नीता अंबानी-श्लोका मेहता से राधिका मर्चेंट तक: जानें मुकेश अंबानी की फैमिली ​है कितनी पढ़ी-लिखी

यहां हम आपको अंबानी फैमिली के सभी सदस्यों की शैक्षिक योग्यता के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में शायद अभी तक आपको जानकारी नहीं होगी।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

नीता अंबानी-श्लोका मेहता से राधिका मर्चेंट तक: जानें मुकेश अंबानी की फैमिली ​है कितनी पढ़ी-लिखी

Mukesh Ambani Family Educational Qualifications: बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी की फैमिली (Ambani Family) के सभी मेंबर्स भले ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन अपने जमीन से जुड़े होने के स्वाभाव व नेक काम और यूनिक फैशन सेंस से वह आए दिन सुर्खियों में जरूर रहते हैं। यही वजह है कि अंबानी परिवार के सभी सदस्य की काफी फैन फॉलोइंग भी है, जो इनके बारे में हर छोटी से छोटी चीज के बारे में जानने ​के लिए उत्सुक रहते हैं। ऐसे में यहां हम आपको अंबानी परिवार के सभी सदस्यों की शैक्षिक योग्यता के बारे में बता रहे हैं।

1. धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी की शिक्षा (Dhirubhai Ambani And Kokilaben Education)

Dhirubhai Ambani And Kokilaben Education

दिवंगत बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी अपने परिवार की आर्थिक तंगी की वजह से केवल हाईस्‍कूल तक की ही पढ़ाई पूरी कर सके थे। वहीं, उनकी पत्नी कोकिलाबेन ने भी सिर्फ 10 तक ही पढाई की हुई है। 

2. मुकेश अंबानी की शिक्षा (Mukesh Ambani Education)

mukesh ambani education

दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बात करें, तो उन्होंने 'बॉम्बे विश्वविद्यालय' (अब मुंबई विश्वविद्यालय) से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री पूरी की है। उन्होंने 'स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी' से 'एमबीए' भी किया है।मुकेश अंबानी की 5 सबसे महंगी संपत्तियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

2. नीता अंबानी की शिक्षा (Nita Ambani Education)

nita ambani education

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने मुंबई के 'नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स' से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री पूरी की है। नीता अंबानी के महंगे शौक: 90 करोड़ की कार से लाखों की साड़ी-लिपिस्टिक-जूतों तक, इन सब चीजों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

3. ईशा अंबानी की शिक्षा (Isha Ambani Education)

isha ambani education

ईशा अंबानी ने 'येल यूनिवर्सिटी यूएस' से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन पूरा किया है। बाद में वह 'एमबीए' के लिए कैलिफोर्निया की 'स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी' गई थीं। ईशा अंबानी ने 'मैकिन्से एंड कंपनी' में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में भी काम किया है।

4. आकाश अंबानी की शिक्षा (Akash Ambani Education)

akash ambani education

आकाश अंबानी ने अपनी स्कूली शिक्षा 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' मुंबई से की है। साल 2013 में वह अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका की 'ब्राउन यूनिवर्सिटी' गए थे। वह अब 'रिलायंस जियो' के अध्यक्ष हैं।

5. अनंत अंबानी की शिक्षा (Anant Ambani Education)

anant ambani education

अनंत अंबानी ने अपनी स्कूली शिक्षा 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' से पूरी की है। अनंत अंबानी ने ग्रेजुएशन के लिए अमेरिका के रोड आइलैंड में 'ब्राउन यूनिवर्सिटी' से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

6. श्लोका मेहता की शिक्षा (Shloka Mehta Education)

shloka mehta education

अंबानी फैमिली की बड़ी बहू व आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने अपनी स्कूली शिक्षा 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' से पूरी की है। श्लोका मेहता ने न्यू जर्सी में 'प्रिंसटन विश्वविद्यालय' से Anthropology (मानवशास्त्र) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने 'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस' से लॉ की डिग्री भी हासिल की है।

7. राधिका मर्चेंट की शिक्षा (Radhika Merchant Education)

radhika marchant education

मुकेश अंबानी की होने वाली बहू व अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट ने मुंबई के 'द कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल' में पढ़ाई की है। राधिका ने 'बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल' से अंतरराष्ट्रीय स्तर का डिप्लोमा भी किया है।

8. आनंद पीरामल की शिक्षा (Anand Piramal Education)

anand piramal education

ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के 'कैथेड्रल व जॉन कॉनन स्कूल' में की है। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई के लिए 'पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय' में अध्ययन किया है।

9. अनिल अंबानी की शिक्षा (Anil Ambani Education)

anil ambani education

अनिल अंबानी ने 'मुंबई विश्वविद्यालय' से विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और 'पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय' के 'व्हार्टन स्कूल' से 'एमबीए' की डिग्री हासिल की है।

10. टीना अंबानी की शिक्षा (Tina Ambani Education)

tina ambani education

पूर्व एक्ट्रेस व बिजनेसमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना ने मुंबई के 'जय हिन्द कॉलेज' से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को जॉइन कर लिया था, जहां उन्होंने कई यादगार फिल्में कीं। हालांकि, अब वह अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं।

11. अनमोल अंबानी की शिक्षा (Anmol Ambani Education)

anmol ambani education

अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने 'धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल' से स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद अनमोल ब्रिटेन के 'सेवेन ओक्स स्कूल' में आगे की पढ़ाई के लिए गए। अनमोल ने 'वारविक बिजनेस स्कूल' से एमबीए की डिग्री ली है।

12. अंशुल अंबानी की शिक्षा (Anshul Ambani Education)

anshul ambani education

वहीं, उनके छोटे भाई जय अंशुल अंबानी ने एक अमेरिकी स्कूल से 'इंटरनेशनल बैचलरेट प्रोग्राम' पूरा किया है। इसके अलावा, उन्होंने 'न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी' के 'स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस' से बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री भी हासिल की है।

13. अनमोल अंबानी की पत्नी कृशा शाह की शिक्षा (Khrisha Shah Education)

khrisha shah education

अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी की पत्नी कृशा ने 'कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय' से पॉलिटिकल इकोनॉमी के साथ ग्रेजुएशन किया है। बाद में उन्होंने 'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' में पढ़ाई की।

14. पृथ्वी अंबानी की पढ़ाई (Prithvi Ambani Education)

prithvi ambani education

मुकेश अंबानी के पोते व आकाश अंबानी के बेटे पृथ्वी अंबानी 2 साल के हो चुके हैं। उनका एडमिशन मुंबई के 'सनफ्लावर नर्सरी स्कूल' में करवाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये वही स्कूल है, जहां से आकाश और श्लोका अंबानी ने भी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी।

ambani family

फिलहाल, यहां हमने आपको अंबानी फैमिली के सभी सदस्यों की शिक्षा के बारे में जानकारी दी है। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.