कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल ने इस फेमस एक्टर से की है शादी, जानें इनके बारे में

फेमस टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में 'कोकिलाबेन' का किरदार निभाने वाली रूपल पटेल (Rupal Patel) को आज भला कौन नहीं जानता? आइए आज हम आपको रूपल पटेल की पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल ने इस फेमस एक्टर से की है शादी, जानें इनके बारे में

फेमस टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में 'कोकिलाबेन' का किरदार निभाने वाली रूपल पटेल (Rupal Patel) को आज भला कौन नहीं जानता? छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाली रूपल पटेल के डॉयलॉग पर सोशल मीडिया में मीम्स वायरल होते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के एक सीन पर बना मीम ('कुकर से चने निकाल दिए और खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया') खूब वायरल हो रहा है। तो आइए आज हम आपको रूपल पटेल की पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं।

लाइमलाइट से रहती हैं बहुत दूर

सीरियल में डार्क मेकअप और अपने माथे पर बिंदी लगाने वाली रुपल पटेल ने 7 साल तक (2010-17) 'साथ निभाना साथिया' टीवी शो में काम किया है। इसके बाद से ये शो बंद हो गया है। रूपल लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है। 

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

रूपल ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली से ट्रेनिंग ली है। रूपल अपना खुद का एक ग्रुप पैनोरमा आर्ट थिएटर भी चलाती हैं। 1985 में रूपल पटेल ने 'महक' फिल्म से डेब्यू किया था। रूपल ने फेमस फिल्ममेकर श्याम बेनेगल के साथ कुछ फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, उनकी टीवी जर्नी 2001 में 'शगुन' सीरियल से शुरू हुई। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक, जिनसे बर्बादी के कगार पर पहुंच गए थे अभिनेता) 

रूपल हैं धार्मि​क

एक इंटरव्यू के दौरान रूपल ने बताया था कि, 'उन्हें परिवार के साथ बिताया गया वक्त 'अपना वक्त' लगता है। परिवार हमारी खुशी का आधार होते हैं। जब मैं पूजा करती हूं, तो वो समय भी मुझे बेहद सुकून का एहसास देता है। अक्सर लोग कहते हैं कि टीवी की लाइफ बहुत हेक्टिक होती है। टीवी करते हैं तो फिर आपके लिए अपने लिए भी समय निकालना मुश्किल हो जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आपको टाइम मैनेजमेंट आता है और अगर आप अनुशासित जिंदगी जीते हैं, तो आप अपने सारे कामों को अच्छी तरह से मैनेज कर सकते हैं।''

परिवार के साथ टाइम बिताना लगता है बहुत अच्छा

आगे उन्होंने कहा था कि, ''मैं मल्टीटास्किंग हूं, वक़्त की बहुत पाबन्द हूं इसलिए मैं मैनेज कर लेती हूं। मैं अपने महीने का शेड्यूल ऐसे बनाती हूं कि मैं शूटिंग के साथ फैमिली को भी समय दे पाती हूं। इसके अलावा मैं कुछ समय के अंतराल पर फैमिली के साथ कोई-न-कोई मंदिर या धार्मिक जगह भी चली जाती हूंं। इससे मुझमें सकारात्मकता और नयी ऊर्जा का संचार होता है, जो मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है।''  (ये भी पढ़ें: आमिर खान की प्रेम कहानी: जब एक्टर ने प्यार में लिखा था खून से खत तो मिला था ये जवाब)   

प्रधानमंत्री मोदी से दो बार हो चुकी हैं सम्मानित

रूपल पटेल लाइमलाइट से भले ही दूर रहती हैं लेकिन वह किसी पहचान की मोहताज नही हैं। सामाजिक कार्यों में रूपल बहुत योगदान देती हैं। साल 2017 से रूपल पटेल स्वच्छ भारत परियोजना में काम कर रही हैं। रूपल इस प्रोजेक्ट की एंबेसडर भी रही हैं। इतना ही नहीं, रूपल पटेल को दो बार उनके काम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से सम्मान भी मिला है। 

रूपल ने इस फेमस एक्टर से की है शादी

अगर बात रूपल पटेल की पर्सनल लाइफ की करें तो, उन्होंने फेमस अभिनेता राधाकृष्ण दत्त से शादी की है। राधाकृष्ण को खासतौर पर रामानंद सागर के टीवी शो 'श्रीकृष्णा' से ज्यादा पहचान मिली थी। इस शो में राधाकृष्ण ने 'भगवान विश्वकर्मा' का किरदार निभाया था, जिन्होंने श्री कृष्ण के लिए अलग नगरी का निर्माण किया था। इसके अलावा वह 'देवों के देव महादेव' में भी नजर आए हैं। उन्होंने इस शो में 'भगवान ब्रह्मा' की भूमिका निभाई है। राधाकृष्ण दत्त ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी अभिनय किया है। राधा कृष्ण दत्त ने 'अपहरण' और 'चक्रव्यूह' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। दोनों ही फिल्मों में राधा कृष्ण ने चीफ मिनिस्टर की भूमिका निभाई है। (ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना से पहले इन 7 हिरोइनों से अफेयर में रह चुके हैं अक्षय कुमार, यहां जानें आखिर कौन थीं वो)  

यहां आपको बता दें कि राधा कृष्ण दत्त और रूपल पटेल दोनों ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट रहे हैं। तो ऐसे में हो सकता है कि राधा और रूपल को यहीं एक-दूसरे से प्यार हुआ हो। हालांकि, इनकी लव स्टोरी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। वैसे, रूपल पटेल को एक बेटा है जिसका नाम हर्ष पटेल है।

फिलहाल, रूपल पटेल टीवी शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में 'मीनाक्षी राजवंश' की भूमिका निभा रही हैं। रूपल के इस रोल को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही वह अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.