ने 3 जनवरी 2008 को अपने पहले बच्चे के रुप में बेटी का वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने प्यार से अनुष्का रखा और कई सालों बाद उनके परिवार में एक लड़के ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने 'आद्विक' रखा है।

5. प्रियामणि और मुस्तफ़ा राज

Priyamani

पॉपुलर साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) बैंगलोर में एक 'आईपीएल' (इंडियन प्रीमियर लीग) मैच के दौरान पहली बार अपने पति मुस्तफा राज (Mustafa Raj) से मिली थीं। जब वह अपनी टीम के मैच में भाग लेने के लिए वहां गई थीं, तब मुस्तफा टूर्नामेंट के इवेंट मैनेजर थे। जल्द ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए और लगातार कई मुलाकातों के बाद कपल ने डेटिंग शुरू कर दी थी। पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 अगस्त 2017 को प्रियामणि और मुस्तफा ने बेंगलुरु में शादी की थी। अपनी शादी में एक्ट्रेस ने एक प्यारी हरे रंग की साड़ी पहनी थी और वो एक परफेक्ट साउथ इंडियन दुल्हन की तरह लग रही थीं।

priyamani

दूल्हे मुस्तफा राज की बात करें, तो उन्होंने सिंपल कुर्ता पहना था और वो काफी हैंडसम लग रहे थे। जबकि प्रियामणि एक हिंदू हैं और मुस्तफा एक मुस्लिम हैं, यह एक दूसरे के धर्म के लिए उनका सम्मान है, जो उनके रिश्ते का आधार है। यह कपल अपने फैंस को अपने प्यार से चौकानें का कोई मौका नहीं छोड़ता है।

priyamani

इन सभी कपल्स ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जोड़ी ऊपरवाला ही बनाता है। तो अगर यह ऊपरवाले की मर्जी है, तो फिर ऐसे मिलन के बीच धर्म कैसे आ सकता है? वैसे आपको इनकी लव-स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.